Sahara India Refund List 2023

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Sahara India Refund List 2023

The Union Government has launched CRCS-Sahara Refund Portal. The portal was launched by Union Home Minister and Minister of Cooperation Amit Shah in Delhi. The portal will help crores of depositors of Sahara Group claim their money back. The process of returning the money of depositors, which was stuck in four cooperative societies of Sahara Group, has started with the launch of Sahara Refund Portal,” Union Minister Amit Shah said while launching the refund portal.

The Ministry of Cooperation had filed an application in the Hon’ble Supreme Court of India. The Hon’ble Supreme Court vide its order dated 29th March, 2023 had directed that Rs. 5000 Crores be transferred out of the ‘Sahara-SEBI Refund Account’, to the Central Registrar of Cooperative Societies (CRCS) for disbursement against the legitimate dues of the genuine depositors of the Sahara Group of Cooperative Societies.”

Sahara Refund Form Eligibility

Eligible depositors of four Sahara group societies – Sahara Credit Cooperative Society Ltd., Saharayan Universal Multipurpose Society Ltd., Humara India Credit Cooperative Society Ltd., and Stars Multipurpose Cooperative Society Ltd – can apply for a refund on the CRCS Sahara Refund Portal.

Sahara India Refund Form – Online Apply

  • This portal can be accessed through the website of the Ministry of Cooperation – https://cooperation.gov.in. Bonafide depositors of these societies can submit their claims by logging on to this portal and filling up the online application form available on the portal and uploading the required documents.
  • The refund portal will disburse up to Rs 5000 crore to depositors. However, each depositor will be able to get only Rs 10,000 in the first phase.
  • Depositors need to ensure that they have Aadhaar linked mobile number and bank account along with the required documents as proof of their claims and deposits.
  • The application will be verified by Sahara Group of Co-operative Societies within 30 days of application submission.
  • The applicants will be informed through SMS/portal within 15 days i.e. within 45 days from the date of submission of online claim.
  • They need to submit all the claims relating to all four societies in a single claim application form.
  • Only claims lodged online through the portal will be entertained.
  • There is no fee for submitting a claim.

Sahara India Refund List 2023

सहारा रिफंड website के जरिए रिफंड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सहारा रिफंड पोर्टल पर जिन्होंने रिफंड लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था उन्हें सरकार के द्वारा ₹10000 तक रिफंड की जा रही है। ऐसे में देश के कोने-कोने से लाखों निवेशकों ने सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था सरकार के द्वारा इन सभी निवेशकों द्वारा दर्ज की गई जानकारी का वेरिफिकेशन के बाद एलिजिबल निवेशकों का लिस्ट जारी किया गया है। ऐसे में अगर आपने भी सहारा रिफंड पोर्टल पर रिफंड लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था तो आप सहारा इंडिया रिफंड लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक कर सकते हैं इसके लिए आप सहारा रिफंड पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं।

केंद्र सरकार के द्वारा रिफंड के लिए एलिजिबल निवेशकों का लिस्ट अगस्त महीने की शुरुआत में जारी की गई है इस लिस्ट में उपनिवेश को का नाम है जिनका दस्तावेज का वेरिफिकेशन कर लिया गया है और वह रिफंड पाने के लिए एलिजिबल हैं उनका रिफंड लिस्ट में नाम जारी किया गया है अब उनके बैंक खाते में 30 दिनों से लेकर के 45 दिन के भीतर में ₹10000 तक का रिफंड पहले चरण के लिए क्रेडिट कर दिया जाएगा।

Sahara Refund Online Registration

  • सबसे पहले आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/पोर्टल पर जाना है
  • इसके बाद आपके सामने इस तरह से होम पेज ओपन होगा जो यहा देख सकते है
  • अब यहा आपको सबसे पहले “जमाकर्ता पंजीकरण” पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आपके सामने एक न्य पेज ओपन होगा इस तरह से
  • अब यहा आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक टाइप करने है
  • इसके बाद आपको आपके आधार कार्ड के साथ जुड़े मोबाइल नंबर टाइप करने है
  • फिर आपको यहा OTP प्राप्त करे पर क्लिक करे जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP जायगा वह आपको टाइप करना है और OK पर क्लिक करना है
  • इसी बाद आपका पंजीकरण हो जायगा अब आपको लॉग इन करके Sahara Refund के लिए फॉर्म भरना होगा
  • Sahara Refund Portal login करने के लिए सबसे पहले आप mocrefund.crcs.gov.in वेबसाइट पर जाए
  • इसके बाद आपको यहा होम पेज मेनू बार में लॉग इन का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे
  • जिसके बाद आपके सामने एक लॉग इन फॉर्म होगा जिसमे अपने आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर टाइप करना है
  • यहा आपको अपने आधार कार्ड के 4 अंक टाइप करके लॉग इन करना है
  • जिसके बाद आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको कंडीशन एग्री करना होगा जो इस तरह से होगा
  • अब यहा अग्री करके आपको आगे बढ़ना है और इस मे आपको एक एक करके सभी स्टेप को पूरा करना है
  • इसमें आपको 6 स्टेप दिए गए है जो इस इमेज में देख सकते है
  • इस तरह से आपको एक एक करके सभी स्टेप में जानकारी भरनी है
  • इसके बाद आपके सामने लास्ट में रजिस्ट्रेशन नंबर भी आ जायगा और आपके मोबाइल पर SMS भी प्राप्त होगा
  • इसी तरह से आप Sahara Refund Portal लॉग इन कर सकते है व Sahara Refund के लिए अप्लाई कर सकते है
2nd Page of Sahara India Refund List 2023 PDF
Sahara India Refund List 2023

Sahara India Refund List 2023 PDF Free Download

REPORT THISIf the purchase / download link of Sahara India Refund List 2023 PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES