Download Guruwar (Thursday) Vrat Katha and Arti PDF for free from arti-katha.blogspot.com using the direct download link given below.
Guruwar (Thursday) Vrat Katha and Arti in Hindi
On Thursday, Lord Vishnu and Lord Guru Jupiter are worshiped. Many people observe fast on this day. It is believed that all wishes are fulfilled by observing this fast. Especially this fast has been said to be very fruitful for virgin girls, it ends the obstruction in marriage. This fast is considered auspicious for those deprived of child happiness.
इस व्रत को करने से समस्त इच्छएं पूर्ण होती है और वृहस्पति महाराज प्रसन्न होते है । धन, विघा, पुत्र तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । परिवार में सुख तथा शांति रहती है । इसलिये यह व्रत सर्वश्रेष्ठ और अतिफलदायक है। इस व्रत में केले का पूजन ही करें । कथा और पूजन के समय मन, कर्म और वचन से शुद्घ होकर मनोकामना पूर्ति के लिये वृहस्पतिदेव से प्रार्थना करनी चाहिये । दिन में एक समय ही भोजन करें । भोजन चने की दाल आदि का करें, नमक न खाएं, पीले वस्त्र पहनें, पीले फलों का प्रयोग करें, पीले चंदन से पूजन करें । पूजन के बाद भगवान वृहस्पति की कथा सुननी चाहिये ।
Download the Guruwar (Thursday) Vrat Katha and Arti in PDF format using the link given below or read online.