Chief Minister Bal Shravan Yojana Application Form Chhattisgarh Hindi PDF
Chief Minister Bal Shravan Yojana Application Form Chhattisgarh हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप Chief Minister Bal Shravan Yojana Application Form Chhattisgarh हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं Chief Minister Bal Shravan Yojana Application Form Chhattisgarh के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
प्रदेश में मूक-बधिर बच्चों को सुनने व बोलने योग्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना चल रही है। रायपुर जिल में पांच साल में सबसे ज्यादा 37 बच्चों का ऑपरेशन किया गया है। अब तक कुल 105 बच्चों का ऑपरेशन किया गया अंबेडकर अस्पताल में कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की जा रही है। राज्य के कुछ गिने-चुने अस्पताल में ही यह सुविधा है। वहीं, इस योजना में पिछले पांच साल में बस्तर व सरगुजा संभाग के पांच जिलों में एक भी बच्चे को लाभ नहीं मिला है। सीएम के गृह जिले कवर्धा के अब तक एक भी मूक-बधिर बच्चे का ऑपरेशन नहीं हुआ है। बस्तर संभाग के सुकमा व बीजापुर तथा सरगुजा संभाग के सरगुजा, बलरामपुर व सूरजपुर जिले के एक भी बच्चे को लाभ नहीं मिला है। बस्तर के सात जिलों में केवल आठ बच्चों की कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी की गई है।
Download the Chief Minister Bal Shravan Yojana Application Form Chattishgarh in PDF format using the link given below or alternative link.