Vidhya Sambal Yojana Form 2024 (विद्या संबल योजना फॉर्म ) PDF

Vidhya Sambal Yojana Form 2024 (विद्या संबल योजना फॉर्म ) in PDF download free from the direct link below.

Vidhya Sambal Yojana Form 2024 (विद्या संबल योजना फॉर्म ) - Summary

राजस्थान सरकार ने विद्या संबल योजना 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जिसके के तहत राज्य सरकार के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान विद्यालय आवासीय विद्यालय छात्रावासों में विषय विशेषज्ञ एवं अनुभवी व्यक्तियों की भर्ती की जाती है यह भर्ती विद्या संबल योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के रूप में ली जाती है इसके लिए आवेदन फॉर्म जिस विद्यालय में पद खाली होते हैं उसी विद्यालय में करना होता है।

इच्छुक उमीदवार विद्या संबल योजना  में आवेदन करने के लिए आपको आवेदन Rajasthan Vidhya Sambal Yojana Form PDF प्राप्त करना होगा जिसे आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। सेवानिवृत्त कार्मिक अपने आवेदन में सेवा निवृत्ति का दस्तावेज व गत दो वर्षों के परीक्षा परिणाम आवश्यक रूप से संलग्न करने होंगे। इस योजनांतर्गत 65 वर्ष से कम उम्र के सेवा निवृत्त कार्मिक ही पात्र होंगे।

Vidhya Sambal Yojana Form 2025 – Overview

योजना का नाम विद्या संबल योजना फॉर्म  PDF 2025
राज्य राजस्थान
द्वारा शुरू राजस्थान सरकार
लाभार्थी राज्य के लोग
उद्देश्य शिक्षकों की नियुक्ति करना
आवेदन साल 2025
आवेदन मोड ऑनलाइन/ऑफलाइन
Vidhya Sambal Yojana Form 2025 PDF Download PDF

विद्या संबल योजना vacancy भर्ती के तहत सहायता राशि

पद का नाम कक्षा अधिकतम मासिक मानदेय
आचार्य University/College 60000 रुपये
सह आचार्य University/College 52000 रुपये
सहायक आचार्य University/College 45000 रुपये
अध्यापक लेवल 1 ओर 2 1 से 8 वी 21000 रुपये
वरिष्ट अध्यापक 9 से 10 वी 25000 रुपये
प्राध्यापक 11 वी ओर 12 वीं 30000 रुपये
शारीरिक शिक्षा अनुदेशक सभी 21000 रुपये
प्रयोगशाला सहायक सभी 21000 रुपये

विद्या संबल योजना के तहत रिक्त पदों पर भर्ती

  • Guest faculty  के रूप में आवेदन करने के लिए केवल निजी उम्मीदवार और सेवानिवृत्त शिक्षक ही तैयार हैं।
  • विद्या संबल योजना के माध्यम से रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक शिक्षकों की भर्ती उन पदों पर की जाती है जहाँ साक्षरता प्रक्रिया कम से कम एक बार हो चुकी है लेकिन अभी तक पद नहीं भरे गए हैं।
  • सेवानिवृत्त शिक्षक जो सेवानिवृत्ति के समय प्रदर्शन कर रहे थे, वे guest faculty के समान पद के लिए उपयोग करने के पात्र हैं।
  • सेवानिवृत्त शिक्षकों के लिए, शिक्षक स्तर 1 और एक जोड़ी के लिए आरईईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने की कोई बाध्यता नहीं होगी।
  • सेवानिवृत्त शिक्षक केवल 65 वर्ष की आयु तक guest faculty के रूप में कार्य कर सकते हैं।
  • प्रधानाध्यापक की अध्यक्षता में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है।
  • यदि कोई वरिष्ठ शिक्षक उपलब्ध नहीं है, तो इस स्थिति में समिति के भीतर संबंधित सीबीईओ ब्लॉक के अन्य मोहनदास करमचंद गांधी अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालयों से 2 वर्ष के सदस्यों को नियुक्त किया जाता है।
  • यदि किसी रिक्त पद पर रिक्तियों से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो इस स्थिति में एक मेरिट सूची तैयार की जाती है और योग्यता के आधार पर नियुक्ति की जाती है।
  • सभी चयनित उम्मीदवारों को guest faculty के पद के लिए दिए गए प्रस्ताव पर 7 दिनों के भीतर सहमति देनी होगी और वे संस्थान के शीर्ष द्वारा निर्धारित समय पर आ जाएंगे।
  • यदि सेवानिवृत्त शिक्षक बी.एड पास है तो शिक्षक स्तर 2 के लिए पात्र है और यदि बीएसटीसी या DL.ed पास है तो शिक्षक स्तर एक के लिए पात्र है।

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Dates

Activity Date
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन 1 November 2022 तक
आवेदन की तिथि 2 November 2022 से 04 November 2022 (विद्यालय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल) 5 November 2022
पात्रता की जाँच करना / वरीयता सूची बनाना ( अस्थाई) एवं जारी करना 7 November 2022
आपत्तियाँ मांगना 9 November 2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई) 10 November 2022
मूल दस्तावेजों की जाँच करना 11 November 2022
आदेश जारी करना 12 November 2022
कार्यग्रहण की अंतिम तिथि 19 November 2022

विद्या संबल योजना – Documents List

  • जाति प्रमाण पत्र
  • आवेदक का पहचान पत्र (आधार कार्ड)
  • सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर जो ऑन हो
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
  • राष्ट्रीय वह राज्य पुरस्कार
  • अनुभव प्रमाण पत्र

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Education Qualification

क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता प्रशैक्षिक अर्हता
1 व्याख्याता (जीव विज्ञान) प्राणी विज्ञान / वनस्पति विज्ञान / जीव-प्रौद्योगिकी में वि.अ.आ. द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी स्नातकोत्तर या समतुल्य परीक्षा परन्तु उन्होंने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी माध्यम में वनस्पति विज्ञान और प्राणी विज्ञान का अध्ययन किया हो B.Ed
2 व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित) सुसंगत विषय में विश्व विद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त अंग्रेजी माध्यम में स्नातकोत्तर अथवा समतुल्य परीक्षा B.Ed
3 i. वरिष्ठ अध्यापक (अंग्रेजी, हिन्दी, गणित, तृतीय भाषा) वैकल्पिक विषय के रूप में सम्बन्धित विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
ii. वरिष्ठ अध्यापक (विज्ञान) भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी जैव रसायन विज्ञान में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
iii. वरिष्ठ अध्यापक (सामाजिक विज्ञान) इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, लोक प्रशासन, दर्शन शास्त्र में से कम से कम दो विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में स्नातक या समतुल्य परीक्षा B.Ed
4 अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित) न्यूनतम 50% अंको सहित गणित / अंग्रेजी (संबंधित पद हेतु) वैकल्पिक विषय के साथ अंग्रेजी माध्यम में स्नातक B.Ed / D.EIe.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल द्वितीय परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
5 अध्यापक लेवल प्रथम 50% अंको सहित उमावि / समकक्ष परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में उत्तीर्ण D.Ele.Ed + न्यूनतम अंको के साथ रीट लेवल प्रथम परीक्षा उत्तीर्ण जिसकी वैद्यता अवधि समाप्त नहीं की गई हो।
6  शारीरिक शिक्षा शिक्षक किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा C.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
7 पुस्तकालयाध्यक्ष किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी अथवा समतुल्य परीक्षा पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान डिप्लोमा में
8 प्रयोगशाला सहायक भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, जैव प्रौद्योगिकी, जैव रसायन विज्ञान, गणित में से कम से कम तीन विषय वैकल्पिक विषयों के रूप में लेकर अंग्रेजी माध्यम में सीनियर सैकण्डरी या समतुल्य परीक्षा

विद्या संबल योजना के लिए आवश्यक सामान्य दिशा निर्देश

  1. गैस्ट फैकल्टी केवल स्वीकृत रिक्त पद के विरूद्ध ली जा सकेगी।
  2. सम्बन्धित सेवा नियमों में अंकित योग्यता आदि की पात्रता रखने वाले सेवानिवृत कार्मिक को गैस्ट कल्टी के रूप में लगाया जा सकेगा।
  3. गैस्ट फैकल्टी हेतु देय मानदेय की दरें:
  4. रिक्त पद भरे जाने पर उपरोक्त व्यवस्था स्वतः समाप्त समझी जाएगी।
  5. ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी अधीनस्थ संस्थाओं/महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालयों में संवर्गवार एवं विद्यालयवार गैस्ट फैकल्टी की आवश्यकता का आकलन कर प्रस्ताव मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराएगें।
  6. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गैस्ट फैकल्टी हेतु रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारियों से प्राप्त सूचना को समेकित कर संवर्ग वार रिक्त पदों के अनुरूप सेवा निवृत कार्मिकों को संविदा पर नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक नियुक्ति हेतु सूचना जारी कर आवेदन आमंत्रित करेगें एवं प्राप्त आवेदन पत्रों को संवर्गवार संमेकित कर व्याख्याता एवं समकक्ष पद पर नियुक्ति के पात्र कार्मिकों की संविदा नियुक्ति हेतु माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर को, वरिष्ठ अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु सम्बन्धित संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा को एवं तृतीय श्रेणी अध्यापक एवं समकक्ष पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों को जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक को नियुक्ति हेतु प्रेषित करेंगे।
  7. गैस्ट फैकल्टी के कार्य की समुचित मॉनिटरिंग मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी।
  8. संस्था प्रधान द्वारा संतोषजनक कार्य सत्यापन के आधार पर भुगतान की कार्यवाही की जावेगी। गैस्ट फैकल्टी के रूप में रखे जाने वाले कार्मिकों को भुगतान सम्बन्धित विद्यालय में 01-संवेतन उपमद में उपलब्ध रिक्त पद के बजट प्रावधान से किया जावेगा।
  9. आरक्षण के संबंध में कार्मिक विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशो की पालना सुनिश्चित करावें।
  10. एक ही पद हेतु एक से अधिक आवेदन पत्र प्राप्त होने पर संविदा नियुक्ति की वरियता आवेदक रा प्रस्तुत गत 2 वर्षों के परीक्षा परीणाम एवं सेवा निवृत न्यूनतम आयु के प्रार्थी को प्राथमिकता दी जाएगी।

विद्या संबल योजनान्तर्गत गैस्ट फैकल्टी हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिक के आवेदन के क्रम में

नितांत अस्थाई तौर पर सत्रांत तक अथवा पद भरने तक की अवधि के लिए संविदा नियुक्ति हेतु सेवा निवृत राजकीय कार्मिकों से आवेदन पत्र वांछित रिक्त पदों हेतु आमंत्रित किये जा रहे है:

  1. इच्छुक आवेदक रिक्त पदों अनुसार संविदा नियुक्ति हेतु पृथक-पृथक (पदवार/ विद्यालयवार) आवेदन प्रस्तुत करना हैं.
  2. आवेदन हेतु सत्रांत समाप्ति की तिथि की गणना अनुसार 65 वर्ष से कम उम्र के इसके लिए पात्र होंगे।
  3. आवेदन हेतु संवर्गवार/ विद्यालयवार जिले में रिक्त पदों का विवरण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा/ लगाया जायेगा।
  4. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में आवेदन हेतु महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के निर्धारित मापदण्ड की योग्यता वाले प्रार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
  5. आवेदन हेतु अन्तिम तिथि सूचना प्रकाशित होने के 05 दिनों तक रहेगी।
  6. आवेदन सम्बन्धित विद्यालय में ही प्रस्तुत किया जायेगा।
  7. अन्तिम तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
  8. आवेदक द्वारा जिस पद हेतु संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन कर रहा है, उसके साथ निम्नांकित डॉक्यूमेंट साथ लगाएं-
    (अ) निर्धारित आवेदन पत्र।
    (ब) निर्धारित शपथ पत्र।
    (स) सेवानिवृति के पूर्व के दो वर्षों के परीक्षा परीणाम की प्रमाणित प्रति।
    (द) आवेदित पद हेतु निर्धारित योग्यता के प्रमाण पत्र।

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Vidhya Sambal Yojana Form PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Vidhya Sambal Yojana Form 2024 (विद्या संबल योजना फॉर्म ) PDF Download