दुर्गा चालीसा आरती सहित

दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF download free from the direct link given below in the page.

13 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF

शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि या किसी भी अन्य शुभ अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना उत्तम माना गया है। वहीं व्रत करने वाले भक्त रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं। नवरात्रों में मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की पूजा कर भक्त माता को प्रसन्न करते हैं। कहते हैं मां दुर्गा भक्तों के दुख को दूर कर देती हैं। ऐसे में नवरात्री में भक्त दिनभर व्रत रखते हैं और शाम को उनकी आरती उतार उन्‍हें भोग लगाते हैं। नवरात्री में आरती के साथ-साथ दुर्गा चालीसा का भी पाठ करते हैं।

मां दुर्गा की पूजा चालीसा के बिना अधूरी मानी जाती है। नवरात्री में दुर्गा चालीसा का पाठ करने से शत्रुओं से मुक्ति, इच्छा पूर्ति सहित अनेक मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। मां दुर्गा उत्पत्ति ही धर्म की रक्षा और संसार से अंधकार मिटाने के लिए हुई। शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि या किसी भी अन्य शुभ अवसर पर मां दुर्गा की स्तुति के लिए दुर्गा चालीसा का पाठ करना उत्तम माना गया है। वहीं व्रत करने वाले भक्त रोजाना दुर्गा चालीसा का पाठ करते हैं।

Durga Chalisa Lyrics in Hindi (दुर्गा चालीसा आरती सहित)

नमो नमो दुर्गे सुख करनी। नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी॥
निरंकार है ज्योति तुम्हारी। तिहूं लोक फैली उजियारी॥

शशि ललाट मुख महाविशाला। नेत्र लाल भृकुटि विकराला॥
रूप मातु को अधिक सुहावे। दरश करत जन अति सुख पावे॥

तुम संसार शक्ति लै कीना। पालन हेतु अन्न धन दीना॥
अन्नपूर्णा हुई जग पाला। तुम ही आदि सुन्दरी बाला॥

प्रलयकाल सब नाशन हारी। तुम गौरी शिवशंकर प्यारी॥
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें। ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें॥

रूप सरस्वती को तुम धारा। दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा॥
धरयो रूप नरसिंह को अम्बा। परगट भई फाड़कर खम्बा॥

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो। हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो॥

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं। श्री नारायण अंग समाहीं॥
क्षीरसिन्धु में करत विलासा। दयासिन्धु दीजै मन आसा॥

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी। महिमा अमित न जात बखानी॥
मातंगी अरु धूमावति माता। भुवनेश्वरी बगला सुख दाता॥

श्री भैरव तारा जग तारिणी। छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी॥
केहरि वाहन सोह भवानी। लांगुर वीर चलत अगवानी॥

कर में खप्पर खड्ग विराजै। जाको देख काल डर भाजै॥
सोहै अस्त्र और त्रिशूला। जाते उठत शत्रु हिय शूला॥

नगरकोट में तुम्हीं विराजत। तिहुंलोक में डंका बाजत॥
शुंभ निशुंभ दानव तुम मारे। रक्तबीज शंखन संहारे॥

महिषासुर नृप अति अभिमानी। जेहि अघ भार मही अकुलानी॥
रूप कराल कालिका धारा। सेन सहित तुम तिहि संहारा॥

परी गाढ़ संतन पर जब जब। भई सहाय मातु तुम तब तब॥
अमरपुरी अरु बासव लोका। तब महिमा सब रहें अशोका॥

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी। तुम्हें सदा पूजें नर-नारी॥
प्रेम भक्ति से जो यश गावें। दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें॥

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई। जन्म-मरण ताकौ छुटि जाई॥
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी। योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी॥

शंकर आचारज तप कीनो। काम अरु क्रोध जीति सब लीनो॥
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को। काहु काल नहिं सुमिरो तुमको॥

शक्ति रूप का मरम न पायो। शक्ति गई तब मन पछितायो॥
शरणागत हुई कीर्ति बखानी। जय जय जय जगदम्ब भवानी॥

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा। दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा॥
मोको मातु कष्ट अति घेरो। तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो॥

आशा तृष्णा निपट सतावें। रिपू मुरख मौही डरपावे॥
शत्रु नाश कीजै महारानी। सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी॥

करो कृपा हे मातु दयाला। ऋद्धि-सिद्धि दै करहु निहाला।
जब लगि जिऊं दया फल पाऊं । तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊं ॥

दुर्गा चालीसा जो कोई गावै। सब सुख भोग परमपद पावै॥
देवीदास शरण निज जानी। करहु कृपा जगदम्ब भवानी॥

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा सम्पूर्ण ॥

दुर्गा चालीसा आरती PDF | Durga Aarti

जय अम्बे गौरी मैया जय मंगल मूर्ति ।
तुमको निशिदिन ध्यावत हरि ब्रह्मा शिव री ॥टेक॥मांग सिंदूर बिराजत टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना चंद्रबदन नीको ॥जय॥

कनक समान कलेवर रक्ताम्बर राजै।
रक्तपुष्प गल माला कंठन पर साजै ॥जय॥

केहरि वाहन राजत खड्ग खप्परधारी ।
सुर-नर मुनिजन सेवत तिनके दुःखहारी ॥जय॥

कानन कुण्डल शोभित नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर राजत समज्योति ॥जय॥

शुम्भ निशुम्भ बिडारे महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना निशिदिन मदमाती ॥जय॥

चौंसठ योगिनि मंगल गावैं नृत्य करत भैरू।
बाजत ताल मृदंगा अरू बाजत डमरू ॥जय॥

भुजा चार अति शोभित खड्ग खप्परधारी।
मनवांछित फल पावत सेवत नर नारी ॥जय॥

कंचन थाल विराजत अगर कपूर बाती ।
श्री मालकेतु में राजत कोटि रतन ज्योति ॥जय॥

श्री अम्बेजी की आरती जो कोई नर गावै ।
कहत शिवानंद स्वामी सुख-सम्पत्ति पावै ॥जय॥

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

PDF's Related to दुर्गा चालीसा आरती सहित

Download दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF

1 more PDF files related to दुर्गा चालीसा आरती सहित

दुर्गा चालीसा आरती PDF

दुर्गा चालीसा आरती PDF

Size: 0.16 | Pages: 6 | Source(s)/Credits: official website | Language: Hindi

Download दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF in Hindi using the direct download link from official website.

Added on 23 Mar, 2023 by Pradeep

REPORT THISIf the purchase / download link of दुर्गा चालीसा आरती सहित PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Durga Chalisa Lyrics

    Goddess Durga was formed to fight Mahishasura, an evil demon. Brahma, Vishnu, and Shiva combined their powers to make a formidable female form with ten arms. All the gods combined gave Durga a bodily form when she arose as a spirit from the holy Ganga’s waters. Lord Shiva sculpted her...

  • Lalita Chalisa In (ललिता चालीसा) Hindi

    ललिता चालीसा के छंदों में देवी के विभिन्न गुणों और गुणों का वर्णन किया गया है, जिसमें उनकी सुंदरता, करुणा, ज्ञान और शक्ति शामिल है। भजन भी ब्रह्मांड की माँ और प्रेम और भक्ति के अवतार के रूप में उनकी भूमिका के लिए देवी की प्रशंसा करता है। ललिता चालीसा...

  • Laxmi Chalisa (लक्ष्मी चालीसा) Hindi

    श्री लक्ष्मी चालीसा इन हिन्दी PDF (Laxmi Chalisa) हिन्दी अनुवाद सहित: प्रत्‍येक वर्ष कार्तिक कृष्‍ण अमावस्‍या के द‍िन लक्ष्‍मी पूजन करने का व‍िधान है। इस द‍िन भगवान श्रीराम रावण का वध करके लंका व‍िजय प्राप्‍त करके अयोध्‍या लौटे थे। इसी द‍िन भगवान व‍िष्‍णु ने दैत्‍यराज बलि की कैद से लक्ष्‍मी...

  • Navratri Vrat Katha & Aarti – श्री दुर्गा नवरात्रि व्रत कथा Hindi

    प्रिय पाठकों इस लेख मे जरिए हम आपके लिए Navratri Vrat katha PDF प्रारूप में लेकर आए है जिसे आप नीचे दिए गए लिंक से प्राप्त कर सकते हैं । हर साल माँ दुर्गा को समर्पित पर्व नवरात्रि साल में दो बार आती है । इस बार नवरात्रि का पावन...

  • खड्गमालास्तोत्र(KhadgamalaStotram)

    खड्गमाला स्तोत्र एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला मंत्र है जो श्री यंत्र या महा मेरु में उनके स्थान के अनुसार देवी हिंदू देवी-देवताओं में से प्रत्येक का नाम रखता है। देवी के विभिन्न नामों का पाठ एक क्रम में किया जाता है जो संबंधित चक्रों की ऊर्जा का आह्वान करता...

  • चंद्रघंटा माता व्रत कथा (Chandraghanta Mata Katha & Pooja Vidhi)

    नवरात्रि के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा पूजा-आराधना की जा जाती हैं। देवी का यह स्वरूप परम शांतिदायक और कल्याणकारी है। इसीलिए कहा जाता है कि हमें निरंतर उनके पवित्र विग्रह को ध्यान में रखकर साधना करना चाहिए। उनका ध्यान हमारे इहलोक और परलोक दोनों के लिए कल्याणकारी और सद्गति देने...

  • दुर्गा सप्तश्लोकी पाठ | Durga Saptashloki Hindi

    नवरात्रि के पर्व पर आप दुर्गा सप्तश्लोकी मंत्र दुर्गा सप्तशती पाठ के सौ श्लोकों में से ही 7 ऐसे अत्यंत शक्तिशाली देवी के मंत्र है, जिनका पाठ करने से संपूर्ण दुर्गा सप्तशती पाठ का फल मिलता है। दुर्गा सप्तश्लोकी मे वर्णित है की एक बार स्वयं भगवान् शिवजी ने माँ...

  • देवी खड्गमाला स्तोत्र | Devi Khadgamala Stotram Sanskrit

    देवी खड्गमाला स्तोत्र PDF एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला मंत्र है जो श्री यंत्र या महा मेरु में उनके स्थान के अनुसार देवी हिंदू देवी-देवताओं में से प्रत्येक का नाम रखता है। देवी के विभिन्न नामों का पाठ एक क्रम में किया जाता है जो संबंधित चक्रों की ऊर्जा का...

  • नमोनमोदुर्गेसुखकरनी

    नमो नमो दुर्गा सुख करनी PDF का पाठ करने से मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के त्योहार में इस चालीसा का अधिकांश जाप किया जाता है। लेकिन दुर्गा जी के कई ऐसे भक्त हैं जो प्रतिदिन भक्ति भाव से इस...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *