Sukanya Samriddhi Yojana Chart - Summary
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) बेटियों के लिए केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है जिसे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत लांच किया गया है. छोटी बचत स्कीम में सुकन्या सबसे बेहतर ब्याज दर वाली योजना है।
सुकन्या समृद्धि योजना के तहत एकाउंट किसी गर्ल चाइल्ड के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये के जमा के साथ खोला जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा कराये जा सकते हैं।
इस स्कीम में अब तक दिए गए ब्याज
- अप्रैल 1, 2014: 9.1%
- अप्रैल 1, 2015: 9.2%
- अप्रैल 1, 2016 -जून 30, 2016: 8.6%
- जुलाई 1, 2016 -सितम्बर 30, 2016: 8.6%
- अक्टूबर 1, 2016-दिसम्बर 31, 2016: 8.5%
- जुलाई 1, 2017-दिसंबर 31, 2017 8.3%
- जनवरी 1, 2018 -मार्च 31, 2018 : 8.1%
- अप्रैल 1, 2018 – जून 30, 2018 : 8.1%
- जुलाई 1, 2018 -सितंबर 30, 2018 : 8.1%
- अक्टूबर 1, 2018 – दिसंबर 31, 2018 : 8.5%
- जनवरी 1, 2019 – मार्च 31, 2019 : 8.5%