मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश Hindi

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश Hindi PDF download free from the direct link given below in the page.

21 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश Hindi PDF

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत राज्य के 77 लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल 6000 रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हज़ार रुपये कुल 4000 रूपये की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। ‘मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’ से प्रदेश के सभी किसानों को लाभ होगा। विशेषकर छोटे किसानों के लिए यह योजना वरदान साबित होगी।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की विधिवत शुरूआत 26 सितम्बर को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के किसानों को संबोधित करेंगे। मंत्रीगण व जनप्रतिनिधिगण प्रत्येक जिले में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मध्यप्रदेश सरकार किसानों का सर्वे कर प्रदेश के प्रत्येक किसान को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ देगी। प्रदेश में खातेदार किसानों की अनुमानित संख्या एक करोड़ है।

किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में लाभान्वित किए जाने वाले किसानों की जानकारी किसान सम्मान निधि पोर्टल पर दर्ज रहेगी। क्षेत्र के पटवारी जानकारी का सत्यापन करेंगे। किसानों को सिर्फ एक बार क्षेत्र के पटवारी को भौतिक रूप से आवेदन देना होगा। आगे की प्रक्रिया मोबाइल पर ही हो जाएगी। किसानों को राशि प्राप्त होने की सूचना भी उनके मोबाइल पर ही मिल जाएगी।

इसकी पहली किस्त के वितरण की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन पर किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार एक के बाद एक किसानों के हित में फैसले ले रही है। पहले किसानों को जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसल ऋण उपलब्ध कराने की योजना प्रारंभ की गई। फिर उनके खातों में गत वर्षो की फसल बीमा की राशि डाली गई। आज क्रेडिट कार्ड प्राप्त होने से बचे हुए प्रदेश के 67 हजार किसानों, पशुपालकों तथा मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए गए। साथ ही सहकारी समितियों के खातों में 800 करोड रुपए की सहायता राशि अंतरित की गई। अब किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लाभान्वित करेंगे। शीघ्र ही प्रदेश के उद्यानिकी कृषकों को भी क्रेडिट कार्ड वितरित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए पात्रता मानदंड

  • संवैधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान धारक
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा के पूर्व / वर्तमान सदस्यों / राज्य विधानसभाओं / राज्य विधान परिषदों, पूर्व और वर्तमान नगर निगमों के महापौर, जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष।
  • केंद्रीय / राज्य सरकार के मंत्रालयों / कार्यालयों / विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य के सार्वजनिक उपक्रमों और संलग्न कार्यालयों / सरकार के साथ-साथ स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी (मल्टी टास्किंग स्टाफ / क्लास IV के नियमित कर्मचारी) / ग्रुप डी कर्मचारी) सभी सुपरनेचुरल / रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन  10,000 / – रुपए से अधिक (उक्त श्रेणी के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारी को छोड़कर)।
  • अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत हैं और अभ्यास करके पेशे को अंजाम देते हैं।

और अधिक जानकारी के लिए को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना MP PDF में डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना MP फ़ार्म

PDF's Related to मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश

Download मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश PDF

REPORT THISIf the purchase / download link of मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • 2nd Grade Syllabus 2022 Hindi

    Rajasthan Public Service Commission (RPSC) has released the latest 2nd Grade Syllabus 2022 in Hindi PDF for Paper I & Paper 2 from the official website https://rpsc.rajasthan.gov.in/, or it can be directly downloaded from the link given at the bottom of this page. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा आयोजित...

  • Bihar Budget 2021 Highlights Hindi

    बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान 22nd Feb 2021  को बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी।  इसमें राज्य के विकास योजना...

  • BJP Punjab Manifesto 2022 Punjabi

    भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें राज्य में पांच एकड़ से कम जोत वाले सभी किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ करने का वादा किया गया है। BJP Punjab Manifesto 2022 PDF में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए...

  • CG Dhan Panjiyan Form Hindi

    छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों के लियो CG Dhan Panjiyan Form PDF जारी कर दिया है जिसे सीधे नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। किसानों को अपने फसल को बेचने के लिए इस फॉर्म के जरिए अपना पंकजीकरण करके बेच सकते हैं। जिन किसानों ने अपना...

  • Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 Hindi

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया।  इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा. राज्य का इस बार का बजट 97,106 हजार करोड़ का रहा। छत्तीसगढ़ बजट की मुख्य बिन्दु...

  • Chhattisgarh (CG) Budget Highlights 2021 Hindi

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1st March 2021 को प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश कर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया। इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर...

  • Current Ministers of Haryana

    The second Manohar Lal Khattar ministry is the Council of Ministers in Haryana, a state in North India headed by Manohar Lal Khattar In the current government, the Chief Minister belongs to the BJP, while the Deputy Chief Minister belongs to the JJP. Here is the list of ministers in...

  • Flagship Yojana Rajasthan Hindi

    फ्लैगशिप योजना वह योजना है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यावरण, रोजगार, शहरी और ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में या फिर सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के मुद्दों को सम्बोधित करती है। फ्लैगशिप योजनाओं से आशय है ”सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से है, जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार...

  • Himachal Pradesh Budget 2021 Hindi

    हिमाचल सरकार ने विधानसभा कोरोना संकट से अर्थव्यवस्था को बाहर निकालने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 6th मार्च 2021  को हिमाचल विधानसभा में अपनी सरकार का चौथा बजट पेश किया । हिमाचल सरकार ने 50,192 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो कोरोना महामारी के बावजूद पिछले वर्ष के...

  • MP बजट 2022 | MP Budget 2022-23 Hindi

    मध्य प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पेश कीयस जिसमे नई योजनाएं लॉन्च की गई और जॉब-इंडस्ट्री, खेती-किसानी, एजुकेशन समेत कई मुद्दों पर बात कही। बजट में हर वर्ग को कुछ न कुछ राहत देने की कोशिश की गई है।  सरकार का मुख्य जोर कृषि,...

One thought on “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *