Uttarakhand Disability Pension/ Viklang Bharan Poshan Anudaan Form Hindi
Uttarakhand Disability Pension/ Viklang Bharan Poshan Anudaan Form हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप Uttarakhand Disability Pension/ Viklang Bharan Poshan Anudaan Form हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं Uttarakhand Disability Pension/ Viklang Bharan Poshan Anudaan Form के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
The scheme of state disability pension is known as Viklang Bharan Poshan Anudaan and given to the people with disabilities for their maintenance.
उत्तराखंड राज्य में दृष्टिबाधित, मूक बधिर तथा शारीरिक रूप से दिव्यांग निराश्रित ऐसे व्यक्तियों को जिनका जीवन यापन के लिए स्वयं का न तो कोई साधन है और न ही वे किसी प्रकार का ऐसा परिश्रम कर सकते हैं, जिससे उनका भरण पोषण हो सके, इस उद्देष्य से निराश्रित दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा के अर्न्तगत जीवन-यापन हेतु सरकार की कल्याणकारी योजना के अर्न्तगत निराश्रित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान दिये जाने की योजना लागू की गयी जिसे सामान्यतया दिव्यांग पेंशन के नाम से भी जाना जाता है।
विभिन्न श्रेणी के निराश्रित दिव्यांग व्यक्तियों को निम्न मानकों एवं दरों के अनुसार भरण पोषण अनुदान दिया जाता है:-
1 . अभ्यर्थी की दिव्यांगता कम से कम 40 प्रतिशत होने का प्रमाण-पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया हो ।
2 .अभ्यर्थी की आय का कोई साधन न हो अथवा बी०पी०एल० चयनित परिवार से संबंधित हो अथवा मासिक आमदनी रु० 4000/- तक हो ।
3 .अभ्यर्थी का पुत्र/पौत्र 20 वर्ष से अधिक आयु का है, किन्तु गरीबी की रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा हो, तो ऐसे अभ्यर्थी भरण-पोषण अनुदान के पात्र होंगे।
4. दिव्यांग भरण पोषण अनुदान रुपये 1000/- प्रतिमाह।
5. कुष्ठ रोग से मुक्त दिव्यांगों को रुपये 1200/- प्रतिमाह।
6. (0-18) वर्ष तक की आयु से दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों को रुपये 700/- मासिक भत्ता दिया जाता है।
7. मानसिक रूप से दिव्यांग पत्नी/पति को रुपये(800+400)=1200/- की मासिक पेंशन दी जाती है।
- Tamil Nadu No Objection Certificate Form for Vehicle PDF
- Tamil Nadu Marriage Registration Application Form PDF
- Liquor Permit for Foreign Tourist in India Form PDF
- Nursery License Application form Malayalam PDF
- Assam Gramin Vikash Bank Account Opening Form PDF
- Bihar Student Credit Card Scheme Application Form PDF
- PM Kisan New Registration Form PDF
- AP YSR Aarogyasri Scheme Health Card Application Form PDF