Download Pradosh Vrath Katha | प्रदोष व्रत कथा और विधि PDF for free from Drive Files using the direct download link given below.
Pradosh Vrath Katha | प्रदोष व्रत कथा और विधि in Hindi
बुध प्रदोष व्रत की कथा के अनुसार, एक पुरुष था जिसका नया-नया विवाह हुआ था। विवाह के मात्र 2 दिन बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई। कुछ दिन बाद वह पुरुष अपनी पत्नी को वापस लेने गया। इस दिन बुधवार था। बुधवार होने के चलते ससुराल पक्ष ने व्यक्ति को रोकने की कोशिश की। उनके अनुसार, विदाई के दिन बुधवार का दिन शुभ नहीं होता है। लेकिन उसे इस बात पर यकीन नहीं था इसलिए वो अपनी पत्नी के साथ चल पड़ा। जैसे ही वो नगर के बाहर तक पहुंचा तो उसकी पत्नी को प्यास लगी। वह अपनी पत्नी के लिए पानी लेने के लिए चल पड़ा। उसकी पत्नी एक पेड़ के नीचे बैठ गई। कुछ देर बाद वो पानी लेकर वापस लौटा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी हंस-हंसकर किसी से बात कर रही थी। वो उसी के साथ लोटे से पानी पी रही थी। यह देख उसे बेहद क्रोध आ गया।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके बुध प्रदोष व्रत कथा और विधि को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।