बिहार पंचायत चुनाव 2021 – Bihar Panchayat Election 2021 Date List Hindi PDF

बिहार पंचायत चुनाव 2021 – Bihar Panchayat Election 2021 Date List in Hindi PDF download free from the direct link below.

बिहार पंचायत चुनाव 2021 – Bihar Panchayat Election 2021 Date List - Summary

बिहार चुनाव आयोग ने 24th August 2021 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी की जिसके तहत चुनाव के लिए मतदान 11 चरणों में होंगे। अधिसूचना जारी होने के साथ प्रत्याशी अब बुधवार से छह अलग-अलग पदों के लिए नामांकन कर सकेंगे। नामांकन के लिए उनको सात दिन का समय मिलेगा।

आयोग ने नामांकन पत्र भरने, जांच और नाम वापसी के समय निर्धारित कर दिए हैं। मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्य के प्रत्याशी 11 बजे दिन से शाम चार बजे तक नामांकन कर सकेंगे।

बिहार पंचायत चुनाव 2021 – Bihar Panchayat Election 2021 Date (Schedule) List 2021

पहला चरण24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड में
दूसरा चरण 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड में
तीसरा चरण 08 अक्टूबर को 35 जिलों के 50 प्रखंड में
चौथा चरण20 अक्टूबर को 36 जिलों के 53 प्रखंड में
पांचवां चरण 24 अक्टूबर 38 जिलों में 58 प्रखंड में
छठा चरण 03 नवंबर 37 जिलों के 57 प्रखंड में
सातवां चरण 15 नवंबर को 37 जिलों के 63 प्रखंड में
आठवां चरण24 नवंबर काे 36 जिलों के 55 प्रखंड में
नौवां चरण 29 नवंबर को 35 जिलों के 53 प्रखेंड में
10 वां चरण 08 दिसंबर 34 जिलों के 54 प्रखंड में
11 वां चरण 12 दिसंबर को 20 जिलों के 38 प्रखंड में
Bihar Election Schedule 2021 PDF
Bihar Election Schedule 2021 PDF

बिहार की राजधानी पटना में पहले चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा। दूसरे चरण में पालीगंज में प्रखंड में तीसरे चरण में नौबतपुर और विक्रम प्रखंड में चौथे चरण में दुल्हिन बाजार और बेटा प्रखंड में पांचवें चरण में धनरूआ खुसरूपुर और संपतचक प्रखंड में छठे चरण में पुनपुन मसौढ़ी प्रखंड में सातवें चरण में फुलवारी शरीफ दनियावां और पटना सदर प्रखंड में आठवें चरण में डेहरी बाढ़ पंडारक में नौवें चरण में दिनारा सूर्यपुरा फतवा और बख्तियारपुर प्रखंड में दसवीं चरण में अथमलगोला मोकामा बेलछी प्रखंड में 11वीं चरण में दानापुर में चुनाव होगा।

नवादा जिले का शेड्यूल (Schedule):

नवादा में पहले चरण में गोविंदपुर दूसरे चरण में कोआकोल ,तीसरे चरण में रजौली ,चौथे चरण में अकबरपुर ,पांचवें चरण में पकरीबरावां छठे चरण में मेसकॉल, सिरदला प्रखंड में होंगे चुनाव , सातवें चरण में वारसलीगंज ,काशीचक आठवीं चरण में नवादा ,नारदीगंज प्रखंड में, नौवें चरण में नरहट, हिसुआ दसवीं चरण में रोह और 11वीं चरण में किसी भी प्रखंड में चुनाव नहीं होगा।

जहानाबाद जिले में मतदान का कार्यक्रम:

जहानाबाद में पहले चरण में काको प्रखंड में दूसरे चरण में घोषी प्रखंड में, तीसरे चरण में रतनीफरीदपुर प्रखंड में, चौथे चरण में हुलासगंज प्रखंड में, पांचवें चरण में जहानाबाद प्रखंड में, छठे चरण में मोदनगंज प्रखंड में, सातवें चरण में मखदुमपुर प्रखंड में चुनाव होंगे चुनाव। यहां 7 चरणों में चुनाव संपन्न हो जायेंगे।

गया  में जानिए कब-कब होगी वोटिंग:

गया जिले में पहले चरण में बेलागंज खिजरसराय, दूसरे चरण में टिकारी, गुरुवा, तीसरे चरण में मोहरा, अतरी और नीमचक बथानी, चौथे चरण में कोच गुरुवा, पांचवें चरण में फतेहपुर वजीरगंज छठे चरण में बांके बाजार शेरघाटी आमद,, सातवें चरण में बोधगया टनकुप्पा और डोभी, आठवें चरण में इमामगंज डुमरिया, नौवें चरण में मानपुर परैया नगर प्रखंड और दसवें चरण में मोहनपुर बाराचट्टी में चुनाव होंगे। 11वीं चरण में किसी भी प्रखंड में नहीं चुनाव होगा।

Bihar Panchayat Chunav (Election) Date/Schedule List 2021- Highlights

ElectionBihar Panchayat Election
DepartmentChief Electoral Officer, Bihar
DateSep-21
Official portalsec.bihar.gov.in
Check onlineBihar Panchayat Chunav News 2021
Tentative ScheduleSep to Dec 2021
Polling Stations133891
ImportantBihar Gram Panchayat Chunav Rules, schedule
Official Websitesec.bihar.gov.in
बिहार पंचायत चुनाव 2021 Date List PDFDownload PDF

और अधिक जानकारी के लिए बिहार पंचायत चुनाव की आधिकारिक वेबसाईट http://sec.bihar.gov.in/ पर जाए।

पूरी जानकारी जानने के लिए आप Bihar Panchayat Chunav 2021 Date List PDF मे डाउनलोड कर सकते हैं।

RELATED PDF FILES

बिहार पंचायत चुनाव 2021 – Bihar Panchayat Election 2021 Date List Hindi PDF Download