Rajasthan Budget 2021-22 Hindi PDF

Rajasthan Budget 2021-22 in Hindi PDF download free from the direct link below.

Rajasthan Budget 2021-22 - Summary

राजस्थान सरकार ने अपना तीसरा बजट विधानसभा में 24th Feb  2021 को पेश किया है।  बजट की शुरुआत गहलोत ने मेडिकल क्षेत्र की घोषणाओं से की है। आपको बता दें कि केन्द्र की तरह इस बार राजस्थान का बजट भी पेपरलैस है । विधायकों को भी बजट पढ़ने के लिए टैब दिए गए हैं।

राजस्थान बजट की मुख्य विशेषताएँ 2021-2022

  • सीएम गहलोत ने कहा कि शराबबंदी को लेकर जनता की भावना का खयाल रखते हुए अभियान चलाया जाएगा। ये अभियान पूर्व विधायक गुलशन छाबड़ा की स्मृतियों के साथ चलाया जाएगा।
  • नैतिक, धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान रखते हुए प्रदेश में स्वर्गीय श्री गुलशन छाबड़ा जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। इस हेतु आगामी वित्तीय वर्ष में पांच करोड़ का प्रावधान किया जाएगा।
  • पशुपालकों को आपातकालीन पशु चिकित्सा उपलब्ध करवाने की घोषणा।
  • सीएम गहलोत ने बजट में राजस्थान में फिल्म निर्माण को प्रोत्साहन करने के लिए राजस्थान में फिल्म निर्माण जीएसटी मुक्त रखने  की घोषणा की ।
  • आम आदमी को राहत देते हुए बहुमंजिला इमारत में 50 लाख तक के फ्लैट पर स्टाम्प ड्यूटी को घटाने का ऐलान। अब स्टाम्प ड्यूटी 6 की जगह 4 प्रतिशत लगेगी।
  • सीएम गहलोत ने बजट भाषण में प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि कोरोना काल में डेफर किया गया वेतन रिलीज किया जाएगा।
  • कृषि व्यवसाय के उत्पादों के प्रोत्साहित करने के लिए मिनी फूड पार्क स्थापित होंगे। इसके तहत पाली , नागौर , बाड़मेर , जैसलमेर , सवाई माधोपुर , करौली , बीकानेर एवं दौसा जिले में 200 करोड़ की लागत से मिनी फूड पार्क बनाए जाएंगे।
  • कृषक कल्याण कोष के तहत आगामी 3 वर्ष हेतु मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना लागू की जाएगी। इस योजना के अंतर्गत 3लाख कृषकों को निशुल्क बायो फर्टिलाइजर दिए जाएंगे। 1लाख किसानों के लिए कंपोस्ट यूनिट की स्थापना की जाएगी। इस सभी कार्यो पर हजार करोड़ का वहन किया जाएगा
  • आगामी वर्ष में किसानों को केंद्रीय सहकारी बैंकों के माध्यम से 16000 करोड के ब्याज मुक्त अल्पकालीन ऋण फसलीय एवं वित्तीय रूप में दिए जाएंगे।
  • प्रदेश में इंटरनेशनल मैच और आईपीएल मैचों के लिए जोधपुर के बरकतुल्ला स्टेडिम को विकसित किया जाएगा।डूंगरपुर में आर्चरी एकेडमी और जैसलमेर में हैंडबॉल एकेडमी प्रारंभ की जाएगी।
  • युवा और बच्चों के शारीरिक विकास को ध्यान में रखते हुए सीएम गहलोत ने चरणबद्ध तरीके से मेजर ध्यानचंद खेल स्टेडियम खोलने की घोषणा की।
  • प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यार्थियों को अब बार-बार पुलिस वेरिफिकेशन और दस्तावेजों के प्रमाणिकरण से छुटकारा दिलाया जाएगा । इसके लिए वन टाइम वेरिफिकेशन सिस्टम बनाया जाएगा।
  • राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए आगामी 2 साल में 50000 पदों पर भर्तियां की जाएगी।
  • इंग्लिश मीडियम के राष्ट्रीय विद्यालयों की लोकप्रियता को सामने रखते हुए प्रयासों को आगे बढ़ाया जाएगा।
  • मनरेगा को लेकर भी बजट में सहरिया जनजाति और विशेष योग्यजन श्रमिकों को 100 की बजाय 200 दिन दिया जायेगा।
  • जयपुर में 50 करोड़ की लागत से इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्डियालॉजी स्थापित करने की घोषणा।
  • 25 जिला मुख्यालयों में नर्सिंग महाविद्यालयों में खोलने की घोषणा, प्रथम चरण में भीलवाड़ा, धौलपुर,करौली, सीकर,बाड़मेर और भरतपुर जिले में नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। वहीं अजमेर में राजस्थान राज्य आयुष अनुसंधान केन्द्र की स्थापना होगी।

और अथिक जानकारी के लिए Rajasthan Budget 2021-22 को PDF प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है नीचे दिए लिंक का उपयोग करके। 

Also Check- Rajasthan Budget Speech 2021 PDF

RELATED PDF FILES

Rajasthan Budget 2021-22 Hindi PDF Download