Gaon ki Beti Form

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Gao ki Beti Form

गांव की बेटी योजना मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जा रही एक लाभकारी योजना है इस योजना के अंतर्गत गांव की बेटी योजना का लाभ तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं को भी दिया जाता है।

आप गांव की बेटी योजना फॉर्म PDF मे डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते है या फिट इसकी आधिकारिक वेबसाईट www.mpiechedu.org पर भी जा सकते हैं। गांव की बेटी योजना का लाभ प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं के आवेदन सीधे ही उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त घोषित जिले के अग्रणी कालेज को प्रेषित करें एवं प्रकरण का निराकरणा अग्रणी कालेज से व्यक्तिगत संपर्क एवं पत्राचार द्वारा करें।

गाँव की बेटी योजना फॉर्म (Gaon Ki Beti Form)  – Overview

योजना का नाम गांव की बेटी योजना फॉर्म PDF
किसने शुरू की राज्य सरकार
राज्य का नाम मध्य प्रदेश
लाभार्थी गाँव की छात्राएं
उद्देश्य लड़कियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए सहायता राशि
योजना का प्रकार Scholarship scheme
Scholarship Ammount Rs. 500 per month
आधिकारिक वेबसाईट scholarshipportal.mp.nic.in
आवेदन मोड ऑनलाइन
पंजीकरण का साल 20212
योजना स्टेटस चालू है

गांव की बेटी योजना फॉर्म 2024 की योग्यता

  • यह योजना पूरे मध्यप्रदेश में लागू होगी।
  • छात्रा को गांव का निवासी होना चाहिए एवं 12वीं कक्षा गांव में रहकर गाँव की पाठशाला से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • योजना शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं अनुदान प्राप्त अशासकीय शैक्षणिक संस्थाऐं जिनकी फीस शासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के अनुसार हों तथा विश्वविद्यालयों में”लागू होगी।
  • सभी शर्तें पूर्ण करने पर नवोदय विद्यालयों से पढ़कर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं पर भी यह योजना लागू होगी। नगरीय अथवा शहरी क्षेत्रों की निवासी एवं उन क्षेत्रों के विद्यालयों से बारहवीं परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने की पात्र नहीं होंगी।
  • प्रत्येक गांव से प्रतिवर्ष प्रथम श्रेणी में 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण समस्त बालिकाओं का चयन किया जाएगा, अतः प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण बालिका ने उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा या चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया होगा उसे ही इस योजना का लाभ पाने की पात्रता होगी।
  • योजना में पात्रता हेतु जाति तथा आय का बंधन नहीं होगा।

गांव की बेटी योजना फॉर्म का उद्देश्य

  • लड़कियों के शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाना।
  • लड़कियां अपने मां बाप पर बोझ नहीं रहें और अपने पैरों पर खड़ी होगी इसके साथ ही लड़कियों का जनगणना में विकास होगा।
  • लड़कियां किसी के ऊपर भी निर्भर नहीं रहेंगे और उनको किसी भी अत्याचार का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभावान बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है।
  • प्रत्येक गांव से प्रति वर्ष 12 वीं कक्षा प्रथमश्रेणी में उत्तीर्ण करने वाली छात्राओं को हर वर्ष 500 रुपए प्रतिमाह की दर से 10 माह तक छात्रवृत्ति दी जाती है।
  • हर गांव में मेधावी बालिकाएं होती हैं। बारहवीं उत्तीर्ण करने के बाद वे कॉलेज में पढ़ना तो चाहती है, लेकिन कॉलेज शहरों-कस्बों में होते हैं, साथ ही, अधिकतर परिवारों की स्थिति ऐसी नहीं होती कि वे लड़कियों का कॉलेज की पढ़ाई का खर्च उठा सकें।

गांव की बेटी योजना फॉर्म  – जरूरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • 12 वीं कक्षा की अंक पत्रिका
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक फोटोकॉपी
  • जन्म प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाईल नंबर
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • समग्र आईडी
  • वर्तमान कॉलेज कोड

Gaon ki Beti Form

आप नीचे दिए लिंक का उपयोग करके आप गांव की बेटी योजना फॉर्म PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

Also CheckCM Rise School List PDF MP

2nd Page of Gaon ki Beti Form PDF
Gaon ki Beti Form
PDF's Related to Gaon ki Beti Form

Gaon ki Beti Form PDF Free Download

1 more PDF files related to Gaon ki Beti Form

Gaon ki Beti Yojana MP 2021 PDF

Gaon ki Beti Yojana MP 2021 PDF

Size: 2.57 | Pages: 11 | Source(s)/Credits: mis.mptechedu.org | Language: Hindi

Gaon ki Beti Yojana MP PDF download using the link given below.

Added on 05 Oct, 2021 by Pradeep

REPORT THISIf the purchase / download link of Gaon ki Beti Form PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES