MP Patrakar Bima Yojana Premium Rates PDF
MP Patrakar Bima Yojana Premium Rates PDF Download for free using the direct download link given at the bottom of this article.
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने वाले पत्रकार बन्धुओं की सुरक्षा के लिये यह भी निर्णय लिया गया है कि बीमा प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी।
मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 25 सितम्बर, 2020 तक जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है। इस वर्ष जिन पत्रकारों ने अधिक प्रीमियम दिया है, उन्हें बढ़ी हुई राशि बीमा कम्पनी द्वारा वापस की जायेगी।
You can download the MP Patrakar Bima Yojana Premium Rates in PDF format using the link given below.