हनुमान शाबर मंत्र संग्रह | Hanuman Shabar Mantra Hindi PDF
हनुमान शाबर मंत्र संग्रह | Hanuman Shabar Mantra हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप हनुमान शाबर मंत्र संग्रह | Hanuman Shabar Mantra हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं हनुमान शाबर मंत्र संग्रह | Hanuman Shabar Mantra के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
Hanuman Shabar Mantra PDF प्राचीन काल से ही काफी लोकप्रिय रहे हैं। बहुत से लोगों ने इनका प्रयोग कर इनकी शक्तियों के अनुभव किया है। हनुमान जी को इन शाबर मंत्र मे हनुमान जी को शीघ्र ही प्रसन्न कर सकते हैं तथा अनेक प्रकार के लाभ ले सकते हैं। यह चमत्कारी मन्त्र स्वयं सिद्ध होते हैं। इन्हें आप किसी भी समय किसी भी स्थिति में प्रयोग कर सकते हैं।
इन मंत्रों के प्रवर्तक शिव भक्त गुरु गोरखनाथ तथा गुरु मत्स्येंद्र नाथ को माना जाता है। हमने यहाँ हनुमान शाबर मन्त्र प्रयोग विधि सही सहित दिए हैं। इसलिए आपको उनके प्रयोग में कोई समस्या नहीं आएगी।
हनुमान शाबर मंत्र | Hanuman Shabar Mantra
1. बाहरी शक्तियों से स्वयं की रक्षा के लिए हनुमान शाबर मंत्र :
।।ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम,
धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि
आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा,
लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।
मंत्र प्रयोग विधि : हनुमान जी का यह शाबर मंत्र किसी नकारात्मक शक्ति से रक्षा के लिये या भय आदि से मुक्ति के लिए प्रयोग किया जाता है । लगातार 21 दिनों तक एक सीमित मात्रा में उपरोक्त मंत्र के जप करें । 21 दिन बाद आप इस मंत्र को इस प्रकार से प्रयोग में लाये : मंत्र को सात बार जप करें व हनुमान जी का ध्यान करते हुए अपने चारों तरफ या पीड़ित के चारों तरफ चाक़ू से गोल घेरा बना दे | ऐसा करने से स्वयं हनुमान जी उस जातक की रक्षा करते है जब तक वह इस घेरे में रहता है ।
2. हनुमान जी के साक्षात् दर्शन प्राप्ति हेतु शाबर मंत्र :
ॐ हनुमान पहलवान
वर्ष बारहा का जवान ।
हाथ में लडडू मुख में पान ।
आओ आओ बाबा हनुमान ।
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की ।
शब्द साँचा ।
पिंड काँचा ।
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा ।
मंत्र प्रयोग विधि : अपने शुभ कार्य की शुरुआत किसी मंगलवार या शनिवार से करें । सुबह प्रातः हनुमान जी के मंदिर जाए व उन्हें सिन्दूर का चौला चढ़ाये और जनेऊ ,खड़ाऊ ,लंगोट, दो लडडू और ध्वजा भी चढ़ाये । इस साधना के दौरान आप प्रत्येक मंगलवार को व्रत रखे | लाल वस्त्र धारण करके लाल चंदन की माला से मंत्र का जप शुरू करे । मंत्र की 10 माला का जप प्रतिदिन करें । शनिवार को गुड़ और चने का वितरण करना है । ब्रह्मचर्य कर कठोरता से पालन करें और सदैव स्वयं को पवित्र रखे । इस प्रकार से लगातार 3 माह तक इस कार्य को लगातार करते रहने से हनुमान जी के साक्षात् दर्शन प्राप्त होते है ।
3. कार्य सिद्ध करने हेतु हनुमान शाबर मंत्र :
हनुमान जाग – किलकारी मार
तू हुंकारे – राम काज सँवारे
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का
तू प्रहरी राम द्वारे
मैं बुलाऊँ , तु अब आ
राम गीत तु गाता आ
नहीं आये तो हनुमाना
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई
शब्द साँचा – पिंड कांचा
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा ।।
मंत्र प्रयोग विधि : हनुमान जी के इस शाबर मंत्र को प्रयोग में लाने से पहले इसे परिपक्व अवश्य करें । किसी योग्य गुरु के सानिध्य में आप लगातार 21 दिनों तक हनुमान जी के उपरोक्त शाबर मंत्र की एक माला का जप प्रतिदिन करें । मंत्र का जप हनुमान जी के प्रति श्रद्धा और विश्वास को रखते हुए करें बिना किसी कपट भाव के करें ।
4. हनुमान शाबर वशीकरण मंत्र :
ओम नमो महावीर,हनुमन्त वीर
धाय-धाय चलो,अपनी मोहिनी चलाओ
अमुक के नैन बाँध, मन बाँध,काया बाँध
घर बाँध,द्वार बाँध मेरे लिये
ना बाँधे तो मेरी आण
मेरे गुरू की आण,छु वाचापुरी ||
प्रयोग विधि : दूसरों को अपने वश में करने के लिए इस शाबर मंत्र/Hanuman Shabar Mantra का प्रयोग किया जाता है । उपरोक्त मंत्र में अमुक शब्द के स्थान पर जिस पुरुष या महिला को अपने वश में करना है उसका नाम बोले । पहले 21 दिनों तक उपरोक्त मंत्र को परिपक्व कर ले । बाद में मंत्र का प्रयोग करते समय ही अमुख के स्थान पर वशीकृत का नाम बोलना है ।
4. हनुमान शाबर पैसों और स्वास्थ्य के लिए :
ओंम नमो हनमंत, कीर हुआ हुलासा,
चलरे पैसा रूखा बिरखा, तेरा बॉस सबकी दृष्टि बाँधी दे,
मोहि मेरा मुख जोवे सबको यवाद करता वादी रौवेभरी,
सभामें मोहिंबी गोवे |
Hanuman Shabar Mantra PDF
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Hanuman Shabar Mantra PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम जय श्रीराम