बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म Hindi

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म Hindi PDF download free from the direct link given below in the page.

10 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म Hindi PDF

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म (Bihar Death Certificate Form) एक सरकारी आवेदन पत्र है जो राज्य सरकार के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है जिसका उपयोग करके मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Death Certificate में मृत व्यक्ति का नाम, पता, लिंग, मृत्यु की तिथि, मृत्यु का कारण जैसे अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज होती हैं। मृतक के परिवार वाले या रिश्तेदारों को मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करके प्रमाण पत्र (Death Certificate) प्राप्त करना होता है।

जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अधिनियम, 1969 के तहत हमें 21 दिनों क अंतर्गत पंजीकरण करना आवश्यक होता हैं। यह प्रमाण पत्र कई प्रकार की सरकारी प्रक्रियाओं में काम आता है जैसें की बैंक, LIC, पेंशन, जमीन सबंधित कार्यों व सरकारी तथा गैर-सरकारी कामों, सरकारी योजनाओं, सेवाओं के लिए चाहिए होता है।

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र (Bihar Death Certificate Form) – आवेदन कैसे करें

मृतक व्यक्ति के परिवार वाले मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म (Death Certificate Application Form) को निकटतम नगर निगम कार्यालय या आधिकारिक वेबसाइट https://nagarseva.bihar.gov.in/ से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म (Death Certificate Application Form Bihar) PDF को इस पृष्ठ के नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके सीधे डाउनलोड किया जा सकता है।

मृत्यु प्रमाणपत्र फॉर्म में दिया जाने वाला विवरण: मृत्यु की जानकारी, मृत्यु का कारण, मृत्यु का समय व तिथि, व्यक्ति का नाम, पता जैसी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

फॉर्म जमा करें: इस फॉर्म को ध्यान से भरकर और आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर ग्रामीण क्षेत्र के मामले में जिला रजिस्ट्रार एवं सिविल सर्जन के पास जमा करें और शहरी मामले में इसे संबंधित नगर निगम या राजस्व विभाग कार्यालय में जमा करें।

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन व्यक्ति को निम्नलिखित दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

  • मृतक परिवार का राशन कार्ड।
  • मृतक व्यक्ति की पासपोर्ट साइज फोटो
  • मृतक की पहचान के आवश्यक दस्तावेज जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट फोटो आदि।
  • मृत्यु होने का शपत पत्र आवेदनकर्ता का।
  • यदि अस्पताल में मृत्यु हुई हो तो अस्पताल से प्राप्त मृत्यु प्रमाण पत्र।
  • दुर्घटना होने पर FIR की कॉपी। Death Certificate Form Bihar PDF Download

बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र (Bihar Death Registration) – अनलाइन आवेदन कैसे करें

चरण 1: मृत्यु प्रमाण पत्र पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ई-नगर पालिका की आधिकारिक वेबसाईट nagarseva.bihar.gov.in पर जाना होगा।

चरण 2: नगर सेवा पोर्टल की official website पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक न्य पेज खुलेगा। जहाँ आपको ‘Online Citizen Service Center’ विकल्प को चुनना होगा। जहां आपको “Death Certificate” पर क्लिक करना होगा।

चरण 3: पंजीकरण हेतु आपको अपने आधार कार्ड का नंबर से रजिस्ट्रेशन करना होगा।

चरण 4 : रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड इको यद् रखना होगा जिसके माध्यम से आपको Login करना होगा।

चरण 5: अपना अकाउंट लॉग-इन करने के बाद, आपके मृत्यु प्रमाण पत्र का फॉर्म मिलेगा। जहाँ आपको सभी प्रकार की जानकारियों को सावधानी से सही भरना होगा।

चरण 6: मृत्यु प्रमाणपत्र आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी प्रकार की जानकारियां भरने के बाद ‘submit’ के बटन पर क्लिक करें।

यदि घर में मृत्यु होती है, तो परिवार के मुखिया द्वारा मृत्यु की सूचना दी जा सकती है और उसे दर्ज किया जा सकता है। चिकित्सा प्रभारी द्वारा यदि यह अस्पताल में होता है। जेल प्रभारी द्वारा यदि यह जेल में होता है। और उस क्षेत्र में शव के निर्जन पाए जाने की स्थिति में गांव के मुखिया या स्थानीय पुलिस थाने के प्रभारी द्वारा।

मध्य प्रदेश मृत्यु प्रमाण पत्र – पंजीकरण / आवेदन

Name of FormBihar Death Certificate Form
StateBihar
Official Websitehttps://nagarseva.bihar.gov.in/
LanguageHindi
UseDeath Proof
ModeOnline/Offline
DepartmentUrban Local Bodies / Municipal Corporation
Time LimitWithin 21 Days from the date of Birth
FeesNo fees if applied within 21 days
BeneficiaryResident of Bihar
Bihar Certificate FormatPDF Link
Form Download LinkDownload PDF

मृत्यु होने के 21 दिनों के भीतर संबंधित स्थानीय अधिकारियों के पास रजिस्ट्रार द्वारा निर्धारित फॉर्म को भरकर पंजीकृत किया जाना है। उचित सत्यापन के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

यदि मृत्यु होने के 21 दिनों के भीतर दर्ज नहीं की जाती है, तो देर से पंजीकरण के मामले में निर्धारित शुल्क के साथ रजिस्ट्रार / एरिया मजिस्ट्रेट से अनुमति की आवश्यकता होती है।

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके (Bihar Death Certificate Form) बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म PDF डाउनलोड कर सकते हैं।

 

PDF's Related to बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म

Download बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF

REPORT THISIf the purchase / download link of बिहार मृत्यु प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Congress Adhiveshan List Hindi

    कांग्रेस अधिवेशन भारतीयों के सबसे बड़े राजनीतिक दल ‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस’ द्वारा समय-समय पर आयोजित किये गए थे। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना 28 दिसम्बर, 1885 में की गई थी। इसका पहला अधिवेशन बम्बई (वर्तमान मुम्बई) में ‘कलकत्ता हाईकोर्ट’ के बैरिस्टर व्योमेशचन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में हुआ था। कहा जाता...

  • Divya Prerna Prakash Hindi

    Divya Prerna Prakash provides moral understanding to the youths and helps them to get rid of their evil sex habits bringing about a divine transformation in their lives. Download Divya Prerna Prakash in pdf format or read online for free by clicking the direct link provided below. Here we have...

  • गोपाल सहस्त्रनाम – Gopal Sahastranaam Stotram Hindi

    गोपाल सहस्त्रनाम पाठ  PDF करने से श्री कृष्ण भगवन आपके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। इसका पाठ आपको सुबह-सुबह नहाने के बाद श्री कृष्णा की मूर्ति के सामने करना चाहिए। धर्म ग्रंथों में भगवान श्रीकृष्ण को प्रसन्न करने के लिए अनेक मंत्र, स्तुति और स्त्रोतों की रचना की...

  • गोपालसहस्त्रनामसंस्कृतमें

    हिन्दू धरम शास्त्रों के अनुसार सुबह जल्दी स्नान करके भगवान् श्री कृष्णा की तस्वीर या मूर्ति के सामने श्री गोपाल सहस्त्रनाम स्तोत्रम् का पाठ करे। सर्व प्रथम भगवान् श्री कृष्णा का आवाहन करें और भगवान् श्री कृष्णा को सर्व प्रथम आसन अर्पित करें। तत्पश्चात पैर धोने के लिए जल समर्पित...

  • महात्मा गांधी की जीवनी – Mahatma Gandhi Ki Jivani Hindi

    महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था और उनका जन्म 2 अक्टूबर 1869 को भारत के वर्तमान गुजरात के पोरबंदर स्थान पर हुआ था। उनके पिता का नाम करमचन्द गांधी और माता का नाम पुतलीबाई था और यह करमचन्द की चौथी पत्नी थी। उनकी माता भक्ति करने वाली...

  • शिव स्तुति तुलसीदास (Shiv Stuti) Sanskrit

    भगवान शंकर भक्तों की प्रार्थना से बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं। इसी कारण उन्हें ‘आशुतोष’ भी कहा जाता है। वैसे तो धर्मग्रंथों में भोलेनाथ की कई स्तुतियां हैं, पर श्रीरामचरितमानस का ‘रुद्राष्टकम’ अपने-आप में बेजोड़ है। ‘रुद्राष्टकम’ केवल गाने के लिहाज से ही नहीं, बल्कि भाव के नजरिए...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *