श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) Hindi

श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) Hindi PDF Download

Download PDF of श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) in Hindi from the link available below in the article, Hindi श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

73 Like this PDF
REPORT THIS PDF ⚐

नवग्रह चालीसा | Navagraha Chalisa Hindi

श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप नवग्रह चालीसा | Navagraha Chalisa हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

नवग्रह शांति पूजा का अर्थ है सभी नौ ग्रहों की पूजा करना। यह प्राचीन वैदिक काल से जुड़ा एक शुभ अनुष्ठान है। यह एक बहुत ही प्रतिष्ठित पूजा है जहां सभी नौ ग्रहों अर्थात् सूर्य, चंद्र, कूज या मंगल, बुद्ध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु की सामूहिक रूप से पूजा की जाती है। व्यक्ति किसी विशेष ग्रह की पूजा भी कर सकता है। प्रत्येक ग्रह हमें कुछ सबक सिखाता है और किसी विशेष ग्रह की पूजा करने वाले व्यक्ति को कुछ वरदान प्राप्त होते हैं। नव ग्रह शांति पूजा ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में मदद करती है।

नवग्रह चालीसा पाठ (Navagraha Chalisa)

॥ दोहा ॥
श्री गणपति गुरुपद कमल,
प्रेम सहित सिरनाय ।
नवग्रह चालीसा कहत,
शारद होत सहाय ॥
जय जय रवि शशि सोम,
बुध जय गुरु भृगु शनि राज।
जयति राहु अरु केतु ग्रह,
करहुं अनुग्रह आज ॥

॥ चौपाई ॥
॥ श्री सूर्य स्तुति ॥

प्रथमहि रवि कहं नावौं माथा,
करहुं कृपा जनि जानि अनाथा ।
हे आदित्य दिवाकर भानू,
मैं मति मन्द महा अज्ञानू ।
अब निज जन कहं हरहु कलेषा,
दिनकर द्वादश रूप दिनेशा ।
नमो भास्कर सूर्य प्रभाकर,
अर्क मित्र अघ मोघ क्षमाकर ।

॥ श्री चन्द्र स्तुति ॥
शशि मयंक रजनीपति स्वामी,
चन्द्र कलानिधि नमो नमामि ।
राकापति हिमांशु राकेशा,
प्रणवत जन तन हरहुं कलेशा ।
सोम इन्दु विधु शान्ति सुधाकर,
शीत रश्मि औषधि निशाकर ।
तुम्हीं शोभित सुन्दर भाल महेशा,
शरण शरण जन हरहुं कलेशा ।

॥ श्री मंगल स्तुति ॥
जय जय जय मंगल सुखदाता,
लोहित भौमादिक विख्याता ।
अंगारक कुज रुज ऋणहारी,
करहुं दया यही विनय हमारी ।
हे महिसुत छितिसुत सुखराशी,
लोहितांग जय जन अघनाशी ।
अगम अमंगल अब हर लीजै,
सकल मनोरथ पूरण कीजै ।

॥ श्री बुध स्तुति ॥
जय शशि नन्दन बुध महाराजा,
करहु सकल जन कहं शुभ काजा ।
दीजै बुद्धि बल सुमति सुजाना,
कठिन कष्ट हरि करि कल्याणा ।
हे तारासुत रोहिणी नन्दन,
चन्द्रसुवन दुख द्वन्द्व निकन्दन ।
पूजहिं आस दास कहुं स्वामी,
प्रणत पाल प्रभु नमो नमामी ।

॥ श्री बृहस्पति स्तुति ॥
जयति जयति जय श्री गुरुदेवा,
करूं सदा तुम्हरी प्रभु सेवा ।
देवाचार्य तुम देव गुरु ज्ञानी,
इन्द्र पुरोहित विद्यादानी ।
वाचस्पति बागीश उदारा,
जीव बृहस्पति नाम तुम्हारा ।
विद्या सिन्धु अंगिरा नामा,
करहुं सकल विधि पूरण कामा ।

॥ श्री शुक्र स्तुति ॥
शुक्र देव पद तल जल जाता,
दास निरन्तन ध्यान लगाता ।
हे उशना भार्गव भृगु नन्दन,
दैत्य पुरोहित दुष्ट निकन्दन ।
भृगुकुल भूषण दूषण हारी,
हरहुं नेष्ट ग्रह करहुं सुखारी ।
तुहि द्विजबर जोशी सिरताजा,
नर शरीर के तुमही राजा ।

॥ श्री शनि स्तुति ॥
जय श्री शनिदेव रवि नन्दन,
जय कृष्णो सौरी जगवन्दन ।
पिंगल मन्द रौद्र यम नामा,
वप्र आदि कोणस्थ ललामा ।
वक्र दृष्टि पिप्पल तन साजा,
क्षण महं करत रंक क्षण राजा ।
ललत स्वर्ण पद करत निहाला,
हरहुं विपत्ति छाया के लाला ।

॥ श्री राहु स्तुति ॥
जय जय राहु गगन प्रविसइया,
तुमही चन्द्र आदित्य ग्रसइया ।
रवि शशि अरि स्वर्भानु धारा,
शिखी आदि बहु नाम तुम्हारा ।
सैहिंकेय तुम निशाचर राजा,
अर्धकाय जग राखहु लाजा ।
यदि ग्रह समय पाय हिं आवहु,
सदा शान्ति और सुख उपजावहु ।

॥ श्री केतु स्तुति ॥
जय श्री केतु कठिन दुखहारी,
करहु सुजन हित मंगलकारी ।
ध्वजयुत रुण्ड रूप विकराला,
घोर रौद्रतन अघमन काला ।
शिखी तारिका ग्रह बलवान,
महा प्रताप न तेज ठिकाना ।
वाहन मीन महा शुभकारी,
दीजै शान्ति दया उर धारी ।

॥ नवग्रह शांति फल ॥
तीरथराज प्रयाग सुपासा,
बसै राम के सुन्दर दासा ।
ककरा ग्रामहिं पुरे-तिवारी,
दुर्वासाश्रम जन दुख हारी।
नवग्रह शान्ति लिख्यो सुख हेतु,
जन तन कष्ट उतारण सेतू ।
जो नित पाठ करै चित लावै,
सब सुख भोगि परम पद पावै ॥

॥ दोहा ॥
धन्य नवग्रह देव प्रभु,
महिमा अगम अपार ।
चित नव मंगल मोद गृह,
जगत जनन सुखद्वार ॥

यह चालीसा नवोग्रह,
विरचित सुन्दरदास ।
पढ़त प्रेम सुत बढ़त सुख,
सर्वानन्द हुलास ॥

॥ इति श्री नवग्रह चालीसा ॥

(नवग्रह आरती) Navgrah Aarti PDF
आरती श्री नवग्रहों की कीजै । बाध, कष्ट, रोग, हर लीजै ।।
सूर्य तेज़ व्यापे जीवन भर । जाकी कृपा कबहुत नहिं छीजै ।।
रुप चंद्र शीतलता लायें । शांति स्नेह सरस रसु भीजै ।।
मंगल हरे अमंगल सारा । सौम्य सुधा रस अमृत पीजै ।।
बुद्ध सदा वैभव यश लीये । सुख सम्पति लक्ष्मी पसीजै ।।
विद्या बुद्धि ज्ञान गुरु से ले लो । प्रगति सदा मानव पै रीझे।।
शुक्र तर्क विज्ञान बढावै । देश धर्म सेवा यश लीजे ।।
न्यायधीश शनि अति ज्यारे । जप तप श्रद्धा शनि को दीजै ।।
राहु मन का भरम हरावे । साथ न कबहु कुकर्म न दीजै ।।
स्वास्थ्य उत्तम केतु राखै । पराधीनता मनहित खीजै ।।

Download Navagraha Chalisa aarti, book, lyrics in PDF format and check benefits and path ke fayde in hindi language online for free using direct link provided below.

PDF's Related to श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa)

Download link of PDF of श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa)

REPORT THISIf the purchase / download link of श्री नवग्रह चालीसा (Navagraha Chalisa) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • Guru Gita (गुरु गीता) Hindi

    गुरु गीता”, जिसका अनुवाद “गुरु का गीत” के रूप में किया गया है, पवित्र हिंदू धर्मग्रंथ “स्कंद पुराण” से लिए गए छंदों का संग्रह है। माना जाता है कि यह पाठ श्रद्धेय भारतीय ऋषि व्यास द्वारा लिखा गया है, और यह भगवान शिव और उनकी पत्नी और शिष्या, देवी पार्वती...

  • Hawan Samagri List – हवन सामग्री सूची Hindi

    इस हवन सामग्री सूची का उपयोग हर प्रकार के हवन जैसे – नवप्रसनम (बच्चे को चावल का पहला फ़ीड), अयूशिया होम, ग्रूफशाम, करवाचौथ (सुहग व्रथ), विवाह समारोह, मिरिथिउंजा होम, मुंदन पूजा, नमकारानम, भुमी पूजन, मार्बन (लैगन (लगन पत्ति), नवग्राहा होमम, पुन्त्र वचनम, सत्य्या नारायण पूजा, यज्ञ सीमंथम, शंथी पाथ, हवन,...

  • Navagraha Stotram Sanskrit | Hindi

    Sri Navagraha Stotra consists of nine mantras for nine planets. It is widely believed in Hindu religion that praying to Navagrahs or chanting this Navagrah strotram will impact their lives in many positive ways such has health, wealth and prosperity. Sri Navagraha Stotra or Nava Graha Stotram is a prayer...

  • कात्यायनी माता कथा – Katyayani Mata Vrat Katha & Pooja Vidhi Hindi

    नवरात्रि के छठे दिन माँ कात्यायनी की पूजा करने से कुंवारी कन्याओं के विवाह में आ रही सभी परेशानियां समाप्त होती है और उन्हें एक सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि द्वापर युग में भी गोपियों ने भगवान श्री कृष्ण को पति के रूप में प्राप्त...

  • दिवाली लक्ष्मी पूजा विधि और सामग्री सूची | Diwali Laxmi Puja Vidhi and Samagri List Hindi

    दिवाली कार्तिक मास की अमावस्या के दिन मनाया जाता है। इस बार दिवाली  24 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। दिवाली पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। दीपावली पर मां लक्ष्मी और श्री गणेशजी की पूजा की जाती है। मां लक्ष्मी और श्री गणेशजी की पूजन...

  • दुर्गा नवमी पूजा विधि | Durga Navami Pooja Vidhi and Mantra Hindi

    नवरात्रि की नवमी तिथि को यानी नवरात्रि आखिरी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है। मां सिद्धिदात्री को सभी प्रकार की सिद्धियों को देने वाली देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति मां सिद्धिदात्री की पूजा करता है उसे जीवन में हर...

  • नवग्रह पीड़ाहर स्तोत्र | Navagraha Peeda Hara Stotram Sanskrit

    Hello, Friends today we are sharing with you Navagraha Peeda Hara Stotram PDF to help you. If you are searching Navagraha Peeda Hara Stotram in Sanskrit PDF then don’t worry you have arrived at the right website and you can directly download from the link given at the bottom of...

  • नवरात्रि हवन मंत्र | Navratri Hawan Mantra Hindi

    हवन कुंड का अर्थ है हवन की अग्नि का निवास स्थान। हवन कुंड में अग्नि प्रज्वलित करने के पश्चात इस पवित्र अग्नि में फल, शहद, घी, काष्ठ इत्यादि पदार्थों की आहुति प्रमुख होती है। ऐसा माना जाता है कि यदि आपके आसपास किसी बुरी आत्मा इत्यादि का प्रभाव है तो हवन...

  • विश्वकर्मा पूजा सामग्री (Vishwakarma Puja Samagri List in) Hindi

    भगवान विश्वकर्मा को संसार का पहला बड़ा इंजीनियर माना जाता है। इस दिन दुकान, वर्कशाप, फैक्ट्री में यंत्रों और औजारों की पूजा करने से कार्य में कभी कोई रुकावट नहीं आती और खूब तरक्की होती है। कहते हैं कि भगवान विश्वकर्मा ने स्वर्ग लोक, सोने की लंका, द्वारिका और हस्तिनापुर...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *