कृष्ण भजन Lyrics हिंदी में PDF

कृष्ण भजन Lyrics हिंदी में in PDF download free from the direct link below.

कृष्ण भजन Lyrics हिंदी में - Summary

कृष्ण भजन (Bhajan) एक प्रकार का भक्ति संगीत होता है जो भगवान, ईश्वर, देवी-देवताओं, या आध्यात्मिक विषयों के प्रति श्रद्धाभाव और पूजा के रूप में गाया जाता है। ये गीत आध्यात्मिक उद्देश्यों को प्रकट करने और भक्ति भावना को व्यक्त करने का माध्यम होते हैं। भजन अक्सर भगवान की महिमा, गुण, और लीलाओं की महिमा को सुनाने और अनुसरण करने का एक साधना भी होते हैं।

कृष्ण भजन भक्ति और आध्यात्मिकता की भावना को व्यक्त करने के रूप में होते हैं। इनमें श्रद्धा, प्रेम, और समर्पण की भावना होती है। भगवान की महिमा: भजन गाकर भक्त भगवान की महिमा, गुण, और लीलाओं की महिमा का गान करते हैं, जिससे दूसरे लोग भी उनके माध्यम से भगवान की महिमा को जान सकते हैं।

श्री कृष्ण महिमा की कृपा प्राप्त करने के लिए हमें श्री कृष्ण स्तुति और श्री कृष्ण आरती का पाठ भी अवश्य करना चाहिए।

कृष्ण भजन लिरिक्स हिंदी

यशोमती मैया से बोले नंदलाला लिरिक्स हिंदी – भजन

यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला

बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया

लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला
इसी लिए काला

बोली मुस्काती मैया सुन मेरे
प्यारे गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे

काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसी लिए काला

इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती

मैया कन्हैया तेरा जग से निराला
इसी लिए काला

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा लिरिक्स

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा,
वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!

गोकुल में आया मथुरा में आ,
छवि प्यारी प्यारी कहीं तो दिखा,

अरे साँवरे देख आ के ज़रा,
सूनी सूनी पड़ी है तेरी द्वारिका,

कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!
जमुना के पानी में हलचल नहीं,

मधुबन में पहला सा जलथल नहीं,
वही कुंज गलियाँ वही गोपियाँ,

छनकती मगर कोई गागर नहीं,
कन्हैया कन्हैया तुझे आना पड़ेगा !!

कोई तेरी गैयाँ का वाली नहीं,
अमानत यह तेरी संभाली नहीं,

कई कंस भारत मे पैदा हुए,
कपट से कोई घर भी खाली नहीं,

कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा !!
कन्हैया कन्हैया, तुझे आना पड़ेगा,

वचन गीता वाला निभाना पड़ेगा !!

कृष्ण भजन लिस्ट

  • श्याम तेरी पूजा हमसे ना बनी रे
  • तेरे नाम से ऐ श्याम मेरा चल रहा है काम
  • झूला तो झूले रानी राधिका जी
  • जरा धीरे से बजाना बंसी बजाने वाले
  • कान्हा की बाजे मुरलिया
  • हे कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
  • कैसे मिलन हो तेरा मोहन
  • नाचते नाचते मीरा गाने लगी
  • सांवली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया
  • मीठी मीठी मुरली बजा दे मेरे मोहन
  • मोहे सांवरा पसंद आ गया
  • श्याम तेरी मुरली ने पागल कर दिया
  • वो मुरली याद आती है सुन कान्हा सुन
  • यहाँ बनता नसीबा सभी का
  • तेरा विच वृन्दावन डेरा वे तु कदो बुलावेगा
  • घर घर में बस रहा है मेरा श्याम खाटू वाला
  • जमुना किनारे मेरो गाँव साँवरे आ जइयो
  • बृज़ में बसा लो श्यामा जू प्यारी
  • तेरी मीठी लागे छाछ गुजरिया
  • बिगड़ी किस्मत को जगा दे ऐसा मेरा श्याम है
  • राधा रानी के रसीले नैना मोहन से लड़े
  • बंसी ना बजाया कर रोज तड़के
  • श्याम दे जन्म दी सब नु बधाई है
  • हारे का साथी श्याम मेरा
  • श्यामा वे तेरे नैन बड़े सोहने
  • कन्हैया किसको कहेगा तू मैया
  • मेरे दिल की पतंग कट गई
  • इतनी सी कृपा मुझ पर कर दो
  • ग्वालिन क्यों तू मटकी तू कैसे पे मटकी
  • दिलदार यार प्यारे गलियों में मेरी आजा
  • बांके बिहारी की बांसुरी बाँकी
  • मैं हूं ना क्यों चिंता करता है
  • कान्हा भी दीवाना है उस राधे रानी का
  • तेरी याद में डूबा रहूं कन्हैया
  • नहीं जानते हम तुमको मनाना
  • कैसा चक्कर चलाया रे श्याम तेरी
  • बड़ा नटखट है रे कृष्णा कन्हैया
  • सेवा में हमको लगा लो
  • कोई बिछुड़ गया मिल के
  • संवारा सुख दुःख का साथी
  • पत्ते पत्ते पर मोहन का नाम
  • वृन्दावन धाम पुनीत परम
  • कृष्ण गोविन्द गोविन्द गोपाल नन्दलाल
  • किसने सजाया मुरली वाले को
  • कौन कहता है भगवान आते नहीं
  • राधे कौन से पुण्य किए तूने लिरिक्स
  • चन्दन का है पलना रेशम की है डोर लिरिक्स
  • वहीं बंसी मिलेगी जहाँ राधा मिलेगी लिरिक्स
  • मेरे श्याम ने चिट्ठियां पाईया लिरिक्स
  • चिट्ठी आई मेरे श्याम दी लिरिक्स
  • मुलाकात आख़री करले मेरे साँवरे लिरिक्स
  • मुरली वाले श्यामा जी मेरी सुन लो लिरिक्स
  • सब कहते हैं राधा राधा गाते है लिरिक्स
  • तुम्हारी बंसी बजी जो कान्हा लिरिक्स
  • हमें कब मिलोगे श्याम लिरिक्स
  • मैया यशोदा के लल्ला हो गया लिरिक्स
  • कदी साड़ी गली वी आ लिरिक्स
  • वे नंद दे लाडलिया लिरिक्स
  • राती सपने दे विच नी गोपाल आ गया लिरिक्स
  • एक नज़र हम पे मोहन वार दे लिरिक्स
  • अर्जी हमारी मर्जी तुम्हारी लिरिक्स
  • मुरली फुटरी बजाई रे नंदलला लिरिक्स
  • मैं तो हो गई दीवाने मेरे श्याम लिरिक्स
  • प्यारा मुखड़ा छुपा ले घनश्याम लिरिक्स
  • आपके श्री चरणों में उमर कट जाए लिरिक्स
  • आओ कन्हैया आओ मुरारी लिरिक्स
  • आजा सावरे रो रो अखिया पुकारदी लिरिक्स
  • सुनता है तू सबकी क्यों अब तो विचारे है लिरिक्स
  • तू किनता अच्छा है तू कितना प्यारा है लिरिक्स
  • ब्रिज धाम मोहे दिखा दे रसिया लिरिक्स
  • अवध धाम के राजा तेरी अजब कहानी लिरिक्स
  • यशोदा हरी पालने झुलावे जी लिरिक्स
  • तेरी याद बड़ी तड़पाये लिरिक्स
  • मेरा छोटा सा संसार हरी आ जाओ लिरिक्स
  • श्याम के नैना कारे नैनो लिरिक्स
  • बन घुँघरू नच्चाँ मैं दर तेरे लिरिक्स
  • श्याम पिया मोरी रंग दे चुनरिया लिरिक्स
  • राधा भी दीवानी तेरी मीरा भी दीवानी लिरिक्स
  • आयो रे आयो नंदलाल बिरज में लिरिक्स
  • यशोदा मैया तेरा कन्हैया जरा भी लिरिक्स
  • आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई लिरिक्स
  • यो नटवर नंद का लाल लिरिक्स
  • आये शरण हम नंदलाला लिरिक्स
  • तेरी गलियों का हूँ आशिक़ तू एक नगीना है लिरिक्स
  • नैना निरखे बारम्बार सिणगार प्यारो लागे लिरिक्स
  • मैं हक से कहती हूं श्याम हमारा है लिरिक्स
  • मुरली वाले ओ बंसी वाले बंसी बजादे मुरली सुनादे लिरिक्स
  • तेरे कई जन्म बन जायें लिरिक्स
  • ललना को पलना झूला रही रे देखो लिरिक्स
  • कान्हा हम तो लूट गये तेरे प्यार में लिरिक्स
  • जन्मे जन्मे री मथुरा में नंदलाल लिरिक्स
  • मुझे मुरली वाला पसंद आ गया लिरिक्स
  • अवतार लो प्रभु आके धरती पर लिरिक्स
  • तेरी महिमा अपरम्पार लिरिक्स
  • बोली बोली रे मुरलिया राधे राधे लिरिक्स
  • राधे राधे बोलिए हमें अच्छा लगता है लिरिक्स
  • श्याम ना आए बरसों बीत गए लिरिक्स
  • श्री श्याम से मिलादे मुझको भी प्यारी राधे लिरिक्स
  • Krishna Bhajan Lyrics List
  • झूला झूल रहे भगवान नंद जी के अंगना में लिरिक्स
  • चलो नंद यशोदा के द्वार लिरिक्स
  • किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए लिरिक्स
  • बोल रहा है तन मन सारा राधे राधे लिरिक्स
  • तेरे नाम से ही अपनी पहचान बनाऊंगा लिरिक्स
  • खाटू की ज़मी पे रखा हमने जो पहला कदम लिरिक्स
  • एक राधा एक मीरा दोनों ने श्याम को चाहा लिरिक्स
  • नन्द लाला तेरा मन काला लिरिक्स
  • बता दो सांवरे मुझको यूं कब तक लिरिक्स
  • श्याम नाम की भक्ति ऐसी भव सागर से तार दे लिरिक्स
  • कान्हा जन्म लिए भादों की आधी रात में लिरिक्स
  • रख के छाज में देखो अपना लाल चल दिया लिरिक्स
  • हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ लिरिक्स
  • राधे जी ये सोच के सोया करती है लिरिक्स
  • राधा रानी को रंगीलो को दरबार लिरिक्स
  • राधारानी तेरी आरती गाऊँ लिरिक्स
  • नाम तेरा रटे रात दिन राधिका लिरिक्स
  • मांग ले कन्हिया से ये सबको ही देता है लिरिक्स
  • सोंपी तुझे ही पतवार मुरारी लिरिक्स
  • उसकी रजा से शिकवा कैसा लिरिक्स
  • तू की जाने सांवरिया की दुखड़े हुंदे ने लिरिक्स
  • राधे राधे सब जग कहंदा लिरिक्स
  • आप अपना मुझे भी बना लीजिये लिरिक्स
  • जिस घर थारी ज्योत जगे हें लिरिक्स
  • कारी कारी आँखा वाला श्याम लिरिक्स
  • मंदिर में रहते हो भगवन लिरिक्स
  • मधुबन में रूठ गई राधा लिरिक्स
  • छगन मगन मेरे लाल को आजा रे निंदिया लिरिक्स
  • इतनी किरपा सांवरे बनाये रखना लिरिक्स
  • मीरा ज़हर का प्याला पी गई रे लिरिक्स
  • बिन पिए नशा चढ़ जाता है लिरिक्स
  • श्यामा ऐवे ना बजाया कर बंसरी लिरिक्स
  • श्याम के दर पे जब से हम जाने लगे लिरिक्स
  • सँवारे जब से देखा है तुझको लिरिक्स
  • आजा मेरी प्यारी राधे बागों में झूला पड़े लिरिक्स
  • राधा रो रो करे पुकार लिरिक्स
  • मेरे दिल दी गल तू सुन सजना लिरिक्स
  • मिलता है सच्चा सुख केवल श्याम लिरिक्स
  • तेरा दर्श पाने को जी चाहता है लिरिक्स
  • बृज के नंदलाला राधा के सांवरिया लिरिक्स

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके कृष्ण भजन लिरिक्स इन हिंदी PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

RELATED PDF FILES

कृष्ण भजन Lyrics हिंदी में PDF Download