Wah Shakti Hame Do Dayanidhe - Summary
परंतु इसी के चलते कई विद्वानों का यह भी मानना है कि ये कविता श्री परशुराम पान्डे जी द्वारा लिखित है। परशुराम पान्डे जी मध्यप्रदेश के रीवा जिले की गुढ तहसील में द्वारी ग्राम के निवासी थे।
तो मित्रों, अगर आप वह शक्ति हमें दो दयानिधे प्रार्थना को PDF प्रारूप में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।
आपकी आध्यात्मिक यात्रा
वह शक्ति हमें दो दयानिधे,
कर्त्तव्य मार्ग पर डट जावें।
पर-सेवा पर-उपकार में हम,
जग(निज)-जीवन सफल बना जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥
हम दीन-दुखी निबलों-विकलों के,
सेवक बन संताप हरें।
जो हैं अटके, भूले-भटके,
उनको तारें खुद तर जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥
छल, दंभ-द्वेष, पाखंड-झूठ,
अन्याय से निशिदिन दूर रहें।
जीवन हो शुद्ध सरल अपना,
शुचि प्रेम-सुधा रस बरसावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥
निज आन-बान, मर्यादा का,
प्रभु ध्यान रहे अभिमान रहे।
जिस देश-जाति में जन्म लिया,
बलिदान उसी पर हो जावें॥
॥ वह शक्ति हमें दो दयानिधे…॥
PDF डाउनलोड करें
नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करके आप वह शक्ति हमें दो दयानिधे PDF (Vah Shakti Hame Do Dayanidhe PDF) को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।