Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत Hindi

Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत Hindi PDF download free from the direct link given below in the page.

53 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत Hindi PDF

निर्जला एकादशी 2021 सभी एकादशी में सबसे श्रेष्ठ होती है। निर्जला एकादशी का व्रत करने से 24 एकादशी व्रत के बराबर फल मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करनी चाहिए और निर्जला एकादशी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए। इस कथा का पाठ करने से व्रत का फल जरूर मिलता है।

धार्मिक मान्यता है कि निर्जला एकादशी व्रत रखने से सभी तरह के पापों से मुक्ति मिल जाती है। व्रत करने वाले व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. घर परिवार में सुख समृद्धि की वृद्धि होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार निर्जला एकादशी का व्रत रखने से मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है।

निर्जला एकादशी व्रत कथा PDF हिन्दी में

भीमसेन व्यासजी से कहने लगे कि हे पितामह! भ्राता युधिष्ठिर, माता कुंती, द्रोपदी, अर्जुन, नकुल और सहदेव आदि सब एकादशी का व्रत करने को कहते हैं, परंतु महाराज मैं उनसे कहता हूँ कि भाई मैं भगवान की शक्ति पूजा आदि तो कर सकता हूँ, दान भी दे सकता हूँ परंतु भोजन के बिना नहीं रह सकता।

इस पर व्यासजी कहने लगे कि हे भीमसेन! यदि तुम नरक को बुरा और स्वर्ग को अच्छा समझते हो तो प्रति मास की दोनों एक‍ा‍दशियों को अन्न मत खाया करो। भीम कहने लगे कि हे पितामह! मैं तो पहले ही कह चुका हूँ कि मैं भूख सहन नहीं कर सकता। यदि वर्षभर में कोई एक ही व्रत हो तो वह मैं रख सकता हूँ, क्योंकि मेरे पेट में वृक नाम वाली अग्नि है सो मैं भोजन किए बिना नहीं रह सकता। भोजन करने से वह शांत रहती है, इसलिए पूरा उपवास तो क्या एक समय भी बिना भोजन किए रहना कठिन है।

अत: आप मुझे कोई ऐसा व्रत बताइए जो वर्ष में केवल एक बार ही करना पड़े और मुझे स्वर्ग की प्राप्ति हो जाए। श्री व्यासजी कहने लगे कि हे पुत्र! बड़े-बड़े ऋषियों ने बहुत शास्त्र आदि बनाए हैं जिनसे बिना धन के थोड़े परिश्रम से ही स्वर्ग की प्राप्ति हो सकती है। इसी प्रकार शास्त्रों में दोनों पक्षों की एका‍दशी का व्रत मुक्ति के लिए रखा जाता है।

व्यासजी के वचन सुनकर भीमसेन नरक में जाने के नाम से भयभीत हो गए और काँपकर कहने लगे कि अब क्या करूँ? मास में दो व्रत तो मैं कर नहीं सकता, हाँ वर्ष में एक व्रत करने का प्रयत्न अवश्य कर सकता हूँ। अत: वर्ष में एक दिन व्रत करने से यदि मेरी मुक्ति हो जाए तो ऐसा कोई व्रत बताइए।

यह सुनकर व्यासजी कहने लगे कि वृषभ और मिथुन की संक्रां‍‍ति के बीच ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की जो एकादशी आती है, उसका नाम निर्जला है। तुम उस एकादशी का व्रत करो। इस एकादशी के व्रत में स्नान और आचमन के सिवा जल वर्जित है। आचमन में छ: मासे से अधिक जल नहीं होना चाहिए अन्यथा वह मद्यपान के सदृश हो जाता है। इस दिन भोजन नहीं करना चाहिए, क्योंकि भोजन करने से व्रत नष्ट हो जाता है।

यदि एकादशी को सूर्योदय से लेकर द्वादशी के सूर्योदय तक जल ग्रहण न करे तो उसे सारी एकादशियों के व्रत का फल प्राप्त होता है। द्वादशी को सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि करके ब्राह्मणों का दान आदि देना चाहिए। इसके पश्चात भूखे और सत्पात्र ब्राह्मण को भोजन कराकर फिर आप भोजन कर लेना चाहिए। इसका फल पूरे एक वर्ष की संपूर्ण एकादशियों के बराबर होता है।व्यासजी कहने लगे कि हे भीमसेन! यह मुझको स्वयं भगवान ने बताया है। इस एकादशी का पुण्य समस्त तीर्थों और दानों से अधिक है। केवल एक दिन मनुष्य निर्जल रहने से पापों से मुक्त हो जाता है।

जो मनुष्य निर्जला एकादशी का व्रत करते हैं उनकी मृत्यु के समय यमदूत आकर नहीं घेरते वरन भगवान के पार्षद उसे पुष्पक विमान में बिठाकर स्वर्ग को ले जाते हैं। अत: संसार में सबसे श्रेष्ठ निर्जला एकादशी का व्रत है। इसलिए यत्न के साथ इस व्रत को करना चाहिए। उस दिन ॐ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का उच्चारण करना चाहिए और गौदान करना चाहिए।

इस प्रकार व्यासजी की आज्ञानुसार भीमसेन ने इस व्रत को किया। इसलिए इस एकादशी को भीमसेनी या पांडव एकादशी भी कहते हैं। निर्जला व्रत करने से पूर्व भगवान से प्रार्थना करें कि हे भगवन! आज मैं निर्जला व्रत करता हूँ, दूसरे दिन भोजन करूँगा। मैं इस व्रत को श्रद्धापूर्वक करूँगा, अत: आपकी कृपा से मेरे सब पाप नष्ट हो जाएँ। इस दिन जल से भरा हुआ एक घड़ा वस्त्र से ढँक कर स्वर्ण सहित दान करना चाहिए।

जो मनुष्य इस व्रत को करते हैं उनको करोड़ पल सोने के दान का फल मिलता है और जो इस दिन यज्ञादिक करते हैं उनका फल तो वर्णन ही नहीं किया जा सकता। इस एकादशी के व्रत से मनुष्य विष्णुलोक को प्राप्त होता है। जो मनुष्य इस दिन अन्न खाते हैं, ‍वे चांडाल के समान हैं। वे अंत में नरक में जाते हैं। जिसने निर्जला एकादशी का व्रत किया है वह चाहे ब्रह्म हत्यारा हो, मद्यपान करता हो, चोरी की हो या गुरु के साथ द्वेष किया हो मगर इस व्रत के प्रभाव से स्वर्ग जाता है।

हे कुंतीपुत्र! जो पुरुष या स्त्री श्रद्धापूर्वक इस व्रत को करते हैं उन्हें अग्रलिखित कर्म करने चाहिए। प्रथम भगवान का पूजन, फिर गौदान, ब्राह्मणों को मिष्ठान्न व दक्षिणा देनी चाहिए तथा जल से भरे कलश का दान अवश्य करना चाहिए। निर्जला के दिन अन्न, वस्त्र, उपाहन (जूती) आदि का दान भी करना चाहिए। जो मनुष्य भक्तिपूर्वक इस कथा को पढ़ते या सुनते हैं, उन्हें निश्चय ही स्वर्ग की प्राप्ति होती है।

निर्जला एकादशी व्रत का महत्व

भगवान विष्णु को समर्पित निर्जला एकादशी व्रत नियमपूर्वक रखने से व्यक्ति के न केवल वर्ष भर की सभी एकादशी के व्रत का फल मिलता है बल्कि विष्णु लोक की भी प्राप्ति का द्वार खुल जाता है। व्यक्ति के समस्त पाप कर्म निष्फल हो जाते हैं।

एकादशी पूजा सामग्री

श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति, पुष्प, नारियल, सुपारी, फल, लौंग, धूप, दीप, घी , पंचामृत, अक्षत, तुलसी दल, चंदन और मिष्ठान आदि।

निर्जला एकादशी 2021 का शुभ मुहूर्त:

निर्जला एकादशी तिथि- 21 जून 2021
एकादशी तिथि प्रारंभ- 20 जून, रविवार को शाम 4 बजकर 21 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समापन-21 जून, सोमवार को दोपहर 1 बजकर 31 मिनट तक

पूरी निर्जला व्रत कथा को PDF में डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए लिंक का उपयोग कर सकते हैं।

PDF's Related to Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत

Download Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत PDF

REPORT THISIf the purchase / download link of Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • 2024 Calendar (മലയാളം കലണ്ടർ) Malayalam

    The 2024 Malayalam calendar PDF, with its fascinating blend of astrology and cultural traditions, is a window into the vibrant tapestry of Kerala’s heritage. From the grandeur of Thrissur Pooram to the beauty of Onam, the festivals celebrated throughout the year offer a glimpse into the soul of the Malayali...

  • Bangla Calendar 2023 Bengali

    Bangla Calendar 2023 PDF is also known as the Bangla Calendar or Bong Calendar. Bengali Calendar is based on Solar Calendar. The current Bengali Year is Bengali calendar 1428 BS or Bengali Sambat. In Bangla Calendar the new year starts in the middle of April around 15th of the April....

  • Hindu Calendar 2024 (हिन्दू कैलंडर) Hindi

    हिंदू कैलेंडर 2024 PDF में आपको व्रत, उत्सव या टायोहर (त्योहार), विवाह मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यस्तम, चंद्र स्टिथी, मासिक अवकाता के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। राख, भद्रा स्टिरी थी, पंचक विशर। नोट लेखन के लिए बड़ा आकार कैलेंडर। प्रत्येक महीने में अलग-अलग चित्र के साथ ग्लेज़ पेपर कैलेंडर।...

  • Hindu Calendar 2024 with Tithi in Hindi

    अगर आप नए साल 2024 का हिन्दू कैलंडर को खोज रहे है तो आप सही जगह पर आए है। आप यह से  Hindu Calendar 2024 with Tithi in Hindi PDF में प्राप्त करके आने वाले साल के त्योहारों के बारे सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  इस हिन्दू पंचांग कैलेंडर...

  • Kalnirnay 2024 Calendar (कालनिर्णय मराठी कैलेंडर ) Marathi

    Kalnirnay 2024 Marathi (मराठी कैलेंडर) Calendar is the most popular Hindu Marathi calendar (Kalnirnay 2024) in India which was established by Jayantrao Salgaonkar in the year 1973. This calendar provides information about important religious festivals, auspicious timings, and various other events based on the lunar calendar. कालनिर्णय २०२४ मराठी कैलेंडर...

  • Mahalaxmi Calendar 2024 Marathi

    महालक्ष्मी कैलेंडर (Mahalaxmi Calendar 2024 PDF) is a Hindu calendar that is widely used in Maharashtra, India. It is a Marathi calendar, which means that it is based on the cycles of the moon. This Calendar contains Marathi festivals, government holidays, important days to consider, Hindu Panchang, and other details....

  • Punjab Government Holidays 2021 Punjabi

    Punjab Government Holidays 2021 Below listed are the Punjab Government holidays 2021 list. DATE DAY HOLIDAY 20 January, 2021 Wednesday Guru Gobind Singh Jayanti 26 January, 2021 Tuesday Republic Day 27 February, 2021 Saturday Guru Ravidas Jayanti 11 March, 2021 Thursday Maha Shivaratri 29 March, 2021 Monday Holi 2 April,...

  • ThakurPrasadCalendar2024

    In Thakur Prasad Calendar 2024, you will find Hindu and Muslim dates along with important festivals of every religion/cast. You will find each and every Tithi/Nakshatra/Rashifal/Mahurat/Panchak and every piece of information that a panchang contains. It is a Panchang calendar is made up of many elements including Nakshatra, Karana, Yoga,...

  • एकादशीव्रतलिस्ट2023-2024

    हिन्दू धर्म के अनुसार एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2023-2024 List PDF) का बहुत माना गया है। इस दिन नारायण श्री विष्णु (Shri Vishnu) का पूजन किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिमाह की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी या ग्यारस कहते हैं। एकादशी साल में 24 बार आती हैं एक...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *