Panchayati RAJ LDC 2013 Notification Hindi PDF
Panchayati RAJ LDC 2013 Notification हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप Panchayati RAJ LDC 2013 Notification हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको रहे हैं Panchayati RAJ LDC 2013 Notification के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।
पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के 4 हजार पदों को प्रतीक्षा सूची के माध्यम से भरे जाने हेतु दिशा निर्देश एवं कैलेंडर आज जारी कर दिया गया है। पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के अंतर्गत प्रतीक्षा सूची के माध्यम से भरे जाने वाले 4000 पदों का जिलेवार वर्गीकरण भी अपलोड कर दिया गया है। जिसे आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री निवास पर राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित हुई ।
बैठक में मंत्रिमंडल ने कनिष्ठ लिपिक भर्ती -2013 के क्रम में 4000 अभ्यर्थियों को नियमित नियुक्ति देने का बड़ा निर्णय लिया है । जिला परिषदों द्वारा राजस्थान पंचायती राज के प्रावधानों के अनुसार भर्ती आयोजित की गई थी । वर्ष 2017 में बंद भर्ती प्रक्रिया को अब फिर से शुरू किया जा रहा है । अब 2013 की वरीयता सूची के अनुसार प्रतीक्षा सूची जारी की जाएगी।
Panchayati RAJ LDC 2013 Notification PDF
पंचायती राज विभाग 9 साल बाद कनिष्ठ लिपिक भर्ती 2013 की कटऑफ सूची जारी करने की तैयारी कर ली है। लेकिन पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 कटऑफ सूची सभी 10029 पदों में से केवल 4020 पदों पर ही जारी की जाएगी। ऐसे में एलडीसी भर्ती 2013 के कुल 6009 पद अभी भी खाली रह जाएंगे। पंचायती राज विभाग ने 2013 में कनिष्ठ लिपिक 19275 पदों के लिए विज्ञप्ति निकाली थी। जिसके लिए कुल 11लाख 30 हजार अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया था और बाद में पदों की संख्या बढ़ाकर 19515 कर दी गई थी।

पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 में उस समय केवल 9486 पदों पर ही नियुक्ति दी गई तथा शेष पदों को आचार संहिता के कारण नियुक्ति प्रक्रिया नहीं दी गई थी। इसके बाद अब पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 के बाद अब 9 साल बाद इसकी कटऑफ जारी की जाएगी। पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 की भर्ती के संबंध में पंचायती राज विभाग ने जिला परिषद से जानकारी मांगी है। और प्रदेश के सभी 33 जिला परिषदों में इसकी जानकारी 1 दिन के भीतर ही भरकर विभागों को भेज दी गई है।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Panchayati RAJ LDC 2013 Notification PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
