Gram Panchayat Sahayak Form Hindi

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Panchayat Sahayak New Form Hindi

Gram Panchayat Sahayak Form PDF Download:  उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत सहायक / लेखाकार कम  डाटा एंट्री ऑपरेटर पद Gram Panchayat Sahayak / Accountant Cut Data Entry Operator Post) के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती आवेदन फॉर्म पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in से प्राप्त कर सकते हैं या इसे सीधे इस पृष्ठ के नीचे दिए गए से डाउनलोड किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश सरकार 58189 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, लेखाकार सह डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति करने जा रही है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक पंचायत सहायक को तैनात किया जाएगा। यह भर्ती 10वीं और 12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट के आधार पर की जाएगी। ग्राम पंचायत सहायक आवेदन पत्र अंतिम तिथि 17 अगस्त 2021 से पहले संबंधित ग्राम पंचायत या विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा।

Gram Panchayat Sahayak Important Date – UP 58189 Panchayat Sahayak Bharti Application Form

UP Gram Panchayat Date
UP Gram Panchayat Date

Gram Panchayat Sahayak Form /Bharti Application Form – कैसे आवेदन करें

फॉर्म डाउनलोड करें:  ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत सहायक, अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के खाली पड़े पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको यूपी ग्राम पंचायत सहायक भर्ती 2021 आवेदन पत्र पीडीएफ को आधिकारिक वेबसाइट www.panchayatiraj.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसे सीधे इस पृष्ठ के नीचे दिए गए से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

फॉर्म मे विवरण भरे: ग्राम पंचायत सहायक आवेदन पत्र मे आवेदकों को आवश्यक विवरण दर्ज करें जैसे (नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, अंतर अंक) सही तरीके से भरना होगा, आवेदकों को 2 गारंटीकर्ता या गवाह के नाम और विवरण दर्ज  करना होगा और इसके साथ ही अपना पासपोर्ट के आकार की तस्वीर पेस्ट करके इस फॉर्म पर अपने हस्ताक्षर करने होंगे।

फॉर्म जमा: इया आवेदन फॉर्म को सही तरीके से भर कर और इसके जरूरी दस्तावेज को लगाकर इसको 17 अगस्त 2021 से पहले संबंधित ग्राम पंचायत या विकास खंड या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में जमा किया जाएगा।अधिक जानकारी के आप इसकी अधिसूचना को पीडीएफ़ प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके।

Gram Panchayat Sahayak Vacancy 2021
Gram Panchayat Sahayak Vacancy 2021

Gram Panchayat Sahayak (सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर) – Eligibilities Criteria

पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर हेतु अर्हतायें:

  • उम्मीदवारों को UPMSP बोर्ड से कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए।
  • पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इण्टरमीडिएट परीक्षा उतीर्ण या राज्य सरकार द्वारा इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई अन्य अर्हता होगी।
  • पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डॉट इन्ट्री ऑपरेटर के लिए न्यूनतम आयु चयन वर्ष की 01 जुलाई को 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 40 वर्ष होगी। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
  • पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के लिए अभ्यर्थी उसी ग्राम पंचायत का निवासी होगा।
  • उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत  सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए ग्राम प्रधान, उप प्रधान, सदस्य अथवा सचिव का संबंधी (रिश्तेदार और परिवार वाले  जैसे पुत्र, पौत्र, दामाद, पुत्रवधू, बहन, पति, पत्नी, पुत्री, मां )  आवेदन नही कर सकते है।

Who can apply for UP Gram Sahayak Bharti Form

यूपी ग्राम 58189 पंचायत सहायक / लेखाकार भारती वेतन और चयन प्रक्रिया विवरण:

  • वेतन 6000/- रुपये प्रति माह
  • उम्मीदवारों का चयन 1 वर्ष के लिए अनुबंध के आधार पर किया जाएगा।
  • प्रधान अपने रिश्तेदारों को नहीं कर सकेंगे भर्ती
  • 10वीं/12वीं के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। परिणाम घोषित करने के लिए जिला अधिकारी समिति का गठन किया जाएगा।

ग्राम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर – Required Document

  • 10th Mark sheet with Self Attested
  • 12th Marks Sheet with self Attested
  • Domicile certificate
  • Caster certification
  • Aadhar Card

ग्राम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम-डाटा इन्ट्री आपरेटर के चयन की तरीका

Uttar Pradesh Gram Panchayat Sahayak / Accountant Notification – Highlights

Organization name UP panchayati Raj Vibhag
Name of Posts Panchayat Sahayak / Accountant Cum Data Entry Operator
Number of Post 58189 Posts
Job location Uttar Pradesh Gram Panchayat
Application Mode Offline Mode
Start date of Form 02 August 2021
Last date of form submission 17 August 2021
Official web site panchayatiraj.up.nic.in
Gram Panchayat Sahayak Application Form PDF Download PDF
2nd Page of Gram Panchayat Sahayak Form PDF
Gram Panchayat Sahayak Form

Gram Panchayat Sahayak Form PDF Free Download

1 more PDF files related to Gram Panchayat Sahayak Form

UP Gram Panchayat Sahayak Notification (अधिसूचना)  2021 PDF

UP Gram Panchayat Sahayak Notification (अधिसूचना) 2021 PDF

Size: 0.91 | Pages: 18 | Source(s)/Credits: www.bgsbuniversity.org | Language: Hindi

UP Gram Panchayat Sahayak Notification 2021 PDF using the link given.

Added on 29 Jul, 2021 by Pradeep (13.233.164.178)

REPORT THISIf the purchase / download link of Gram Panchayat Sahayak Form PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

2 thoughts on “Gram Panchayat Sahayak Form

  1. Saryam जी ये नया फॉर्म ही है आप इसको डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है और ये अधिसूचना के साथ आया है

Comments are closed.