Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh Hindi

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh Hindi

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना’ (Chhattisgarh Mazdoor Nyay Yojana ) के लिए आज से पंजीयन की शुरुआत हो गई है। पंजीयन के बाद ही लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के तहत हर भूमिहीन कृषि मजदूर को छह हजार रुपये मिलेंगे। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने मजदूर भाई और बहनों को शुभकामनाएं दी हैं। आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे इस योजना का लाभ उठाएंगे।

इस न्याय योजना के लिए पंजीयन की शुरूआत 1 सितंबर से हो रही है। पंजीयन का काम 30 नवंबर 2021 तक चलेगा। योजना का लाभ 10 लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा। प्रत्येक परिवार के लिए 6 हजार रूपए प्रतिवर्ष अनुदान राशि, सीधे उनके बैंक खाते में जमा कराई जाएगी।

छत्तीसगढ़ राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना का उद्देश्य

उक्त जारी दिशा-निर्देश को अधिकमित करते हुए खरीफ वर्ष 2021 से राजीव गांधी किसान न्याय योजना के क्रियान्वयन हेतु निम्नानुसार दिशा-निर्देश जारी किया जाता है:

  • फसल विविधीकरण को प्रोत्साहित करना।
  • फसल क्षेत्राच्छादन, उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि।
  • फसल के कास्त लागत की प्रतिपूर्ति कर कृषको के शुद्ध आय में वृद्धि करना।
  • कृषको को कृषि में अधिक निवेश हेतु प्रोत्साहन।
  • कृषि को लाभ के व्यवसाय के रुप में पुर्नस्थापित करते हुए जी.डी.पी. में कृषि क्षेत्र की सहभागिता में वृद्धि।

छत्तीसगढ़ राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना फॉर्म – हितग्राही की पात्रता

  1. समस्त श्रेणी के भू-स्वामी एवं वन पट्टाधारी कृषक योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र होंगे।
  2. संस्थागत भुधारक/बटाईदार/लीज कृषक योजना अंतर्गत पात्र नही होंगे।
  3. संबंधित मौसम में भुंइया पोर्टल में संधारित गिरदावरी के आंकड़े तथा कृषक के आवेदन में अंकित फसल व रकबे, में से जो भी कम
  4. हो, उक्त फसल व रकबे को आदान सहायता राशि की गणना हेतु मान्य की जाएगी।
  5. कृषकों को आदान सहायता राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र के साथ राजीव गांधी किसान न्याय योजना पोर्टल पर पंजीयन कराना
  6. अनिवार्य होगा। अपंजीकृत कृषकों को योजनांतर्गत अनुदान की पात्रता नहीं होगी।
  7. योजनांतर्गत सम्मिलित फसलों पर ही आदान सहायता देय होगा।

छत्तीसगढ़ राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना 2021 – विशेषताए

Scheme राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना
Launched By CM Bhupesh Baghel
Beneficiaries Landless laborers
Benefit Yearly Rs.6000 in Bank Account
राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना फॉर्म PDF डाउनलोड पीडीएफ़
राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना PDF Download PDF
Official Website rgkny.cg.nic.in
2nd Page of Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh PDF
Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh
PDF's Related to Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh

Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of Rajiv Gandhi Bhumihin Nyay Yojana Details Chhattisgarh PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES