Haryana Budget 2021-22
Haryana Budget 2021-22 PDF read online or download for free from the link given at the bottom of this article.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा में बजट 2021 पेश को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है। इस बजट के साथ ही हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है ओर 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान भी किया गया इसके अलावा नौवीं से बारहवीं तक बच्चों को शिक्षा मुफ्त कर दी गई है।
हरियाणा बजट की मुख्य महत्वपूर्ण बिंदु
- हरियाणा बजट मे गोशालाओं में 2021-22 के दौरान 1200 किलोवाट क्षमता के सौर ऊर्जा सयंत्र लगाए जाएंगे। 330 गोशालाओं में 1991 किलोवाट की संचयी क्षमता के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना है।
- 2021-22 के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में 6000 सोलर एलईडी लाइट, 12 वाट की 5000 एलईडी सोलर स्ट्रीट लाइट, सीसीटीवी कैमरा वाली 1000 हाई मास्ट एलईडी सोलर लाइट लगाई जाएंगी।
- हरियाणा में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की योजना है।
- भिवानी का लोहारु किला, तिगड़ाना हड़प्पा स्थल, फतेहाबाद का कर्णकोट, फरीदाबाद में बल्लभगढ़ स्थित रानी की छतरी, नूंह का पुराना तहसील भवन, मकबरा परिसर तावडू, चुहिमल की छतरी, जींद का किला जफरगढ़, जिला झज्जर की दुजाना स्थित लाल मस्जिद, बाघवाली कोठी, कैथल किला को सरकार अपने संरक्षण में लेगी।
- पूर्व सैनिकों के लिए समेकित सैनिक सदन सात जिलों में बनेंगे। रक्षा बलों में भर्ती होने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, तकनीकी कार्य प्रशिक्षण अकादमी स्थापित करने पर विचार कर रही है।
- बजट में पुलिस विभाग को 5779, नगर एवं ग्राम योजना विभाग को 1121, पर्यटन को 113, खनन को 73, पुरातत्व व अभिलेखागार को 143, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को 281 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
- 1.80 लाख रुपये प्रति वर्ष आय और 5 एकड़ प्रति परिवार तक की कुल जोत वाले परिवारों को सालाना 6 हजार रुपये की वित्तीय मदद मिलेगी।
- पशुधन और पोल्ट्री रोग डायग्नोसिस के लिए हिसार, सोनीपत और पंचकूला में आरटी पीसीआर के लिए तीन बायो सेफ्टी लेवल 2 प्रयोगशाला स्थापित की जाएंगी।
- हरियाणा हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर 20000 मकान बनाए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन को नोडल विभाग बनाया जाएगा।
- बोर्ड, निगमों व विश्वविद्यालय में ई ऑफिस का पूर्ण क्रियान्वयन होगा।
- हरियाणा में सक्षम युवा योजना के तहत 18 से 60 साल के 8.36 लाख बेरोजगार हैं। इनमें से 20 से 35 साल के बेरोजगार को रोजगार के लिए कुशल बनाया जाएगा।
- बाईपास सहित गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी सड़क के चार मार्गीय का कार्य 2021 22 मे किया जाएगा। कैथल जींद हांसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर इसको चार मार्गीय बनाने का प्रस्ताव।
- 2021-22 में सिकरोना, फरीदाबाद, इंद्री, करनाल व जीवननगर सिरसा में 3 नए आईटीआई शुरू होंगी जिसके के तहत 2021-22 में निजी क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं को न्यूनतम 50 हजार नौकरियां दी जाएंगी।
- विश्वकर्मा कौशल विश्विद्यालय में नौंवी से आगे के विद्यार्थियों को दाखिला के लिए फीडर स्कूल बनेगा।
- सरकारी स्कूलों में 700 करोड़ से डिजिटल क्लास रूम बनाने के साथ टैबलेट का प्रावधान होगा। 2025 तक राष्ट्रीय शिक्षा नीति को पूर्ण रूप से लागू करने का लक्ष्य है। पहली से तीसरी तक के 8400 स्कूलों के 6 लाख विद्यार्थियों को प्रारंभिक भाषा व गणितीय कौशल प्रदान किया जाएगा।
ओर अथिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए दिए गए लिंक का उपयोग करके आप PDF प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है।
Also Check-

Budget