मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye Hindi

मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye Hindi PDF download free from the direct link given below in the page.

20 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye Hindi PDF

मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ” यह पुस्तक पाठकों के हाथ में देते हमें प्रसन्नता हो रही है। मनुष्य यदि जीवन के चरम लक्ष्य अर्थात् पूर्णत्व को प्राप्त करने का इच्छुक है, तो उसके लिए यह आवश्यक है कि वह अपने मन के स्वभाव को भलीभाँति परख ले। मन की शक्तियाँ सचमुच बड़ी ही आश्चर्यजनक हैं।

स्वामी विवेकानन्दजी ने इस पुस्तक में इन शक्तियों की बड़ी अधिकारपूर्ण रीति से विवेचना की है तथा उन्हें प्राप्त करने के साधन भी बताये हैं। स्वामीजी स्वयं एक सिद्ध महात्मा थे; उन्हें उन साधनाओं का पूर्ण ज्ञान था, जिनके सहारे एक साधक चरम उद्देश्य अर्थात् आत्मानुभूति प्राप्त कर सकता है। यह सत्य है कि ये साधानाएँ भिन्न-भिन्न व्यक्तियों के स्वभाव तथा उनकी प्रकृति के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। इस पुस्तक में स्वामीजी ने उन साधानाओं का व्यवहार में लाने के लिए जो उपदेश तथा सुझाव दिये हैं वे साधक के लिए वास्तव में बड़े उपयोगी सिद्ध होंगे।

मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ

सारे युगों से, संसार के सब लोगों का अलौकिक घटनाओं में विश्वास चला आ रहा है। हम सभी ने अनेक अद्भुत चमत्कारों के बारे में सुना है और हममें से कुछ ने उनका स्वयं अनुभव भी किया है। इस विषय का प्रारम्भ आज मैं स्वयं देखे हुए चमत्कारों को बतलाकर करूँगा। मैंने एक बार ऐसे मनुष्य के बारे में सुना जो किसी के मन के प्रश्न का उत्तर प्रश्न सुनने के पहले ही बता देता था। और मुझे यह भी बतलाया गया है कि वह भविष्य की बातें भी बताता है। मुझे उत्सुकता हुई और अपने कुछ मित्रों के साथ मैं वहाँ पहुँचा। हममें से प्रत्येक ने पूछने का प्रश्न अपने मन में सोच रखा था। ताकि गलती न हो, हमने वे प्रश्न कागज पर लिखकर जेब में रख लिये थे। ज्योंही हममें से एक वहाँ पहुँचा, त्योंही उसने हमारे प्रश्न और उनके उत्तर कहना शुरू कर दिया ! फिर उस मनुष्य ने कागज पर कुछ लिखा, मोड़ा और उसके पीछे मुझे हस्ताक्षर करने के लिए कहा, और बोला, ‘‘इसे पढ़ो मत, जेब में रख लो, तब तक कि मैं इसे फिर न माँगू।’’

इस तरह उसने हर एक से कहा। बाद में उसने हम लोगों को हमारे भविष्य की कुछ बातें बतलायीं। फिर उसने कहा, ‘‘अब किसी भी भाषा का कोई शब्द या वाक्य तुम लोग अपने मन में सोच लो।’’ मैंने संस्कृत का एक लम्बा वाक्य सोच लिया। वह मनुष्य संस्कृत बिलकुल न जानता था। उसने कहा, ‘‘अब अपने जेब का कागज निकालो।’’ कैसा आश्चर्य। ‘‘वहीं संस्कृति का वाक्य उस कागज पर लिखा था ! और नीचे यह भी लिखा था कि ‘जो कुछ मैंने इस कागज पर लिखा है, वही यह मनुष्य सोचेगा।’ और यह बात उसने एक घण्टा पहले ही लिख दी थी ! फिर हममें से दूसरे को, जिसके पास भी उसी तरह का एक कागज था, कोई एक वाक्य सोचने को कहा गया। उसने अरबी भाषा का एक फिकरा सोचा। अरबी भाषा का जानना तो उसके लिए और भी असम्भव था। वह फिकरा था ‘कुरान शरीफ’ का। लेकिन मेरा मित्र क्यों देखता है कि वह भी कागज पर लिखा है ! हममें से तिसरा था वैद्य। उसने किसी जर्मन की वैद्यकीय पुस्तक का वाक्य अपने मन में सोचा। उसके कागज पर वह वाक्य भी लिखा था !

यह सोचकर की कहीं पहले मैंने धोखा न खाया हो, कई दिनों बाद मैं फिर दूसरे मित्रों को साथ लेकर वहाँ गया। लेकिन इस बार भी उसने वैसी ही आश्चर्यजनक सफलता पायी।

एक बार जब मैं हैदराबाद में था, तो मैंने एक ब्राह्मण के विषय में सुना। यह मनुष्य न जाने कहाँ से कई वस्तुएँ पैदा कर देता था। वह उस शहर का व्यापारी था, और ऊँचे खानदान का था। मैंने उससे अपने चमत्कार दिखलाने को कहा। इस समय ऐसा हुआ वह मनुष्य बीमार था। भारतवासियों में यह विश्वास है कि अगर कोई पवित्र मनुष्य किसी के सिर पर हाथ रख दे, तो उसका बुखार उतर जाता है। यह ब्राह्मण मेरे पास आकर बोला, ‘‘महाराज, आप अपना हाथ मेरे पर रख दें जिससे मेरा बुखार भाग जाय।’’ मैंने कहा, ‘‘ठीक है, परन्तु तुम हमें अपना चमत्कार दिखलाओ।’’ वह राजी हो गया। उसकी इच्छानुसार मैंने अपना हाथ उसके सिर पर रखा और बाद में वह अपना वचन पूरा करने आगे बढ़ा। वह केवल एक दुपट्टा पहने था। उसके अन्य सब कपड़े हमने अपने पास ले लिये थे। अब मैंने उसे केवल एक कम्बल ओढ़ने के लिए दिया, क्योंकि ठण्ड के दिन थे, और उसे एक कोने में बिठा दिया। पचास आँखें उसकी ओर ताक रही थीं।

उसने कहा, ‘‘अब आप लोगों को जो चाहिए, वह कागज पर लिखिए।’’ हम सब लोगों ने उन फलों के नाम लिखे, जो उस प्रान्त में पैदा तक न होते थे-अंगूर के गुच्छे, सन्तरे इत्यादि। और हमने वे कागज उसके हाथ में दे दिये। कैसा आश्चर्य ! उसके कम्बल में से अंगूर के गुच्छे तथा सन्तरे आदि इतनी संख्या में निकले कि अगर वजन किया जाता, तो वे सब उस आदमी के वजन से दुगने होते ! उसने हमसे उन फलों को खाने के लिए कहा। हममें से कुछ लोगों ने यह सोचकर कि शायद यह जादू टोना हो, खाने से इन्कार किया। लेकिन जब उस ब्राह्मण ने ही खुद खाना शुरू कर दिया, तो हमने भी खाया। वे सब फल खाने योग्य ही थे।

अन्त में उसने गुलाब के ढेर निकाले। हरएक फूल पूरा खिला था। पँखुड़ियों पर ओस बिन्दु थे। कोई भी फूल न टूटा था। और न दबकर खराब ही हुआ था। और उसने ऐसे एक-दो नहीं, वरन् ढेर-के-ढेर निकाले ! जब मैंने पूछा कि यह कैसे किया, तो उसने कहा, ‘‘यह सिर्फ हाथ की सफाई है !’’
यह चाहे जो कुछ हो, परन्तु केवल हाथ की सफाई होना तो असम्भव था। इतनी बड़ी संख्या में वह ये चीजें कहाँ से पा सकता था ?

हाँ, तो मैंने इसी तरह की अनेक बातें देखी। भारतवर्ष में घूमते समय भिन्न-भिन्न स्थानों में तुम्हें ऐसी सैकड़ों बातें दिखेंगी। ये चमत्कार सभी देशों में हुआ करते हैं। इस देश में भी इस तरह के आश्चर्यकारक काम देखोगे। हाँ यह सच है कि इनमें अधिकांश धोखेबाजी होती है। परन्तु जहाँ धोखेबाजी देखते हो, वहाँ तुम्हें यह भी मानना पड़ता है कि यह किसी की नकल है। कहीं-न-कहीं कोई सत्य होना ही चाहिए, जिसकी यह नकल की जा रही है। अविद्यमान वस्तु की कोई नकल नहीं कर सकता। किसी विद्यमान वस्तु की ही नकल की जा सकती है।

आप नीचे दिए गए का उपयोग करके मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ पीडीएफ़  | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye PDF मे डाउनलोड कर सकते हैं।

2nd Page of मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye PDF
मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye
PDF's Related to मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye

Download मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye PDF

REPORT THISIf the purchase / download link of मन की शक्तियाँ तथा जीवन-गठन की साधनाएँ | Man Ki Shaktiya Tatha Jeevan Gathan Ki Saadhnaye PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • 100 Sentences of Simple Present Tense in Hindi

    The simple present tense is when you use a verb to tell about things that happen continually in the present, like every day, every week, or every month. We use the simple present tense for anything that happens often or is factual. Here are a few examples: I go to...

  • 1000 Samanya Gyan Question Answer Hindi

    अगर आप किसी सरकारी नोकरी की त्यारी कर रहे है तो आपको सामान्य ज्ञान की जानकारी होना बहुत जरूरि है। हर किसी भी इग्ज़ैम में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे जाते है और आपको सामान्य ज्ञान के बात होगा तो आप अच्छे नंबर ला सकते हैं। आगामी सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के...

  • 101 Panchatantra Stories Hindi

    The Panchatantra is a collection of short stories from India, written more than 5000 years ago. This is a collection of stories from that legendary collection. The stories inculcate moral values in children in a subtle and fun manner. Enjoy the stories, where plants and animals can converse with human...

  • 108 Names of Ganesha Hindi

    The people who chant Ganesha Ashtottara Shatanamavali every day during the Puja at home. The holy names of Lord Ganesha are very melodious and have a significant role in Ganapati Pujan. You should daily recite these 108 names of Ganesha PDF English daily, you will never have a shortage of...

  • 108 Names of Shiva Hindi

    सावन का महीना भगवान शिव को सर्वाधिक प्रिय है और इस महीने में महादेव अपने उपासक की सभी मनोकामना पूर्ण कर देते हैं। बता दें कि शास्त्रों में भगवान शिव को समर्पित कई चमत्कारी श्लोक वर्णित हैं। लेकिन उनके 108 नामों के जाप का भी विशेष महत्व है। धार्मिक मान्यताओं...

  • 118 तत्वों के नाम | 118 Elements List Hindi

    दुनिया में अब तक खोजे गए 118 तत्वों की नाम की सूची पीडीएफ़ मे प्रस्तुत कर रहे हैं। इस सूची में प्रत्येक तत्व का नाम, उसका रासायनिक प्रतीक, आवर्त सारणी में उसका समूह एवं पिरियड, रासायनिक श्रेणी, तथा परमाणु द्रव्यमान (सबसे स्थायी समस्थानिक का) दिये गये हैं। 118 तत्वों की नाम सम्बंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी...

  • 12JyotirlingNameandPlaceList

    भारत में धार्मिक मान्यताओं और पवित्र मंदिरों से बसा देश है, जहां लोग ईश्वर की आराधना करते हैं। यहां कई सारे प्राचीन और पवित्र मंदिर हैं, इनमें भगवान भोलेनाथ के मंदिरों की महिला ही अपार है। इन्हीं पवित्र शिवालयों में भोलेनाथ के 12 प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग भी हैं। इन ज्योतिर्लिंगों का...

  • 12 Rabi ul Awwal Nara List Hindi

    12 रबीउल अव्वल, जिसे ईद मिलाद उन नबी भी कहा जाता है, दुनियाभर के मुसलमानों के लिए इस्लामी कैलेंडर में एक महत्वपूर्ण तिथि है। इस दिन इस्लामी दुनिया में आखिरी पैगम्बर और इस्लाम के संदेशवाह के जन्मदिन का आयोजन किया जाता है। 12 रबीउल अव्वल इस्लामी चाँदी पर आधारित है...

  • 12th CG Board Question Paper 2021

    Chhattisgarh (CG) Board of Secondary  Education Raipur has released the 12th Board exam model question paper from its official website https://cgbse.nic.in/. जो छात्र/छात्राएं 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं छत्तीसगढ़ बोर्ड सेकन्डेरी एजुकेशन रायपुर से उन्हें बारहवीं की कक्षा को पास करने के लिए इन प्रश्न पत्रों को हल करना...

  • 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi, English

    15 अगस्त को भारत अपना 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, इसी दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। यह दिन आजादी के लिए अपना बलिदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का दिन है। 15 अगस्त के दिन स्कूल, कॉलेजों में भाषण आदि का आयोजन...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *