बृहस्पति देव कथा और आरती PDF Hindi

बृहस्पति देव कथा और आरती Hindi PDF Download

Download PDF of बृहस्पति देव कथा और आरती in Hindi from the link available below in the article, Hindi बृहस्पति देव कथा और आरती PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

27 Like this PDF
REPORT THIS PDF ⚐

बृहस्पति देव कथा और आरती Hindi

बृहस्पति देव कथा और आरती हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप बृहस्पति देव कथा और आरती हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं बृहस्पति देव कथा और आरती के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

बृहस्पति देव की कृपा से व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य में की वृद्धि होती है। जिस भी व्यक्ति के जीवन में विवाह सम्बन्धी समस्याएं उत्पन्न होती हैं, उन्हें बृहस्पति देव का व्रत अवश्य करना चाहिए। बृहस्पति देव के पूजन से घर में धन – धान्य का आगमन तो होता ही है साथ ही साथ घर में मांगलिक कार्य भी होते हैं। बृहस्पति देव नवग्रहों में से बृहस्पति ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं तथा सप्ताह में गुरुवार के दिन को प्रभावित करते हैं जिसे बृहस्पतिवार के नाम से भी जाना जाता है। आप भी इस व्रत को करके अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते है।

ऐसी मान्‍यता है कि व्रत करने और बृहस्पति व्रत कथा सुनने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस व्रत से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है। जिन्हें संतान नहीं है, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। परिवार में सुख-शांति बढ़ती है। जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा, उनका जल्दी ही विवाह हो जाता है। ऐसे जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। बुद्धि और शक्ति का वरदान प्राप्त होता है और दोष दूर होता है।

बृहस्पति देव की कथा और आरती PDF

भारतवर्ष में एक प्रतापी और दानी राजा राज्य करता था। वह नित्य गरीबों और ब्राह्मणों की सहायता करता था। यह बात उसकी रानी को अच्छी नहीं लगती थी, वह न ही गरीबों को दान देती, न ही भगवान का पूजन करती थी और राजा को भी दान देने से मना किया करती थी।

एक दिन राजा शिकार खेलने वन को गए हुए थे, तो रानी महल में अकेली थी। उसी समय बृहस्पतिदेव साधु वेष में राजा के महल में भिक्षा के लिए गए और भिक्षा माँगी रानी ने भिक्षा देने से इन्कार किया और कहा: हे साधु महाराज मैं तो दान पुण्य से तंग आ गई हूं। मेरा पति सारा धन लुटाते रहिते हैं। मेरी इच्छा है कि हमारा धन नष्ट हो जाए फिर न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी। साधु ने कहा :  देवी तुम तो बड़ी विचित्र हो। धन, सन्तान तो सभी चाहते हैं। पुत्र और लक्ष्मी तो पापी के घर भी होने चाहिए। यदि तुम्हारे पास अधिक धन है तो भूखों को भोजन दो, प्यासों के लिए प्याऊ बनवाओ, मुसाफिरों के लिए धर्मशालाएं खुलवाओ। जो निर्धन अपनी कुंवारी कन्याओं का विवाह नहीं कर सकते उनका विवाह करा दो। ऐसे और कई काम हैं जिनके करने से तुम्हारा यश लोक-परलोक में फैलेगा।

परन्तु रानी पर उपदेश का कोई प्रभाव न पड़ा। वह बोली: महाराज आप मुझे कुछ न समझाएं। मैं ऐसा धन नहीं चाहती जो हर जगह बाँटती फिरूं।  साधु ने उत्तर दिया यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो तथास्तु! तुम ऐसा करना कि बृहस्पतिवार को घर लीपकर पीली मिट्‌टी से अपना सिर धोकर स्नान करना, भट्‌टी चढ़ाकर कपड़े धोना, ऐसा करने से आपका सारा धन नष्ट हो जाएगा। इतना कहकर वह साधु महाराज वहाँ से आलोप हो गये।

साधु के अनुसार कही बातों को पूरा करते हुए रानी को केवल तीन बृहस्पतिवार ही बीते थे, कि उसकी समस्त धन-संपत्ति नष्ट हो गई। भोजन के लिए राजा का परिवार तरसने लगा। तब एक दिन राजा ने रानी से बोला कि हे रानी, तुम यहीं रहो, मैं दूसरे देश को जाता हूं, क्योंकि यहाँ पर सभी लोग मुझे जानते हैं। इसलिए मैं कोई छोटा कार्य नहीं कर सकता। ऐसा कहकर राजा परदेश चला गया। वहाँ वह जंगल से लकड़ी काटकर लाता और शहर में बेचता। इस तरह वह अपना जीवन व्यतीत करने लगा। इधर, राजा के परदेश जाते ही रानी और दासी दुःखी रहने लगी।

बृहस्पति देव पूजा विधि | Brihaspati Puja Vidhi

  • बृहस्पतिवार को सुबह-सुबह उठकर स्नान करें।
  • नहाने के बाद ही पीले रंग के वस्त्र पहन लें और पूजा के दौरान भी इन्ही वस्त्रों को पहन कर पूजा करें
  • भगवान सूर्य व मां तुलसी और शालिग्राम भगवान को जल चढ़ाएं।
  • मंदिर में भगवान विष्णु की विधिवत पूजन करें और पूजन के लिए पीली वस्तुओं का प्रयोग करें।
  • पीले फूल, चने की दाल, पीली मिठाई, पीले चावल, और हल्दी का प्रयोग करें।
  • इसके बाद केले के पेड़ के तने पर चने की दाल के साथ पूजा की जाती है।
  • केले के पेड़ में हल्दी युक्त जल चढ़ाएं केले के पेड़ की जड़ो में चने की दाल के साथ ही मुन्नके भी चढ़ाएं।
  • इसके बाद घी का दीपक जलाकर उस पेड़ की आरती करें और केले के पेड़ के पास ही बैठकर व्रत कथा का भी पाठ करें।

बृहस्पति देव की आरती PDF | Brihaspati Dev Aarti

ऊँ जय बृहस्पति देवा, जय बृहस्पति देवा।
छिन छिन भोग लगाऊँ, कदली फल मेवा॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
तुम पूर्ण परमात्मा,तुम अन्तर्यामी।
जगतपिता जगदीश्वर,तुम सबके स्वामी॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
चरणामृत निज निर्मल,सब पातक हर्ता।
सकल मनोरथ दायक,कृपा करो भर्ता॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
तन, मन, धन अर्पण कर,जो जन शरण पड़े।
प्रभु प्रकट तब होकर,आकर द्वार खड़े॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
दीनदयाल दयानिधि,भक्तन हितकारी।
पाप दोष सब हर्ता,भव बन्धन हारी॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
सकल मनोरथ दायक,सब संशय तारो।
विषय विकार मिटाओ,सन्तन सुखकारी॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥
जो कोई आरती तेरीप्रेम सहित गावे।
जेष्टानन्द बन्दसो सो निश्चय पावे॥
ऊँ जय बृहस्पति देवा॥

Brihaspati Vrat Katha and Aarti

नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके PDF प्रारूप में बृहस्पति व्रत कथा, आरती और पूजा विधि को डाउनलोड करें।

2nd Page of बृहस्पति देव कथा और आरती PDF
बृहस्पति देव कथा और आरती
PDF's Related to बृहस्पति देव कथा और आरती

Download link of PDF of बृहस्पति देव कथा और आरती

REPORT THISIf the purchase / download link of बृहस्पति देव कथा और आरती PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Agastya Sanhita (अगस्त्य संहिता) Hindi PDF

    अगस्त्य संहिता प्राचीन ऋषि अगस्त्य को जिम्मेदार संस्कृत पाठ में कई कार्यों का शीर्षक है। पंचरात्रगाम की एक संहिता अगस्त्य संहिता है, जो अगस्त्य द्वारा निर्धारित राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान की पूजा के बारे में है। इसे अगस्त्य-सुतीक्ष-संवाद के रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यह ऋषियों सुतीक्ष...

  • Gurucharitra 52 Adhyay (गुरूचरित्र 52 अध्याय) Marathi PDF

    गुरूचरित्र हे मराठीतील एक प्रभावशाली धार्मिक पुस्तक आहे. १५ व्या- १६ व्या शतकात श्री. सरस्वती गंगाधर स्वामींनी हे पुस्तक लिहीले. ह्या ग्रंथाला पवित्र वेद समजतात, म्हणून या ग्रंथाचे पारायण कठोर नियमाने करावे. याचे नियम या ग्रंथातच दिलेले आहेत. हा ग्रंथ सात दिवसांच्या सप्ताहातच किंवा तीन दिवसातच पूर्ण करावा असा नियम...

  • Hayagreeva Stotram PDF

    The Hayagriva Stotra is a Sanskrit hymn written by the Hindu philosopher Vedanta Desika. Comprising thirty-three verses, the hymn extols Hayagriva, an incarnation of the deity Vishnu. Adherents of the Vadakalai school of the Sri Vaishnava tradition hold this hymn to be the poetic idealisation of the esotericism of the...

  • Hindi Dictionary Hindi PDF

    आधुनिक अर्थों में जिसे आज हम हिंदी कहते हैं उस खड़ी बोली का इतिहास बहुत पुराना नहीं है। इसलिए स्वाभाविक ही है कि इस भाषा में शब्दकोश निर्माण का पहला गंभीर प्रयास भी उन्नीसवीं शताब्दी के अंत मैं नागरी प्रचारिणी सभा बनारस द्वारा हुआ और फिर बाद में ज्ञानमंडल बनारस...

  • Navagraha Stotram Sanskrit | Hindi PDF

    Sri Navagraha Stotra consists of nine mantras for nine planets. It is widely believed in Hindu religion that praying to Navagrahs or chanting this Navagrah strotram will impact their lives in many positive ways such has health, wealth and prosperity. Sri Navagraha Stotra or Nava Graha Stotram is a prayer...

  • Navratri Vrat Katha & Aarti – श्री दुर्गा नवरात्रि व्रत कथा Hindi PDF

    इस बार चैत्र नवरात्रि का पावन त्योहार 22 मार्च 2023, बुधवार से हो रहा है, जो कि 30 मार्च 2023 तक चलेगा। यह हिन्दू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है जिसमें मां आदिशक्ति की उपासना की जाती है। मां के भक्त चैत्र नवरात्रि में उनके नौ अलग-अलग रूपों...

  • Pradosh Vrat 2022 List Hindi PDF

    प्रदोष व्रत हर महीने की त्रयोदशी तिथि (Trayodashi Tithi) पर आता है। हर महीने दो बार प्रदोष व्रत आता है। एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव (Lord Shiva) और उनके पूरे परिवार का विधि-विधान से पूजन किया जाता है। इस दिन...

  • Shiv Mahimna Stotra (शिवमहिम्न स्तोत्र) Sanskrit PDF

    शिवमहिम्न स्तोत्र (संस्कृत: श्रीशिवमहिम्नस्तोत्रम्) शिव महिम्न का अभिप्राय शिव की महिमा से है। यह एक अत्यंत ही मनोहर शिव स्तोत्र है। शिवभक्त श्री गंधर्वराज पुष्पदंत द्वारा अगाध प्रेमभाव से ओतप्रोत यह शिवस्तोत्र भगवान शिव को बहुत प्रिय है। शिवमहिम्न स्तोत्र कथा इस स्तोत्र के निर्माण पर एक अत्यंत ही रोचक...

  • Shri Suktam Sanskrit PDF

    Shree Suktam ॐ हिरण्यवर्णाम हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम्। चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आवह॥१॥ तां म आवह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम्। यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामश्वं पुरुषानहम्॥२॥ अश्वपूर्वां रथमध्यां हस्तिनादप्रबोधिनीम्। श्रियं देवीमुपह्वये श्रीर्मादेवी जुषताम्॥३॥ कांसोस्मितां हिरण्यप्राकारां आद्रां ज्वलन्तीं तृप्तां तर्पयन्तीम्। पद्मेस्थितां पद्मवर्णां तामिहोपह्वयेश्रियम्॥४॥ चन्द्रां प्रभासां यशसा ज्वलन्तीं श्रियंलोके देव जुष्टामुदाराम्। तां पद्मिनीमीं शरणमहं प्रपद्येऽलक्ष्मीर्मे नश्यतां...

  • अपरा एकादशी | Apara Ekadashi Vrat Katha Hindi PDF

    अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) का हिन्‍दू धर्म में बड़ा महत्‍व है। हिन्‍दू पौराणिक मान्‍यताओं के अनुसार अपरा एकादशी के व्रत का पुण्‍य अपार होता है और व्रती के सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं। पद्म पुराण के अनुसार इस एकादशी (Ekadashi) का व्रत करने से मुनष्‍य भवसागर तर जाता है...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *