संबल योजना फॉर्म (Sambal 2.0 Form)

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Sambal Card Form

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना शुरू की गई है। इस संबल योजना का उद्देश्य श्रमिक वर्ग परिवारों को कई लाभ प्रदान करना है, जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करते है। मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत राज्य सरकार मुफ्त मातृत्व सुविधा, कौशल विकास कार्यक्रम, शिक्षा प्रोत्साहन, और बिजली बिल माफी सुविधाएं प्रदान कर रही है।

मुख्मंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत जिन परिवारों के पास BPL राशन कार्ड है और गरीबी रेखा के नीचे आते हैं, तो वे जन कल्याण संबल योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस योजना के इच्छुक लोग अपने ग्राम पंचायत/क्षेत्र से संपर्क करके पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना का लाभ के लिए पात्र परिवारों को पंजीकरण करना आवश्यक है। इसके लिए अधिकृत प्राधिकरण सभी आवश्यक दस्तावेजों और योजना की पात्रता की जांच करेगा और फिर आपका आवेदन उनके द्वारा सत्यापित किया जाएगा।

Sambal 2.0 Form – Overview

योजना का नाम जन कल्याण संबल योजना
पुराना नाम नया सवेरा योजना
शुरू की गई शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा
रिलॉन्च 05 मई 2020
लाभार्थी असंगठित क्षेत्रो के श्रमिक मजदूर
सम्बंधित विभाग श्रम विभाग, मध्य प्रदेश सरकार
आवेदन/पंजीकरण प्रक्रिया ऑफलाइन और ऑनलाइन
Sambal Yojana Form PDF Download PDF
ऑफिसियल वेबसाइट (Official Website) http://shramiksewa.mp.gov.in
हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) (0755) 2555 530

संबल योजना फॉर्म – जरूरी दस्तावेज

  • BPL राशन कार्ड।
  • आय प्रमाण पत्र।
  • निवास प्रमाण पत्र।
  • बैंक पासबुक।
  • आधार कार्ड।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • संबल योजना पंजीयन प्रपत्र पत्र।

मध्य प्रदेश जन कल्याण संबल योजना आवेदन फॉर्म

Mukhyamantri Jan Kalyan Sambal Yojana के अंतर्गत कई योजनायें शामिल हैं। जो अलग अलग आधार पर जनता के कल्याण हेतु शुरू की गयी हैं। इन योजनाओं की श्रेणी निम्न प्रकार से है –

  • शिक्षा प्रोत्साहन योजना।
  • मातृत्व की सुविधा योजना।
  • स्वास्थ्य बीमा कवर योजना।
  • बिजली बिल माफ योजना।
  • कृषि उपकरण योजना।
  • संगठित कौशल विकास योजना।
  • जैसी अन्य योजना।

मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2024 फॉर्म डाउनलोड

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना जिलेवार सूची 2024

भोपाल राजगढ़ रायसेन विदिशा सीहोर चम्बल श्योपुर
मुरैना भिंड अशोकनगर गुना ग्वालियर दतिया शिवपुरी
चाचौड़ा अलीराजपुर इन्दौर खंडवा खरगोन झाबुआ धार
बुरहानपुर बड़वानी कटनी छिंदवाड़ा जबलपुर डिंडौरी नरसिंहपुर
मंडला बालाघाट सिवनी नर्मदापुरम हरदा होशंगाबाद बैतूल
रीवा/ सतना सीधी सिंगरौली मैहर छतरपुर टीकमगढ़
दमोह पन्ना सागर निवाड़ी अनूपपुर उमरिया शहडोल
आगर मालवा उज्जैन देवास नीमच मंदसौर रतलाम नागदा

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके संबल योजना फॉर्म | Sambal 2.0 Form PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

संबल योजना फॉर्म (Sambal 2.0 Form) PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of संबल योजना फॉर्म (Sambal 2.0 Form) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES