Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Ladli Laxmi Form

मध्य प्रदहेस सरकार ने राज्ये के लड़कियों के प्रति लोगों में सकारात्मक सोच एवं उनके लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य लोगों में बालिकाओं के प्रति स्नेह, उनके शैक्षणिक स्तर और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार करना है।

बालिका जन्म के प्रति जनता में सकारात्मक सोच, लिंग अनुपात में सुधार, बालिकाओं की शैक्षणिक स्तर तथा स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार तथा उनके अच्छे भविष्य की आधारशिला रखने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में दिनाॅक 01.04.2007 से लाड़ली लक्ष्मी योजना लागू की गई ।

लाडली लक्ष्मी योजना – योजना की पात्रता

  • लड़की के माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी हों, आयकर दाता न हों ।
  • द्वितीय बालिका के प्रकरण में आवेदन करने से पूर्व माता या पिता ने परिवार नियोजन अपना लिया हो।
  • बालिका माता या पिता को परिवार नियोजनअपनाना होगा।
  • पैसा तभी जारी किया जाएगा जब बालिका की शादी 18 साल से कम आयु में नहीं हुई हो। आदि

लाड़ली लक्ष्मी योजना एमपी के लिए अनलाइन आवेदन कैसे करें

चरण 1: इच्छुक उम्मीदवार (माता-पिता) को सबसे पहले https://ladlilaxmi.mp.gov.in/llyhome.aspx पोर्टल पर जाना होगा।

चरण 2: यहाँ पर ऊपर की ओर दिये गए “आवेदन” के ऑप्शन पर क्लिक करना है या सीधा https://ladlilaxmi.mp.gov.in/Application/Public/Rules.aspx पर क्लिक करें।

चरण 3: इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा जहां पर तीन विकल्प पूछे जाएंगे 1)लोकसेवा प्रबंधन 2) जनसामान्य 3) परियोजना अधिकारी। इन तीनों में से ‘जनसामान्य‘ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

चरण 4: लाड़ली लक्ष्मी योजना हेतु आवेदन (जनसामान्य) में पूछी गई जानकारी जैसे की बालिका का नाम, जन्म तिथि, माता का नाम, पिता का नाम, पिता की आयु, आधार कार्ड नंबर आदि को भरना है और “जानकारी सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेना है।

Ladli Laxmi Yojana Form – आवेदन एवं पंजीकरण

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस योजना का फॉर्म भरना होगा ।  मध्य प्रदेश लाड़ली लक्समी योजना फॉर्म पीडीऍफ़ का लिंक आपको ऊपर दिया गया है वहां से आप फॉर्म को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है
  • आवश्यक दस्तावेजों के साथ सीधे अथवा आंगनवाडी कार्यकर्ता के माध्यम से परियोजना कार्यालय/लोक सेवा केन्द्र अथवा किसी भी इंटरनेट कैफे से आवेदन/रजिस्ट्रेषन कर सकेगा।
  • (प्रकरण स्वीकृति हेतु समस्त दस्तावेजों का परीक्षण परियोजना कार्यालय से कराया जाना होगा।
  • उसके बाद प्रकरण स्वीकृत अथवा अस्वीकृत किया जा सकेगा।) प्रकरण स्वीकृति उपरांत बालिका के नाम से शासन की ओर से रूपये 1,18,000/- का प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा।

Ladli Laxmi Yojana Form – राशि का प्रदाय

  • इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार बालिका के नाम पर पांच वर्ष तक प्रतिवर्ष 6000 रूपये का राष्ट्रीय बचत पत्र खरीदेगी ।
  • इस योजना के द्वारा बालिका को कक्षा 6 में प्रवेश पर रुपये 2000 की राशि दी जाएगी ।
  • कक्षा 9 में प्रवेश पर रुपये 4000 की राशि दी जाएगी ।
  • तथा कक्षा 11 में प्रवेश पर रुपये 7500  की राशि प्रदान की जाएगी ।
  • बालिका के कक्षा 11 & 12 के समय प्रति माह 200 रुपये दिए जायेंगे ।
  • जब बालिका 21 वर्ष की होगी तथा उसकी शादी 18 साल से पहले नहीं की जाएगी तब उसे एक मुस्त एक लाख रुपये दिए जायेंगे ।

Ladli Laxmi Yojana Form – Highlights

योजना का नाम Ladli Lakshami Yojana
 संबंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
 लाभार्थी लड़कियां
 राज्य मध्य प्रदेश
 आधिकारिक वेबसाइट https://mpwcdmis.gov.in/
Ladli Laxmi Yojna Form PDF Download PDF

Ladli Laxmi Scholarship Yojana- Download in PDF 

2nd Page of Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF
Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म
RELATED PDF FILES

Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF Download Free

1 more PDF files related to Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म

Ladli Laxmi Form 2023 PDF

Size: 0.59 | Pages: 3 | Source(s)/Credits: official website | Language: Hindi

Download Ladli Laxmi Yojana Form 2023 PDF in Hindi using the direct download link from official website.

Added on 22 Sep, 2023 by Pradeep (13.233.164.178)

REPORT THISIf the purchase / download link of Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

One thought on “Ladli Laxmi Yojana Form 2024 – लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म

Comments are closed.