Bihar Budget 2021 Highlights Hindi PDF

Bihar Budget 2021 Highlights in Hindi PDF download free from the direct link below.

Bihar Budget 2021 Highlights - Summary

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान 22nd Feb 2021  को बिहार उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए बजट पेश किया। इस बजट के अनुसार अगले एक साल में सरकार कुल 2 लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये खर्च करेगी।  इसमें राज्य के विकास योजना मद में 1,00,51,880 करोड़ रूपये और स्थापना और प्रतिबद्ध व्यय मद में 1,17,783.84 करोड़ रुपये है।

बिहार बजट 2021 की मुख्य विशेषताएं

  • वित्तीय वर्ष 2021-22 में बिहार सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में कुल 38035.93 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी।  इसमें स्कीम के मद में 21939.03 करोड़ रुपये और स्थापना और प्रतिबद्धता के मद में 16096.90 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • उर्जा प्रक्षेत्र में वर्ष 2021-22 में 8,56,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें राजस्व मद में 7,047 करोड़ रुपये और पूंजीगत मद में 1,51,300 करोड़ रुपये प्रस्तावित है. वित्तीय वर्ष 2021-22 में वर्ष 2020-21 की तुलना में ऊर्जा विभाग के बजट में 53 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि प्रस्तावित है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में 4,671 करोड़ रूपये का बजट प्रावधान किया गया है।
  • किसे क्या मिला

    किसान
    – हर खेत को पानी पहुंचाने का जिम्मा 4 विभागों को
    – पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने  को 1561 करोड़
    – खेती को  नया रूप देने का लिया गया संकल्प

    महिला
    – रोजगार में 35 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान
    – पांच लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा
    – विभिन्न योजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये

    युवा
    – इंटर उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को 25 हजार
    – स्नातक करने पर सभी छात्राओं को 50 हजार
    – विद्यार्थियों को संविधान की जानकारी दी जाएगी

    गरीब
    – शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला भवन का प्रावधान
    – गरीब वासहीन परिवारों को जमीन दी जाएगी
    – शहरी गरीब युवक-युवतियों को नि:शुल्क ट्रेनिंग

    बुजुर्ग
    – वृद्धजनों के लिए आश्रय स्थल बनाने का प्रावधान
    – भिक्षावृत्ति में शामिल वृद्धों के लिए ओल्ड एज होम
    – मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना पर भी रहेगा जोर

    उद्यमी
    – मुख्यमंत्री सूक्ष्म एवं लघु क्लस्टर स्थापित होगा
    – रेशम केंद्रों व भवनों का निर्माण व जीर्णोद्धार होगा
    – 29 खादी संस्था/समितियों की दी जाएगी पूंजी

RELATED PDF FILES

Bihar Budget 2021 Highlights Hindi PDF Download