Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 Hindi

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 Hindi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में राज्य का 21वां (Chhattisgarh Budget FY 2021-22) और अपनी सरकार का तीसरा बजट पेश किया।  इस बजट में शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस रहा. राज्य का इस बार का बजट 97,106 हजार करोड़ का रहा।

छत्तीसगढ़ बजट की मुख्य बिन्दु :-

  • बस्तर टाइगर्स के 2800 पदों पर होगी भर्ती, ये जवान पुलिस फोर्स को जंगल की खबरें देंगे।
  • नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना में 65 करोड़ का प्रावधान।  नए सब स्टेशन निर्माण में 25 करोड़ का प्रावधान।
  • कृषि क्षेत्र ऊर्जा शिक्षा उद्यान पाटन, दुर्ग ज़िले में स्थापित किया जाएगा। 11 नई तहसीलों का गठन, 3 करोड़ का प्रावधान।
  • बांधों के सुधार और निर्माण कार्य के लिए 70 करोड़ का प्रावधान बजट में है।
  • जल जीवन मिशन योजना में 850 करोड़ का प्रावधान।
  • मिनी माता अमृतधारा योजना में 11 करोड़ का प्रावधान।
  • नवीन फ़ूड पार्क के लिए 50 करोड़ का प्रावधान।
  • नई औद्योगिक निति के लिए वनांचल उद्योग पैकेज का प्रावधान।
  • राज्य में भू जल संवर्धन के लिए भू- जल संरक्षण कोष का निर्माण होगा।
  • प्रदेश में 119 नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे।
  • खेत तक आवागमन के लिए सीएम धरसा विकास योजना के तहत 10 करोड़ का प्रावधान।
  • कला संस्कृति पर्यटन के विकास के लिए पुरातत्व विभाग का अलग से संचालनालय का गठन किया जाएगा।
  • डिजिटलाइजेशन के लिए 6 करोड़ का प्रावधान। नवा रायपुर में भारत भवन की तर्ज पर छत्तीसगढ़ी संस्कृति के लिए अलग से स्थान बनाया जाएगा. वीर नारायण सिंह स्मारक के लिए 5 करोड़ का प्रावधान।
  • स्वच्छता दीदी का मानदेय अब 5000 हजार से बढ़ाकर 6000 किया गया।
  • अमृत मिशन योजना के लिए 220 करोड़ का प्रवधान। सबके लिए आवास योजना के तहत 457 करोड़ का प्रावधान।
  • मनरेगा के तहत इस साल 1603 करोड़ का प्रवधान रखा गया है।
  • शासकीय सेवाओं की घर पहुंच सेवा के लिए सीएम मितान योजना के तहत 10 करोड़ का प्रवधान।
  • सौर सुजला योजना के लिए 530 करोड़।

और  अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 को PDF प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है। 

2nd Page of Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 PDF
Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22
PDF's Related to Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22

Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of Chhattisgarh (CG) Budget 2021-22 PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES