सुमंगला योजना फॉर्म – Kanya Sumangala Yojana Form 2025 UP Hindi PDF

सुमंगला योजना फॉर्म – Kanya Sumangala Yojana Form 2025 UP in Hindi PDF download free from the direct link below.

सुमंगला योजना फॉर्म – Kanya Sumangala Yojana Form 2025 UP - Summary

Kanya Sumangala Yojana is a scheme being run by the Uttar Pradesh government for the welfare of Girl children. Under the Kanya Sumangala Yojana, the state government will provide financial assistance of Rs. 15000 to every family where a girl child is born.

The funds under the scheme will be released in various installments when the girl child completes various milestones such as at the time of birth, vaccination, admission to Class 1, 5, 9, and graduation.

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही एक नई योजना है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुआई में 1 अप्रैल 2019 से लागू किया गया है। कन्या सुमंगला योजना योजना के तहत हर एक परिवार जिनके यहाँ लड़की का जन्म होता है उन्हें 15000 रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। ये आर्थिक मदद लेने के लिए हर ऐसे परिवार को योजना के लिए आवेदन करना होगा जिसका आवेदन पत्र अथवा एप्लिकेशन फॉर्म नीचे पीडीएफ़ फ़ारमैट में दिया हुआ है।

Kanya Sumangala Yojana Form UP – Highlights

लेख कन्या सुमंगला योजना 2025 PDF
भाषा हिंदी
 लाभार्थी लड़कियां
 विभाग महिला एवं बल विकास
Official Website mksy.up.gov.in
Scheme Helpline Number 18008330100
Kanya Sumangala Form PDF Download PDF

कन्या सुमंगला योजना का उद्देश्य

कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, समान लैंगिक अनुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, बालिकाओं को अच्छे स्वास्थय और शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना, लड़कियों को स्वावलंबी बनाने में मदद करना और लड़कियों के जन्म के प्रति समाज की सोच में बदलाव लाना है।

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना 2025 का उद्देश्य है कि बेटी के जन्म से ही परिवार का बोझ न मन जाय। जिससे लड़की का जीवन, शिक्षा व रहन-सहन के स्तर को सुदिशा प्रदान करना है। जिससे लड़कियों का आर्थिक विकास और सामाजिक विकास हो सके।

कन्या सुमंगला योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जैसे की योजना ले लिए पात्रता, पैसा कब कब दिया जाएगा, योजना का संचालन, आवेदन प्रक्रिया आदि हिन्दी में प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ़ डाउनलोड करें

कन्या सुमंगला योजना फॉर्म UP- Eligibility

कन्या सुमंगला योजना पात्रता आपको नीचे विस्तारपूर्वक दी गई है। योग्यता मापदंड पूरे होने पर ही आप योजना का लाभ उठा सकते हो।

  • इस योजना का लाभ उत्तर प्रदेश का निवासी ले सकता है।
  • आवेदक परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रु0-3.00 लाख हो पारिवारिक।
  • परिवार की अधिकतम दो लड़कियों को ही योजना लाभ दिया जायेगा।
  • महिला के दूसरे प्रसव के दौरान जुड़वा लड़कियां होती हैं। तो इस अवस्था में भी योजना का लाभ मिलेगा। और यदि महिला का पहले प्रसव के दौरन भी बालिका हुई है तो, इस स्थिति में भी योजना का लाभ तीनो बालिकाओं को दिया जायेगा।
  • यदि कोई परिवार किसी बालिका को गोद लेता है तो वह परिवार भी योजना का लाभ उठा सकता है। किन्तु परिवार में केवल दो बालिकाओं को योजना का लाभ दिया जायेगा।

कन्या सुमंगला योजना फॉर्म – Documents Required

  • Bank Account Passbook Copy – बैंक पासबुक
  • Address Proof – निवास प्रमाण पत्र
  • Identity Proof – पहचान पत्र
  • Income Certificate – आय प्रमाण पत्र
  • Family Passport size photograp – परिवार का पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Child Photo – बचे का फोटो
  • Affidavit – शपथ पत्र
  • And any other documents

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना एप्लिकेशन फॉर्म
उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना एप्लिकेशन फॉर्म पीडीएफ़ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करें।

RELATED PDF FILES

सुमंगला योजना फॉर्म – Kanya Sumangala Yojana Form 2025 UP Hindi PDF Download