या नबी सलाम अलैका | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics Hindi PDF
या नबी सलाम अलैका | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप या नबी सलाम अलैका | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं या नबी सलाम अलैका | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
या नबी सलाम अलैका एक बहुत ही सुंदर मुस्लिम प्रार्थना है जिसमें भक्त शक्ति, शक्ति और शांति के लिए अल्लाह से प्रार्थना करते हैं। यदि आप इस प्रार्थना को रोजाना सुबह या शाम को पढ़ते हैं तो अल्लाह आपको सुखी जीवन देगा। नीचे हमने या नबी सलाम अलैका हिंदी PDF / Ya Nabi Salam Alayka Lyrics Hindi PDF डाउनलोड लिंक के लिए डाउनलोड लिंक प्रदान किया है।
या नबी सलाम अलैका लिरिक्स | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics Hindi PDF
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
आपका तशरिफ लाना वक़्त भी कितना सुहाना ।
जगमगा उठा जमाना हुरे गाती थी तराना ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
जान कर काफी सहारा ले लिया है दर तुम्हारा ।
खल्क के वारीस खुदारा लो सलाम अब हमारा ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
पुरी या रब ये दुआ कर हम दरे मौला पे जाकर ।
पहले कुछ नाते सुनाकर यह पढे सर को झुकाकर ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
बक्श दो मेरी खताये दूर हो गम कि घटाये ।
भेज दो अपनी अताये वज्द मे हम यु सुनाये ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
हश्र मे तुम बखश्वाना जब कही न हो ठिकाना ।
अपने दामन मे छुपाना हर मुसिबत से बचाना ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
अस्सलाम ये जाने आलम अस्सलाम ईमाने आलम ।
शाहे दि सुल्ताने आलम तुम से है जमाने का आलम ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
रंज व गम खाए हुए है दूर से आए हुए है ।
तुम पे इतराये हुए है हाथ फैलाये हुए है ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
जानकर काफी सहारा ले लिया है दर तुम्हारा ।
खल्क के वारीस खुदारा लो सलाम अब हमारा ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
शाफेय महशर तुम हि हो साकीये कौसर तुम हि हो ।
अर्श आजम पर खल्क के रह्बर तुम हि हो ।
या नबी सलाम अलैका या रसूल सलाम अलैका ।
या हबीब सलाम अलैका सलवा तुल्ला अलैका ।
नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके आप या नबी सलाम अलैका लिरिक्स | Ya Nabi Salam Alayka Lyrics Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
