Rajasthan Gk Quiz Hindi PDF

❴SHARE THIS PDF❵ FacebookX (Twitter)Whatsapp
REPORT THIS PDF ⚐

Rajasthan Gk Quiz Hindi

राजस्थान के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए छात्रों को Rajasthan Gk Quiz in Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। GK कई विषय पर आधारित होती है जैसे : विज्ञान का इतिहास, राजनीति, खेल, इतिहास, शास्त्रीय संगीत, कला, साहित्य, सामान्य विज्ञान, भूगोल, चिकित्सा, खोज और इंवेस्टिगेशन, जीव विज्ञान, फिल्म, फैशन, वित्त और लोकप्रिय संगीत आदि। जो छात्र या छात्रा किसी भी सरकारी नोकरी की त्यारी कर रही है तो उसको राजस्थान के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जिसे की आपको GK के Questions में अधिक अंक पापट कर सके।

कई प्रतियोगी परीक्षाओं में तथा विभिन्न कक्षाओं के सामान्य ज्ञान के विषय में GK in Hindi के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए हम आपके ज्ञान को मनोरंजन के साथ बढ़ाने के लिए जनरल नॉलेज पर क्विज भी लेकर आए हैं। GK in Hindi अपने आप में इतना विस्तृत विषय है जो उस अथाह सागर की तरह बढ़ता जा रहा है जिसका अंत नज़र नहीं आता है।

Rajasthan Gk Quiz in Hindi

1. राजस्थान राज्य की स्थापना कब हुई ?

A) 15 अगस्त 1947
B) 30 मार्च 1948
C) 30 मार्च 1949
D) 23 मार्च 1950

ANSWER= (C) 30 मार्च 1949

2. राजस्थान राज्य की स्थापना के समय राजस्थान राज्य में कुल कितने जिले थे ?

A) 26
B) 27
C) 30
D) 33

ANSWER= (A) 26

3. राजस्थान में वर्तमान में कुल कितने जिले हैं ?

A) 31
B) 32
C) 33
D) 36

ANSWER= (C) 33

4. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान राज्य का सबसे बड़ा जिला कौन सा है ?

A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जौधपुर
D) बाड़मेर

ANSWER= (B) जैसलमेर ( 38401 वर्ग किलोमीटर )

5. राजस्थान राज्य में कुल कितने संभाग हैं ?

A) 5
B) 7
C) 8
D) 10

ANSWER= (B) 7

6. क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला कौन सा है ?

A) जैसलमेर
B) सिरोही
C) धौलपुर
D) जोधपुर

ANSWER= (C) धौलपुर ( 3034 वर्ग किलोमीटर )

7. राजस्थान राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?

A) जैसलमेर
B) जयपुर
C) धौलपुर
D) सिरोही

ANSWER= (B) जयपुर ( 595 व्यक्ति/वर्ग किमी. )

8. राजस्थान राज्य का निम्नतम जनसंख्या घनत्व वाला जिला कौन सा है ?

A) सिरोही
B) बाड़मेर
C) जौधपुर
D) जैसलमेर

ANSWER= (D) जैसलमेर ( 17 व्यक्ति/वर्ग किमी. )

9. राजस्थान का राजकीय पक्षी क्या है ?

A) कोयल
B) मोर
C) गोडावण
D) तोता

ANSWER= (C) गोडावण

10. राजस्थान का राजकीय पशु क्या है ?

A) बाघ
B) हाथी
C) एक सिंग वाला गैंडा
D) चिंकारा

ANSWER= (D) चिंकारा

11. राजस्थान राज्य का राजकीय पुष्प क्या है ?

A) कमल
B) रोहिड़ा
C) गुलाब
D) पलाश

ANSWER= (B) रोहिड़ा

12. राजस्थान का राजकीय वृक्ष क्या है ?

A) खेजड़ी
B) पलाश
C) पीपल
D) साल

ANSWER= (A) खेजड़ी

13. राजस्थान की साक्षरता दर कितनी है ?

A) 64.11%
B) 65.11%
C) 66.11%
D) 67.11%

ANSWER= (C) 66.11%

14. राजस्थान की पुरुष साक्षरता दर कितनी है ?

A) 75.12%
B) 78.19%
C) 79.19%
D) 80.19%

ANSWER= (C) 79.19%

15. राजस्थान की महिला साक्षरता दर कितनी है ?

A) 52.12%
B) 53.4%
C) 54.12%
D) 55.4%

ANSWER= (A) 52.12%

16. राजस्थान राज्य का सर्वाधिक साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?

A) जयपुर
B) जैसलमेर
C) जालौर
D) कोटा

ANSWER= (D) कोटा ( 77.48% )

17. राजस्थाान राज्य सबसे कम साक्षरता वाला जिला कौन सा है ?

A) कोटा
B) जालौर
C) धौलपुर
D) बाड़मेर

ANSWER= (B) जालौर ( 55.58% )

18. राजस्थान राज्य का लिंगानुपात कितना है ?

A) 928
B) 945
C) 969
D) 994

ANSWER= (A) 928

19. राजस्थान राज्य का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?

A) राजसमंद
B) प्रतापगढ़
C) डूंगरपुर
D) जोधपुर

ANSWER= (C) डूंगरपुर ( 994 )

20. राजस्थान राज्य का न्यूनतम लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है ?

A) डूंगरपुर
B) जोधपुर
C) जैसलमेर
D) धौलपुर

ANSWER= (D) धौलपुर ( 846 )

21. राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है ?

A) 1 नवम्बर
B) 30 मार्च
C) 26 जनवरी
D) 30 नवम्बर

ANSWER= (B) 30 मार्च

22. राजस्थान राज्य की राजधानी क्या है ?

A) उदयपुर
B) जयपुर
C) जौधपुर
D) चित्तौड़गढ़

ANSWER= (B) जयपुर

23. राजस्थान राज्य में लोकसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

A) 25
B) 30
C) 35
D) 38

ANSWER= (A) 25

24. राजस्थान के राज्यसभा सीटों की संख्या कितनी है ?

A) 9
B) 10
C) 12
D) 15

ANSWER= (B) 10

25. राजस्थान के वर्तमान उपराज्यपाल कौन है ?

A) कमला बेनीवाल
B) बनवारीलाल पुरोहित
C) सचिन पायलट
D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (C) सचिन पायलट

26. राजस्थान राज्य की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ?

A) कमला बेनीवाल
B) वसुंधरा राजे
C) तमिलिसाई सौंदराराजन
D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (A) कमला बेनीवाल

27. राजस्थान राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री कौन थे ?

A) हीरालाल शास्त्री
B) सी.एस. वेंकटाचारी
C) जय नारायण व्यास
D) अशोक गहलोत

ANSWER= (A) हीरालाल शास्त्री

28. राजस्थान राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

A) सवाई मानसिंह
B) सरदार‌ गुरमुख निहाल
C) डॉ संपूर्णानन्द
D) सरदार हुकुम सिंह

ANSWER= (B) सरदार‌ गुरमुख निहाल

29. राजस्थान राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री कौन है ?

A) वसुंधरा राजे
B) हरिदेव जोशी
C) अशोक गहलोत
D) कालराज मिश्र

ANSWER= (C) अशोक गहलोत

30. राजस्थान राज्य के वर्तमान राज्यपाल कौन है ?

A) राम नाइक
B) कल्याण सिंह
C) कालराज मिश्र
D) बिस्वभुसन हरिचंदन

ANSWER= (C) कालराज मिश्र

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Rajasthan Gk Quiz in Hindi PDF में प्राप्त कर सकते हैं। 

2nd Page of Rajasthan Gk Quiz Hindi PDF
Rajasthan Gk Quiz Hindi

Rajasthan Gk Quiz Hindi PDF Download Free

REPORT THISIf the purchase / download link of Rajasthan Gk Quiz Hindi PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES