Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana Marathi PDF
Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana PDF Download in Marathi for free using the direct download link given at the bottom of this article.
नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना को महाराष्ट्र के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है। इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से किसानो के सूखाग्रस्त क्षेत्रो को सूखा मुक्त (Drought affected areas of farmers will be drought free ) किया जायेगा जिससे किसान खेती कर सकें तथा अच्छी आमदनी कमाकर अपने और अपने परिवार को आर्थिक रूप से अच्छा जीवन दे सके।
इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के छोटे और मध्यम वर्ग के किसानो को राज्य सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा। महाराष्ट्र नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना 2020 के लिए महाराष्ट्र सरकार ने 4,000 करोड़ रुपए खर्च करने का प्रस्ताव (Maharashtra government passes proposal to spend Rs 4,000 crore) पास किया है यह योजना राज्य में पानी की उपलब्धता के अनुसार ही फसलों की खेती पर जोर देगी तथा किसानो को जलवायु परिवर्तन के कारण हो रही समस्याओं में सहायता प्रदान करेगी।
Download the Nanaji Deshmukh Krishi Sanjivani Yojana in PDF format using the link given below.