वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha Hindi

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha Hindi PDF download free from the direct link given below in the page.

48 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha Hindi PDF

हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी के अनेक रूपों की पूजा की जाती है। कोई इन्हें धनलक्ष्मी तो कोई इन्हें वैभव लक्ष्मी के रूप में पूजता है। कहते हैं कि अगर कोई व्यक्ति वैभव लक्ष्मी का व्रत पूजन हर शुक्रवार को कता है तो उसकी हर मनोकामना माता शीघ्र पूरी करती हैं। इस व्रत को घर का कोई भी सदस्य कर सकता है। यहां तक की कोई भी पुरुष इस व्रत का पालन कर सकता है। इस व्रत को उत्तम फल देने वाला भी कहा जाता है। इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति की सभी मनोकामना पूर्ण होती है और माता लक्ष्मी सदैव उनकी रक्षा करती हैं।

वैभव लक्ष्‍मी व्रत सात, ग्यारह या इक्कीस, जितने भी शुक्रवारों की मन्नत मांगी हो, उतने शुक्रवार तक यह व्रत पूरी श्रद्धा तथा भावना के साथ करना चाहिए। आखिरी शुक्रवार को इसका शास्त्रीय विधि के अनुसार उद्यापन करना चाहिए। आखिरी शुक्रवार को प्रसाद के लिए खी‍र बनानी चाहिए। जिस प्रकार हर शुक्रवार को हम पूजन करते हैं, वैसे ही करना चाहिए। पूजन के बाद मां के सामने एक श्रीफल फोड़ें फिर कम से कम सात‍ कुंआरी कन्याओं या सौभाग्यशाली स्त्रियों को कुमकुम का तिलक लगाकर मां वैभवलक्ष्मी व्रत कथा की पुस्तक की एक-एक प्रति उपहार में देनी चाहिए और सबको खीर का प्रसाद देना चाहिए।

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha

लाखों की जनसंख्या को अपने में समेटे कुशीनगर एक महानगर था। जैसी कि अन्य महानगरों की जीवनचर्या होती है, वैसा ही कुछ यहां भी था। यानी बुराई अधिक अच्छाई कम… पाप अधिक पुण्य कम। इसी कुशीनगर में हरिवंश नामक एक सद्गृहस्थ अपनी पत्नी दामिनी के साथ सुखी-सम्पन्न जीवन गुजार रहा था। दोनों ही बड़े नेक और संतोषी स्वभाव के थे। धार्मिक कार्यों अनुष्ठानों में उनकी अपार श्रद्धा थी।

दुनियादारी से उनका कोई विशेष लेना-देना नहीं था। अपने में ही मगन गृहस्थी की गाड़ी खींचे चले जा रहे थे दोनों। किसी ने ठीक ही कहा है-‘संकट और अतिथि के आने के लिए कोई समय निर्धारित नहीं होता।’ कुछ ऐसा ही हुआ दामिनी के साथ-जब उसका पति हरिवंश न जाने कैसे बुरे लोगों की संगत में फंस गया और घर-गृहस्थी से उसका मन उचट गया।

देर रात शराब पीकर घर आना और गाली-गलौज तथा मारपीट करना उसका नित्य का नियम सा बन गया था। जुए, सट्टे, रेस तथा वेश्यागमन जैसे बुरे कर्म भी कुसंगति की बदौलत उसके पल्ले पड़ गए। धन कमाने की तीव्र लालसा ने हरिवंश की बुद्धि हर ली और उसको अच्छे-बुरे का भी ज्ञान न रहा। घर में जो भी था, सब उसके दुर्व्यसनों की भेंट चढ़ गया। जो लोग पहलें उसका सम्मान करते थे, अब उसे देखते ही रास्ता बदलने लगे। भुखमरी की हालत में भिखमंगों के समान उनकी स्थिति हो गई।

लेकिन दामिनी बेहद संयमी और आस्थावान तथा संस्कारी स्त्री थी। ईश्वर पर उसे अटल विश्वास था। वह जानती थी कि यह सब कर्मों का फल है। दुख के बाद सुख तो एक दिन आना ही है…इस आस्था को मन में लिए वह ईशभक्ति में लीन रहती और प्रार्थना करती कि उसके दुख शीघ्र दूर हो जाएं। समय का चक्र अपनी रफ्तार से चलता रहा।

अचानक एक दिन दोपहर के समय द्वार पर हुई दस्तक की आवाज सुनकर दामिनी की तंद्रा भंग हुई। अतिथि सत्कार के भयमात्र से उसकी अंतरात्मा कांप उठी क्योंकि घर में अन्न का एक दाना भी नहीं था, जो अतिथि की सेवा में अर्पित किया जा सकता। फिर भी संस्कारों की ऐसी प्रबलता थी कि उसका मन अतिथि सत्कार को उद्धत हो उठा। उसने उठकर द्वार खोला। देखा, सामने एक दिव्य -पुरुष खड़ा था। बड़े-बड़े घुंघराले श्वेत केश… चेहरे को ढंके हुए लहराती दाढ़ी…गैरुए वस्त्रों का आवरण पहने…उसके चेहरे से तेज टपका पड़ रहा था… आंखें मानो अमृत-वर्षा सी कर रही थीं। उस दिव्य-पुरुष को देखकर दामिनी को अपार शांति का अनुभव हुआ और वह उसे देखते ही समझ गई कि आगत वास्तव में कोई पहुंचा हुआ सिद्ध महात्मा है।

उसके मन में अतिथि के प्रति गहन श्रद्धा के भाव उमड़ पड़े और वह उसे सम्मान सहित घर के भीतर ले गई। दामिनी ने जब उसे फटे हुए आसन पर बैठाया तो वह ‘मारे लज्जा के जमीन में गड़-सी गई। उधर वह संत पुरुष दामिनी की ओर एकटक निहारे जा रहा था। घर में जो कुछ भी बचा-खुचा था दामिनी ने अतिथि की सेवा में अर्पित कर दिया, पर उसने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। वह तो बस दामिनी को यूं निहारे जा रहा था, मानो उसे कुछ याद दिलाने की चेष्टा कर रहा हो। जब काफी देर तक दामिनी कुछ न बोली तो उसने कहा- ‘बेटी, मुझे पहचाना नहीं क्या?”

उसका यह प्रश्न सुनकर दामिनी जैसे सोते से जागी और अत्यंत सकुचाते हुए मृदुल स्वर में बोली-‘महाराज, मेरी धृष्टता को क्षमा करें, जो आप जैसे दिव्य पुरुष को मैं पहचानकर भी नहीं पहचान पा रही हूं, पारिवारिक कष्टों ने तो जैसे मेरी सोचने-समझने की शक्ति ही छीन ली है। लेकिन यह निश्चित है कि संकट की इस घड़ी में मुझे आप जैसे साधु पुरुष का ही सहारा है…तभी जैसे दामिनी को कुछ याद हो आया…

वह उस साधु के चरणों में गिरकर बोल उठी-‘अब मैं आपको पहचान गई हूं महाराज! स्नेहरूपी अमृत की वर्षा करने वाले अपने शुभचिंतक को कोई कैसे भूल सकता है भला!’ वास्तव में वह साधु मंदिर की राह के मध्य में बनी अपनी कुटिया के बाहर वटवृक्ष के नीचे बैठ साधना किया करता था और मंदिर आने-जाने वाले सभी श्रद्धालु उसे प्रणाम करके स्वयं को कृतार्थ अनुभव करते थे। दामिनी भी उन्हीं में से एक थी। जब पिछले काफी दिनों से उसने उसे मंदिर की ओर आते-जाते नहीं देखा तो उसकी कुशलक्षेम जानने के लिए पूछताछ करते हुए उसके घर की ओर आ निकला था।

वैभव लक्ष्मी व्रत कथा पूजा विधि

  • इसके बाद मां लक्ष्मीजी को श्रद्धा सहित प्रणाम करना चाहिए।
  • फिर माताजी के ‘धनलक्ष्मी स्वरूप’ की छबि को वंदन करके भाव से मन ही मन प्रार्थना करें- ‘हे मां धनलक्ष्मी! मैंने आपका ‘वैभवलक्ष्मी व्रत’ करने की मन्नत मानी थी, वह व्रत आज पूर्ण किया है।
  • हे मां हमारी (जो मनोकामना हो वह बोले) मनोकामना पूर्ण करें। हमारी हर विपत्ति दूर करो। हमारा सबका कल्याण करो।
  • जिसे संतान न हो, उसे संतान देना।
  • सौभाग्यवती स्त्री का सौभाग्य अखंड रखना। कुंआरी लड़की को मनभावन पति देना।
  • जो आपका यह चमत्कारी वैभवलक्ष्मी व्रत करे, उनकी सब विपत्ति दूर करना। सभी को सुखी करना। हे मां आपकी महिमा अपार है।’ आपकी जय हो! ऐसा बोलकर लक्ष्मीजी के ‘धनलक्ष्मी स्वरूप’ की छबि को प्रणाम करें।

नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके PDF प्रारूप में श्री वैभव लक्ष्मी व्रत कथा डाउनलोड करें।

Also Check

श्री वैभव लक्ष्मी व्रत कथा in Marathi

2nd Page of वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF
वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha
PDF's Related to वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha

Download वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF

1 more PDF files related to वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha

Shri Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF Hindi

Shri Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF Hindi

Size: 0.37 | Pages: 25 | Source(s)/Credits: Multiple Sources | Language: Hindi

Shri Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF Hindi download using the link given below.

Added on 06 May, 2022 by Pradeep

REPORT THISIf the purchase / download link of वैभव लक्ष्मी व्रत कथा | Vaibhav Laxmi Vrat Katha PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Ashtalakshmi Stotram (श्री अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम्) Sanskrit

    अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम् एक प्रसिद्ध स्तोत्र है जो माँ लक्ष्मी को समर्पित है। यह स्तोत्र माँ लक्ष्मी के आठ प्रकार के स्वरूपों को भगवान से प्रार्थना करता है। इन आठ रूपों को अष्टलक्ष्मी के नाम से जाना जाता है और ये रूप धन, समृद्धि, सौभाग्य, धैर्य, शांति, संपत्ति, विद्या और ऐश्वर्य...

  • Haripath Marathi

    “Hari” means God; “path“ means singing, study. The Haripath is a collection of twenty-eight abhyanga (poems) revealed to the thirteenth-century Marathi Saint, Dnyaneshwar. It is recited by Varkaris each day. सुंदर ते ध्यान उभे विटेवरी । कर कटेवरी ठेवून या ॥१॥ तुळशी हार गळा कासे पितांबर । आवडे निरंतर हेचि...

  • LakshmiAartiEnglish

    It is believe of Hindus that who worships Goddess Laxmi with full devotion are blessed with wealth, prosperity and glory. As you know, Maa Laxmi is the Goddess of wealth, prosperity and abundance. This is the reason, why all Hindu people worship of Maa Laxmi on Diwali. Especially, on Diwali,...

  • Laxmi Aarti Lyrics (लक्ष्मी माता की आरती) Hindi

    हर कोई घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि के लिए मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं । धन की देवी को प्रसन्न करने के लिए शुक्रवार के दिन पूजा करने विशेष लाभ की प्राप्ति होती है। मान्यताओं के मुताबिक, शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा और आरती करने...

  • Laxmi Chalisa (लक्ष्मी चालीसा) Hindi

    श्री लक्ष्मी चालीसा इन हिन्दी PDF (Laxmi Chalisa) हिन्दी अनुवाद सहित: प्रत्‍येक वर्ष कार्तिक कृष्‍ण अमावस्‍या के द‍िन लक्ष्‍मी पूजन करने का व‍िधान है। इस द‍िन भगवान श्रीराम रावण का वध करके लंका व‍िजय प्राप्‍त करके अयोध्‍या लौटे थे। इसी द‍िन भगवान व‍िष्‍णु ने दैत्‍यराज बलि की कैद से लक्ष्‍मी...

  • Mahalakshmi Ashtakam – महालक्ष्मी अष्टक Sanskrit

    महालक्ष्मी अष्टकम (लक्ष्मी अष्टकम ) देवी महालक्ष्मी को समर्पित हैं इस अष्टकम का लाभ पाने के लिए आपको महालक्ष्मी अष्टकम का जाप प्रतिदिन करना होगा जिससे आपको धन वैभव विलास आसानी से प्राप्त कर सकते है। देवी लक्ष्मी का अर्थ होता है कि अच्छी किस्मत अर्थात धन वैभव विलास। लक्ष्मी...

  • Shree Mahalakshmi Suprabhatam Sanskrit

    श्री महालक्ष्मी सुप्रभातम देवी श्री महालक्ष्मी को समर्पित सबसे उपयोगी भजनों में से एक है। यदि आप अपने जीवन में स्वास्थ्य, धन और समृद्धि को आकर्षित करना चाहते हैं, तो आपको इस स्तोत्र का प्रतिदिन अपने घर में पाठ करना चाहिए। यदि आप प्रतिदिन इस स्तोत्र का पाठ नहीं कर...

  • Tirupati Balaji Aarti (तिरुपति बालाजी आरती) Hindi

    भगवान तिरुपति बालाजी का चमत्कारिक और रहस्यमयी मंदिर भारत समेत पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यह मंदिर भारतीय वास्तु कला और शिल्प कला का उत्कृष्ट उदाहरण है। तिरुपति बालाजी मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। यह मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में तिरुमला पर्वत पर स्थित है और यह...

  • Varad Laxmi Vrat Katha Marathi

    हिंदू धर्म में मां लक्ष्‍मी के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है। कोई धन लक्ष्‍मी, कोई वैभव लक्ष्‍मी, कोई गजलक्ष्‍मी तो कोई संतान लक्ष्‍मी के रूप में पूजता है। मनोकामना के अनुसार आप मां लक्ष्‍मी के स्‍वरूप की पूजा अर्चना कर सकते हैं। श्रावणी शुक्रवारी जिवतीची पूजा...

  • अक्षय तृतीया व्रत कथा | Akshaya Tritiya Vrat Katha Hindi

    हिंदू पंचांग के अनुसार, वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया के रूप में मनाते हैं। शास्त्रों के अनुसार, इस तिथि को साल की सबसे अबूझ मुहूर्तों में से एक माना जाता है। इसे आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *