छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (पुरस्कार) 2020-21 आवेदन पत्र Hindi PDF
छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (पुरस्कार) 2020-21 आवेदन पत्र हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (पुरस्कार) 2020-21 आवेदन पत्र हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (पुरस्कार) 2020-21 आवेदन पत्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
यह एक आवेदन पत्र हैं छत्तीसगढ़ उन्नात किसान योजना के लिए जिसके तहत राज्य, जिला और विकासखण्ड तीनों स्तर के आधार पर उन्नत कृषक को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कार दिए जा रहे हैं । इस योजन में आवेदन प्रस्तुत करने की तिथि 1 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक निर्धारित की गई है। इच्छुक किसान दी गई अवधि में आवेदन जमा कर इस योजना में भाग ले सकते हैं।
उन्नाव किसान योजना फॉर्म में उल्लिखित विवरण
- कृषक का नाम
- पता
- शैक्षिक योग्यता
- जन्म की तारीख/आयु
- कृषक बैंक विवरण
- बैंक का नाम
- खाता संख्या
- IFSC कोड
- किसान क्रेडिट कार्ड
- कृषि भूमि विवरण
- फसल का विवरण
- उपलब्ध संसाधन
- कोई अन्य विवरण
इस योजना का मुख्य उदेश्य किसानों को परमपरागत खेती छोड़ कर नए तरीके से खेती करने के लिए प्रेरित करना हैं। नेशनल मिशन आंन एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन एंड रिफार्म्स (आत्मा) द्वारा पुरे देश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है। इस योजना के तहत ऐसे किसान जो फसल उत्पदान, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, दलहन-तिलहन क्षेत्र में माहिर है उन किसानों को पुरस्कार भी दिया जायेगा।
योजना के तहत दिए जाने वाले पुरस्कार
एक्सटेंशन रिफार्म्स (आत्मा) योजनांतर्गत राज्य, जिला और विकासखण्ड तीनों स्तर पर उन्नत किसानों को वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए पुरस्कृत किया जायेगा। यह पुरस्कार कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में चयनित कृषकों को राज्य स्तर पर 50 हजार, जिलों में 25 हजार और विकासखण्ड में 10 हजार रूपए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
राज्य स्तर पर दिया जाने वाला पुरस्कार
एक्सटेंशन रिफार्म (आत्मा) के तहत यह पुरस्कार राज्य स्तर पर धान के लिए 2, दलहन, तिलहन हेतु 2, उद्यानिकी के क्षेत्र में 2, पशुपालन और मत्स्य पालन के लिए 2-2 कृषकों का चयन किया जाएगा। चयनित कृषकों को प्रति कृषक 50 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाता है।
जिला स्तर पर दिया जाने वाला पुरस्कार
राज्य में जिला स्तर पर धान हेतु 2 दलहन-तिलहन के क्षेत्र में 2, उद्यानिकी के लिए 2 पशुपालन और मत्स्य पालन हेतु 2-2 चयनित कृषकों को प्रति कृषक 25 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
विकासखंड स्तर पर दिया जाने वाला पुरस्कार
राज्य में विकासखण्ड स्तर पर धान के लिए 1 दलहन-तिलहन 1, उद्यानिकी 1, पशुपालन और मत्स्य पालन के क्षेत्र में 1-1 चयनित कृषकों को प्रति कृषक 10 हजार रूपए एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके पीडीएफ प्रारूप में छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (डिग्री) 2020-21 के आवेदन पत्र डाउनलोड करें।
PDF's Related to छत्तीसगढ़ उन्नत किसान योजना (पुरस्कार) 2020-21 आवेदन पत्र- Swasthya Sathi Form 2023 (A,B,C, & D) PDF
- Mudra Loan Application Form PDF
- PAN Card Correction Form PDF
- OAVS Application Form 2023-24 PDF
- Rupashree Form Bengali PDF
- Job Card Application Form 2023 West Bengal Bengali PDF
- मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म Hindi PDF
- Bardhakya Bhata Form 2023 West Bengal Bengali PDF