Hansi New District Notification - Summary
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 16 दिसंबर को हांसी की विकास रैली में हांसी को जिला बनाने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर नोटिफिकेशन जारी हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपना वादा निभाते हुए 6 दिन में ही हांसी को जिला बनाने का नोटिफिकेशन जारी करवा दिया।
नए जिले में हांसी और नारनौंद विधानसभा क्षेत्रों के कुल 110 गांव शामिल किए जाएंगे। नए जिले में दो उपमंडल हांसी और नारनौंद होंगे जिन्हें हिसार जिले से पृथक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त तीन तहसीलें हांसी, नारनौंद और बास तथा एक उपतहसील खेड़ी जालब शामिल होगी। नए जिले में तीन ब्लाक हांसी-1, हांसी-2 और नारनौंद भी होंगे। प्रस्तावित जिला हांसी का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग 1,34,976 हेक्टेयर होगा। इसकी अनुमानित जनसंख्या लगभग 5,40,994 होगी।
हंसी जिले के अंतर्गत आने वाले गांवों की सूची
