मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF download free from the direct link given below in the page.

2 Like this PDF
❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF

राज्य सरकार ने राज्य में रोजगार अनुपात में सुधार लाने के लिए कई योजनाओं को शुरू किया है। जिसमे से एक मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना है जिसका उद्देश्य समाज के अनुसूचित जाति वर्ग के लिये स्वयं का उद्योग (विनिर्माण)/सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जाएगा।

इस योजना में कृषि आधारित उद्योगो के लिए प्राथमिकता है जैसे कि एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग, केटल फीड, पोल्ट्री फीड, कस्टम हायरिंग सेंटर, वेजीटेबल डीहाइड्रेशन, टिश्यू कल्चर, दाल मिल, राइस मिल, आइल मिल, फ्लोर मिल, बेकरी, मसाला निर्माण, सीड ग्रेडिंग/शार्टिंग एवं अन्य कृषि आधारित / अनुषांगिक परियोजनाओं में प्राथमिकता दी जाती है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म – Overview

आर्टिकल/फॉर्ममुख्यमंत्री उद्यमी योजना फॉर्म
राज्यबिहार
लाभव्यवसाय हेतु आर्थिक सहायता
लाभार्थीराज्य के SC / ST वर्ग के लोग
उदेश्यरोजगार को बढ़ाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://msme.mponline.gov.in
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDFDownload PDF

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म – आवेदन प्रक्रिया

  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म को आप इसकी आधिकारिक वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है या फिर नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें पूछी गयी सभी जानकारी सही से भरनी होंगी।
  • जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने होंगे।
  • दस्तावेज जोड़ने के बाद आपको फॉर्म को संबंधित विभाग के कार्यलय में जमा करना होगा।
  • फॉर्म जमा करने के बाद संबंधित अधिकारीयों द्वारा आपके आवेदन की जाँच की जाएगी। उसके बाद आपको योजना के तहत लाभ प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. जन्म प्रमाण पत्र
  4. पैन कार्ड
  5. मैट्रिक का प्रमाण पत्र
  6. संगठन प्रमाण पत्र (यदि हो)
  7. अन्य योग्यता प्रमाण पत्र
  8. नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो
  9. मोबाइल नंबर
  10. जाति प्रमाण पत्र
  11. बैंक अकाउंट डिटेल्स (करंट खाता)

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म – योग्यता मापदंड

  • आवेदनकर्ता बिहार का स्थाई नागरिक होना चाहिए। और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग / महिला अथवा युवा वर्ग से होना चाहिए।
  • योजना का लाभ पाने के लिए आवेदक के पास करंट बैंक अकाउंट होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता की आयु 18 वर्ष से 50 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
  • आवेदक नागरिक को 12 वीं कक्षा या फिर आईटीआई / पॉलिटेक्निक डिप्लोमा इतियादी में उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • योजना के अंतर्गत लाभ केवल प्रोपराइटरशिप फर्म , एलएलपी , प्राइवेट लिमिटेड कंपनी अथवा पार्टनरशिप फर्म ही उठा सकती हैं।

Mukhymantri Udyami Yojana Helpline Number

यदि आपको योजना से संबंधित कोई जानकारी या सवाल पूछने हों तो आप नीचे दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं।

टोल फ्री नंबर – 1800- 345- 6214.

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

PDF's Related to मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म

Download मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF

REPORT THISIf the purchase / download link of मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना फॉर्म PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • All State CM and Governor List 2023 Hindi

    भारतीय गणराज्य में अठाईस राज्यों और आठ में से तीन केन्द्र-शासित प्रदेशों की प्रत्येक सरकार के मुखिया मुख्यमन्त्री कहा जाता है। भारत के संविधान के अनुसार राज्य स्तर पर राज्यपाल कानूनन मुखिया होता है लेकिन वास्तव में कार्यकारी प्राधिकारी मुख्यमन्त्री ही होता है। राज्य विधान सभा चुनावों के बाद राज्यपाल...

  • Berojgari Bhatta Internship Declaration Form 2023 Hindi

    राजस्थान सरकार ने राज्य के बेरोजगार युवाओं  के लिए राजस्थान मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा इंटर्न के लिए ड्रेस कोड के आदेश को वापस ले लिया गया है। लगभग 42439 युवाओं ने अब तक इस योजना के अब्तर्गत इंटर्नशिप का विकल्प चुना है एवं 7639 नागरिकों द्वारा...

  • Bihar Budget 2021 Highlights Hindi

    बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान 22nd Feb 2021  को बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी।  इसमें राज्य के विकास योजना...

  • Bihar Udyami Yojana Selection List 2023-24

    बिहार सरकार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के आवेदन फॉर्म स्वीकार किए गए हैं। जिसके तहत बिहार सरकार ने Bihar Udyami Yojana Selection List 2023 जारी कर दी है अपनी आधिकारिक वेबसाईट @https://udyami.bihar.gov.in और आप सीधे नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार सरकार ने राज्य में...

  • CG Berojgari Bhatta Form

    छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार अभ्यर्थियों को भत्ता देने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत अभ्यर्थी को कम से कम 12वी की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है । आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड...

  • Current Ministers of Haryana

    The second Manohar Lal Khattar ministry is the Council of Ministers in Haryana, a state in North India headed by Manohar Lal Khattar In the current government, the Chief Minister belongs to the BJP, while the Deputy Chief Minister belongs to the JJP. Here is the list of ministers in...

  • Digi Shakti Portal Login Hindi

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिए दिसंबर के दूसरे सप्ताह से निशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण करेंगे।  इसके लिए ‘डीजी शक्ति’ नाम से पोर्टल बनाया गया है। इससे स्मार्टफोन व टैबलेट का वितरण और भविष्य में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री...

  • Flagship Yojana Rajasthan Hindi

    फ्लैगशिप योजना वह योजना है जो शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, पर्यावरण, रोजगार, शहरी और ग्रामीण विकास और अन्य क्षेत्रों में या फिर सबसे महत्त्वपूर्ण क्षेत्रों के मुद्दों को सम्बोधित करती है। फ्लैगशिप योजनाओं से आशय है ”सरकार की उच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से है, जो लोगों के जीवन स्तर में सुधार...

  • Haryana Budget 2021-22

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल विधानसभा में बजट 2021 पेश को आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है। इस बजट के साथ ही हरियाणा सरकार ने बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी कर दी है ओर 50 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी देने का एलान भी किया गया इसके...

  • Indira Gandhi Credit Card Yojana Form Hindi

    केंद्र और राज्य सरकार द्वारा आम जनता की मदद करने के लिए उन्हें रोजगार के नए नए अवसर प्रदान करने की कोशिश कर रही हैं जिसके तहत इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुवात की है। इस योजना के तहत छोटे व्यापारियों को मदद के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *