निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) PDF Hindi

निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) Hindi PDF Download

Download PDF of निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) in Hindi from the link available below in the article, Hindi निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

11 Like this PDF
REPORT THIS PDF ⚐

निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi 2023) Hindi

निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi 2023) हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

निर्जला एकादशी एक हिंदू पवित्र दिन है जो ज्येष्ठ हिंदू महीने के पखवाड़े के 11 वें चंद्र दिवस पर पड़ता है। इस एकादशी का नाम इस दिन मनाए जाने वाले जल रहित उपवास के कारण पड़ा है। इसे सबसे अधिक तपस्या माना जाता है और इसलिए सभी 24 एकादशियों में सबसे पवित्र माना जाता है।

निर्जला एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण माना गया है।  निर्जला एकादशी का व्रत सभी एकादशी व्रतों में श्रेष्ठ बताया गया है. ये व्रत सभी प्रकार की मनोकामनाओं को पूर्ण करने वाला माना गया है।  इस व्रत को विधि पूर्वक करने से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त होती है।  दांपत्य जीवन में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।  इसके साथ ही जॉब, करियर और बिजनेस में आने वाली बाधाएं भी दूर होती है।  इस व्रत को रखने से ग्रहों का दोष भी दूर होता है।

निर्जला एकादशी का व्रत इस बार 31 मई मंगलवार को पड़ रही है। शास्‍त्रों में इस व्रत को परम पुण्‍यदायी माना गया है और ऐसी मान्‍यता है कि इस दिन व्रत करने का फल साल की बाकी 23 एकादशियों का व्रत करने के बराबर होता है।

निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha Hindi)

निर्जला एकादशी व्रत का पौराणिक महत्त्व और व्याख्यान भी कम रोचक नहीं है। जब सर्वज्ञ वेदव्यास ने पांडवों को चारों पुरुषार्थ: धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष देने वाले एकादशी व्रत का संकल्प कराया था। युधिष्ठिर ने कहा: जनार्दन! ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष में जो एकादशी पड़ती हो, कृपया उसका वर्णन कीजिये।

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा हे राजन्! इसका वर्णन परम धर्मात्मा सत्यवती नन्दन व्यासजी करेंगे, क्योंकि ये सम्पूर्ण शास्त्रों के तत्त्वज्ञ और वेद वेदांगों के पारंगत विद्वान हैं। तब वेदव्यासजी कहने लगे: कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष दोनों पक्षों की एकादशी में अन्न खाना वर्जित है। द्वादशी के दिन स्नान करके पवित्र हो और फूलों से भगवान केशव की पूजा करे। फिर नित्य कर्म समाप्त होने के पश्चात् पहले ब्राह्मणों को भोजन देकर अन्त में स्वयं भोजन करे।

यह सुनकर भीमसेन बोले: परम बुद्धिमान पितामह! मेरी उत्तम बात सुनिये। राजा युधिष्ठिर, माता कुन्ती, द्रौपदी, अर्जुन, नकुल और सहदेव, ये एकादशी को कभी भोजन नहीं करते तथा मुझसे भी हमेशा यही कहते हैं कि भीमसेन एकादशी को तुम भी न खाया करो परन्तु मैं उन लोगों से यही कहता हूँ कि मुझसे भूख नहीं सही जायेगी।

भीमसेन की बात सुनकर व्यासजी ने कहा: यदि तुम नरक को दूषित समझते हो और तुम्हें स्वर्गलोक की प्राप्ति अभीष्ट है और तो दोनों पक्षों की एकादशियों के दिन भोजन नहीं करना। भीमसेन बोले महाबुद्धिमान पितामह! मैं आपके सामने सच कहता हूँ। मुझसे एक बार भोजन करके भी व्रत नहीं किया जा सकता, तो फिर उपवास करके मैं कैसे रह सकता हूँ। मेरे उदर में वृक नामक अग्नि सदा प्रज्वलित रहती है, अत: जब मैं बहुत अधिक खाता हूँ, तभी यह शांत होती है।…

इसलिए महामुनि! मैं पूरे वर्षभर में केवल एक ही उपवास कर सकता हूँ। जिससे स्वर्ग की प्राप्ति सुलभ हो तथा जिसके करने से मैं कल्याण का भागी हो सकूँ, ऐसा कोई एक व्रत निश्चय करके बताइये। मैं उसका यथोचित रूप से पालन करुँगा। व्यासजी ने कहा: भीम! ज्येष्ठ मास में सूर्य वृष राशि पर हो या मिथुन राशि पर, शुक्लपक्ष में जो एकादशी हो, उसका यत्नपूर्वक निर्जल व्रत करो। केवल कुल्ला या आचमन करने के लिए मुख में जल डाल सकते हो, उसको छोड़कर किसी प्रकार का जल विद्वान पुरुष मुख में न डाले, अन्यथा व्रत भंग हो जाता है।

एकादशी को सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन के सूर्योदय तक मनुष्य जल का त्याग करे तो यह व्रत पूर्ण होता है। तदनन्तर द्वादशी को प्रभातकाल में स्नान करके ब्राह्मणों को विधिपूर्वक जल और सुवर्ण का दान करें। इस प्रकार सब कार्य पूरा करके जितेन्द्रिय पुरुष ब्राह्मणों के साथ भोजन करे। वर्षभर में जितनी एकादशियाँ होती हैं, उन सबका फल निर्जला एकादशी के सेवन से मनुष्य प्राप्त कर लेता है, इसमें तनिक भी सन्देह नहीं है। शंख, चक्र और गदा धारण करनेवाले भगवान केशव ने मुझसे कहा था कि यदि मानव सबको छोड़कर एकमात्र मेरी शरण में आ जाय और एकादशी को निराहार रहे तो वह सब पापों से छूट जाता है।

एकादशी व्रत करने वाले पुरुष के पास विशालकाय, विकराल आकृति और काले रंगवाले दण्ड पाशधारी भयंकर यमदूत नहीं जाते। अंतकाल में पीताम्बरधारी, सौम्य स्वभाव वाले, हाथ में सुदर्शन धारण करने वाले और मन के समान वेगशाली विष्णुदूत आख़िर इस वैष्णव पुरुष को भगवान विष्णु के धाम में ले जाते हैं।

अत: निर्जला एकादशी को पूर्ण यत्न करके उपवास और श्रीहरि का पूजन करो। स्त्री हो या पुरुष, यदि उसने मेरु पर्वत के बराबर भी महान पाप किया हो तो वह सब इस एकादशी व्रत के प्रभाव से भस्म हो जाता है। जो मनुष्य उस दिन जल के नियम का पालन करता है, वह पुण्य का भागी होता है। उसे एक-एक प्रहर में कोटि-कोटि स्वर्णमुद्रा दान करने का फल प्राप्त होता सुना गया है।

मनुष्य निर्जला एकादशी के दिन स्नान, दान, जप, होम आदि जो कुछ भी करता है, वह सब अक्षय होता है, यह भगवान श्रीकृष्ण का कथन है। निर्जला एकादशी को विधिपूर्वक उत्तम रीति से उपवास करके मानव वैष्णवपद को प्राप्त कर लेता है। जो मनुष्य एकादशी के दिन अन्न खाता है, वह पाप का भोजन करता है। इस लोक में वह चाण्डाल के समान है और मरने पर दुर्गति को प्राप्त होता है।

जो ज्येष्ठ के शुक्लपक्ष में एकादशी को उपवास करके दान करेंगे, वे परम पद को प्राप्त होंगे। जिन्होंने एकादशी को उपवास किया है, वे ब्रह्महत्यारे, शराबी, चोर तथा गुरुद्रोही होने पर भी सब पातकों से मुक्त हो जाते हैं। कुन्तीनन्दन! निर्जला एकादशी के दिन श्रद्धालु स्त्री पुरुषों के लिए जो विशेष दान और कर्त्तव्य विहित हैं, उन्हें सुनो: उस दिन जल में शयन करने वाले भगवान विष्णु का पूजन और जलमयी धेनु का दान करना चाहिए अथवा प्रत्यक्ष धेनु या घृतमयी धेनु का दान उचित है।

पर्याप्त दक्षिणा और भाँति-भाँति के मिष्ठानों द्वारा यत्नपूर्वक ब्राह्मणों को सन्तुष्ट करना चाहिए। ऐसा करने से ब्राह्मण अवश्य संतुष्ट होते हैं और उनके संतुष्ट होने पर श्रीहरि मोक्ष प्रदान करते हैं। जिन्होंने शम, दम, और दान में प्रवृत हो श्रीहरि की पूजा और रात्रि में जागरण करते हुए इस निर्जला एकादशी का व्रत किया है, उन्होंने अपने साथ ही बीती हुई सौ पीढ़ियों को और आने वाली सौ पीढ़ियों को भगवान वासुदेव के परम धाम में पहुँचा दिया है।

निर्जला एकादशी के दिन अन्न, वस्त्र, गौ, जल, शैय्या, सुन्दर आसन, कमण्डलु तथा छाता दान करने चाहिए। जो श्रेष्ठ तथा सुपात्र ब्राह्मण को जूता दान करता है, वह सोने के विमान पर बैठकर स्वर्गलोक में प्रतिष्ठित होता है। जो इस एकादशी की महिमा को भक्तिपूर्वक सुनता अथवा उसका वर्णन करता है, वह स्वर्गलोक में जाता है। चतुर्दशीयुक्त अमावस्या को सूर्यग्रहण के समय श्राद्ध करके मनुष्य जिस फल को प्राप्त करता है, वही फल इसके श्रवण से भी प्राप्त होता है।

पहले दन्तधावन करके यह नियम लेना चाहिए कि मैं भगवान केशव की प्रसन्नता के लिए एकादशी को निराहार रहकर आचमन के सिवा दूसरे जल का भी त्याग करुँगा। द्वादशी को देवेश्वर भगवान विष्णु का पूजन करना चाहिए। गन्ध, धूप, पुष्प और सुन्दर वस्त्र से विधिपूर्वक पूजन करके जल के घड़े के दान का संकल्प करते हुए निम्नांकित मंत्र का उच्चारण करें।

संसारसागर से तारने वाले हे देव ह्रषीकेश! इस जल के घड़े का दान करने से आप मुझे परम गति की प्राप्ति कराइये। भीमसेन! ज्येष्ठ मास में शुक्लपक्ष की जो शुभ एकादशी होती है, उसका निर्जल व्रत करना चाहिए। उस दिन श्रेष्ठ ब्राह्मणों को शक्कर के साथ जल के घड़े दान करने चाहिए। ऐसा करने से मनुष्य भगवान विष्णु के समीप पहुँचकर आनन्द का अनुभव करता है।

तत्पश्चात् द्वादशी को ब्राह्मण भोजन कराने के बाद स्वयं भोजन करे। जो इस प्रकार पूर्ण रूप से पापनाशिनी एकादशी का व्रत करता है, वह सब पापों से मुक्त हो आनंदमय पद को प्राप्त होता है। यह सुनकर भीमसेन ने भी इस शुभ एकादशी का व्रत आरम्भ कर दिया। तबसे यह लोक में पाण्डव द्वादशी के नाम से विख्यात हुई।

निर्जला एकादशी व्रत पूजा विधि

  • इस दिन निर्जला व्रत रखें, पीले वस्त्र धारण करें और भगवान विष्णु की पूजा कर व्रत का संकल्प लें।
  • भगवान को भी पीली वस्तुएं अर्पित करें और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें।
  • अन्न और फलों का भी त्याग रखें। गरीब और जरूरतमंदों को दान करें।
  • अगले दिन द्वादशी में भी स्नान कर श्री हरि अन्न-जल ग्रहण व्रत को परायण करें।
  • ऐसा करने से पापों का नाश होता है।

निर्जला एकादशी 2023 का शुभ मुहूर्त:

निर्जला एकादशी तिथि – 31 मई 2023
एकादशी तिथि प्रारंभ – 30 मई 2023 को दोपहर 01 बजकर 07 मिनट
एकादशी तिथि समापन – 31 मई को दोपहर 01 बजकर 45 मिनट

एकादशी पूजा सामग्री लिस्ट:

श्री विष्णु जी का चित्र अथवा मूर्ति, पुष्प, नारियल, सुपारी, फल, लौंग, धूप, दीप, घी , पंचामृत, अक्षत, तुलसी दल, चंदन और मिष्ठान आदि।

आओ नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके निर्जला एकादशी व्रत कथा और पूजा विधि PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

2nd Page of निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) PDF
निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha)
PDF's Related to निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha)

Download link of PDF of निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha)

REPORT THISIf the purchase / download link of निर्जला एकादशी व्रत कथा (Nirjala Ekadashi Vrat Katha) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Hindu Panchang Calendar 2023 Hindi PDF

    हिन्दू कैलेंडर 2023 आगामी तीज-त्योहारों और हर साल आने वाले व्रतों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इन सभी में हिंदू धर्म के अलावा मुस्लिम, ईसाई, सिख और कई अन्य समुदायों के त्योहार शामिल हैं। हिंदू कैलेंडर 2023 (हिंदू पंचांग कैलेंडर 2023) बहुत प्रसिद्ध पंचांग है जिसका उपयोग भारत...

  • Kishor Jantri Panchang 2023 Hindi PDF

    Kishor Jantri Panchang 2023 PDF इस पंचांग में आपको व्रत, उत्सव (त्योहारों), विवाह मुहूर्त, सूर्योदय, सूर्यास्तम, तेजी मांडी विचार, चंद्र स्तिथि, मासिक कुंडली, मासिक अवकाश, भद्रा स्तिथि, पंचक विचार, मूल विचार, गृह विचार सब कुछ पढ़ने को मिलेगा। किशोर जंत्री पंचांग में हिंदू धर्म के अलावा मुस्लिम, ईसाई, सिख और...

  • Nirjala Ekadashi Vrat Katha Book | निर्जला एकादशी व्रत Hindi PDF

    निर्जला एकादशी 2021 सभी एकादशी में सबसे श्रेष्ठ होती है। निर्जला एकादशी का व्रत करने से 24 एकादशी व्रत के बराबर फल मिलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन विधि- विधान से भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करनी चाहिए और निर्जला एकादशी व्रत कथा का पाठ करना चाहिए। इस...

  • ThakurPrasadCalendar2023(ठाकुरप्रसादकैलेंडर2023) PDF

    Thakur Prasad Calendar 2023 (ठाकुर प्रसाद कैलेंडर 2023) is a Panchang calendar is made up of many elements including Nakshatra, Karana, Yoga, Festival, Vaar, Paksha, Yoga, etc. Thakur Prasad Panchang Calendar 2023 PDF can be downloaded from the link given at the bottom of this page. Thakur Prasad Panchang 2023...

  • अजा एकादशी व्रत कथा | Aja Ekadashi Vrat Katha & Pooja Vidhi Hindi PDF

    भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा एकादशी कहा जाता है। इस वर्ष अजा एकादशी व्रत 03 सितंबर दिन शुक्रवार को है। इस दिन व्रत करने और भगवान विष्णु की पूजा करने से व्यक्ति एक अश्वमेघ यज्ञ कराने से अधिक पुण्य की प्राप्ति होती है। पापों का नाश...

  • अपरा एकादशी | Apara Ekadashi Vrat Katha Hindi PDF

    अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) का हिन्‍दू धर्म में बड़ा महत्‍व है। हिन्‍दू पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार अपरा एकादशी के व्रत का पुण्‍य अपार होता है और व्रती के सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं। पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से मुनष्‍य भवसागर तर जाता है...

  • उत्पन्ना एकादशी व्रत कथा | Utpanna Ekadashi Vrat Katha Hindi PDF

    पुराणों में सभी व्रतों में एकादशी व्रत का बड़ा महत्व बताया गया है। पूरे साल में 24 एकादशी आती है इनमें देवशयनी, देवप्रबोधनी और मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि का बड़ा महत्व है। इस एकादशी को उत्पन्ना एकादशी के नाम से जाना जाता है। एकादशी के दिन...

  • एकादशी व्रत कथाएं बुक | Ekadashi Vrat Kathayen Book Hindi PDF

    एकादशी (“ग्यारहवीं”), जिसे आकादशी भी कहा जाता है, दो चंद्र चरणों में से प्रत्येक का ग्यारहवां चंद्र दिवस (तिथि) है जो एक वैदिक कैलेंडर माह में होता है । शुक्ल पक्ष (चमकते चंद्रमा की अवधि भी जाना जाता है) वैक्सिंग चरण के रूप में) और कृष्ण पक्ष (लुप्त होते चंद्रमा...

  • एकादशी व्रत लिस्ट 2023 Hindi PDF

    हिन्दू धर्म के अनुसार एकादशी व्रत (Ekadashi Vrat 2023 List PDF) का बहुत माना गया है। इस दिन नारायण श्री विष्णु (Shri Vishnu) का पूजन किया जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार प्रतिमाह की ग्यारहवीं तिथि को एकादशी या ग्यारस कहते हैं। एकादशी साल में 24 बार आती हैं एक...

  • कामदा एकादशी व्रत कथा | Kamada Ekadashi Vrat Katha Hindi PDF

    कामदा एकादशी एक हिंदू पवित्र दिन है, जो चैत्र के हिंदू महीने में वैक्सिंग चंद्रमा के पखवाड़े के 11 वें चंद्र दिवस (चैत्र शुक्ल एकादशी) को पड़ता है। यह हिंदू नव वर्ष के बाद पहली एकादशी है और जैसा कि इसके नाम कामदा से पता चलता है, माना जाता है...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *