NFSA आवेदन फॉर्म | NFSA Form 2022 Hindi

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

NFSA Form 2022 Hindi

National Food Security Act( NFSA ) as per this act every household covered under the act will be entitled to a total of 5 kgs of foodgrains, per person, per month. Households covered under AAY will be entitled to 35 kgs of food grains, per month. इस विभाग की स्थापना सार्वजनिक वितरण प्रणाली का प्रबंध करने और उचित मूल्यों पर खाद्यान्नों का वितरण करने के लिए तैयार की गयी थी। पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक वितरण प्रणाली देश में खाद्य अर्थव्यवस्था के प्रबंधन के लिए सरकार की नीति का महत्वपूर्ण अंग बन गई है।

इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार ने भारतीय खाद्यनिगम के माध्यम से खाद्यान्नों की खरीद, भंडारण, ढुलाई और बल्क आवंटन करने की जिम्मेदारी ले रखी है। राज्य के अंदर आवंटन, गरीबी रेखा से नीचे के परिवार की पहचान करने, राशन कार्ड जारी करने और उचित मूल्य दुकानों के कार्यकरण का पर्यवेक्षण करने सहित प्रचलनात्मक जिम्मेदारी खाद्य विभाग की है। खाद्य  सुरक्षा में नाम जुड़वाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करके सभी आवश्यक जानकारी  भरना होगा |एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उसमें आवश्यक दस्तावेज साथ में सलग्न  करके अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र या अपने ब्लॉक कार्यालय में जमा कराना होगा

NFSA आवेदन फॉर्म 2022 | NFSA Form PDF 2022

राज्य में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारन्टी अधिनियम, 2022-23 से प्रभावी हो गया है। इस अधिनियम के अन्तर्गत विभाग से संबंधित राशन कार्ड जारी करने का बिन्दु है। इस अधिनियम, 2022 के सन्दर्भ में प्राप्त आवेदन पत्रों पर निर्धारित समयावधि में राशनकार्ड जारी करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु विभागीय आदेश क्रमांक एफ 97(1)खावि/साविप्र/2022-23 द्वारा सभी जिला कलक्टरों/ जिला रसद अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं तथा राज्य में राशन कार्ड जारी करने के लिए निम्नांकित अधिकारियों को प्राधिकृत किया गया है:-

क्रम स. अधिकारी कार्य क्षेत्र
1. जिला मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र में जिला मुख्यालय नगरपालिका क्षेत्र में
2. नगरपालिका बोर्ड अधिशाषी अधिकारी/आयुक्त शेष नगरपालिका क्षेत्र में
3. ग्रामीण क्षेत्र के लिए विकास अधिकारी, संबंधित पंचायत समिति
4. राज्य सरकार द्वारा विशेष रूप से अधिकृत कोई भी अन्य अधिकारी

NFSA Form  2022 Documents Required

  • राशन कार्ड
  •  परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  •  वोटर आईडी
  •  जन आधार कार्ड
  •  जमाबंदी
  •  खाद्य सुरक्षा एप्लीकेशन फॉर्म

How to Apply Online NFSA Form 2022 | Khadya Suraksha Yojana 2022

राजस्थान खाद्य सुरक्षा 2022 के लिए योग्य उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आवेदन प्रस्तुत करना होगा. राजस्थान खाद्य सुरक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को निम्न स्टेपो का पालन करना होगा-

  • योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करना होगा।
  • उसके बाद ई-मित्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • उसके बाद लॉग इन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है।
  • उसके बाद “Khadya Suraksha Yojana 2022” के लिंक पर क्लिक करना है। आप जिस क्षेत्र में आते है उसी का चयन करना है।
  • उसके बाद आपको अपने जन आधार कार्ड नम्बर डालने है, जिसमे आपके परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • उसके बाद ओटीपी से वेरीफाई करना है।
  • वेरीफाई करते ही आपके सामने आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा ।
  • उसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड करके अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दे।
  • उसके बाद सबमिट कर दे।
  • अंत में आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख ले।

इस योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आवेदन कहाँ से करे, इसके लिए दस्तावेज क्या चाहिए इन सभी चीजो की जानकारी आपको इस वेबसाइट में दी गई है जिसकी मदद से आप आसानी से अपना ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते है। NFSA Online Application Form 2022 दो वर्ष बाद पुन शुरू हुए है। अत जो लोग पात्र है वे इस योजना के लिए अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है। इस योजना की और अधिक जानकरी के लिए आप ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

राजस्थान राशन कार्ड / NFSA Form PDF 2022 – Highlights

आर्टिकल खाद्य सुरक्षा
भाषा हिंदी
लाभार्थी राज्य के निवासी
संबंधित विभाग खाद्य विभाग
NFSA Form PDF Rural Download PDF
NFSA Form PDF Urban Download PDF
Official Website food.raj.nic.in
PDF's Related to NFSA आवेदन फॉर्म | NFSA Form 2022

NFSA आवेदन फॉर्म | NFSA Form 2022 PDF Free Download

1 more PDF files related to NFSA आवेदन फॉर्म | NFSA Form 2022

NFSA Form PDF Hindi

NFSA Form PDF Hindi

Size: 0.09 | Pages: 6 | Source(s)/Credits: food.raj.nic.in | Language: Hindi

NFSA Form PDF download using the link given below.

Added on 04 Apr, 2022 by Pradeep

REPORT THISIf the purchase / download link of NFSA आवेदन फॉर्म | NFSA Form 2022 PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES