Uttarakhand Grant Scheme for Marriage of SC/ST Girls Form - Summary
इस योजना के अन्तर्गत गरीब अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु रू 50000/ आर्थिक सहायता दिये जाने का प्राविधान है और जिसकी योग्यता इस प्रकार है :-
1. आवेदक की मासिक आय रू 1250 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
2. आवेदक बी0पी0एल0 अथवा अनुसूचित जाति का होना चाहिए।
3. आय एवं जाति प्रमाण पत्र तहसीलदार द्वारा प्राप्त किया होना चाहिए।
4. वर एवं वधु की परिवार रजिस्टर की नकल होनी चाहिए।
5. शादी कार्य एवं विवाह प्रमाण पत्र ग्राम प्रधान से होना चाहिए।