ज्ञान माला (Gyan Mala) PDF Hindi

ज्ञान माला (Gyan Mala) Hindi PDF Download

Download PDF of ज्ञान माला (Gyan Mala) in Hindi from the link available below in the article, Hindi ज्ञान माला (Gyan Mala) PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

5 Like this PDF
REPORT THIS PDF ⚐

ज्ञान माला (Gyan Mala) Hindi

ज्ञान माला (Gyan Mala) हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप ज्ञान माला (Gyan Mala) हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं ज्ञान माला (Gyan Mala) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

ज्ञान माला पुस्तक एक महत्वपूर्ण हिंदी पुस्तक है। यह पुस्तक आपको जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में ज्ञान प्रदान करने का लक्ष्य रखती है। इस पुस्तक में अनेकों विषयों पर विचारों, उद्धरणों, कहानियों और ज्ञानवर्धक ज्ञान से भरी पंक्तियों का संग्रह है।

यह पुस्तक आपको व्यक्तिगत विकास, आत्म-प्रेरणा, संबंधों का महत्व, सफलता, स्वास्थ्य, आध्यात्मिकता और जीवन के अन्य पहलुओं के बारे में महत्वपूर्ण सबकेस देती है। यह आपको जीवन में नई सोच और आपकी उन्नति को प्रोत्साहित करने के लिए विचारशीलता प्रदान करेगी।

ज्ञान माला पुस्तक मनोहारी रंगीन चित्रों के साथ प्रकाशित की गई है, जो पठन के अनुभव को और भी आकर्षक बनाते हैं। इस पुस्तक को पढ़कर आप अपनी ज्ञान की आवश्यकताओं को पूरा कर सकते हैं और अपने जीवन को सकारात्मक बना सकते हैं।

ज्ञान माला (Gyan Mala) by Khemraj Publication

एक दिन राजा परीक्षित् राजगद्दी पर बैठे थे तिसी समय श्रीकृष्ण द्वैपायन श्रीव्यास देव जी के पुत्र श्री शुकदेव जी आये, राजा देखते ही सिंहास- न से उठ खड़ा हुआ और ऋषि के चरणारविंद में गिर के साष्टांग दण्डवत् कीनी । फिर बडे आदर और सत्कार सहित उनको सुन्दर स्थान में ले जाके रत्नजडित सिंहासन पे बैठाय दोऊ चरण- कमलों को धोके चरणोदक लिया और विधि- पूर्वक पूजन करके नाना प्रकार की सामग्री भोजन करवायी, जब श्रीशुकदेवजी प्रसन्नतासहित बैठे तब राजाने दोऊ कर जोड़के विनती कीनी कि, कृपासिंधु दीनदयालु !

आपकी अति दयालुता से सदैव वेद और पुराण के सुनने से मेरे हृदय में चांदना होता है और मनको आनन्द प्राप्त होता है परन्तु अब मेरे मन में एक सन्देह उत्पन्न भया है कि, संसारमें ऊंचे और नीचे दोऊ कर्म हैं सो आप कृपा करके इन दोनों कमों के भेद भिन्न २ मोसे कहो और मेरे मनका संदेह निवारण करो । राजाका यह प्रश्न सुनकर श्रीशुकदेवजी बहुत प्रसन्न भये और आज्ञा कीनी कि है राजा ! तेरे प्रश्न से संसारी मनुष्यों को बड़ा लाभ है और जो यह संदेह तेरे मनमें उपजा है सोही अर्जुनके मन में उत्पन्न भया था सो श्रीकृष्णजी ने उसके प्रश्नों का जिस भांति उत्तर दिये सोही मैं तेरे आगे कहता हूँ तू मन देके सुन श्रीशुकदेवजीका राजा परीक्षितसे ऊंच नीच कर्मका भेद वर्णन करना ।

हे राजा । एक दिन प्रातःकाल श्रीकृष्णजी अर्जुन के गृह पधारे, खबर पायी कि अर्जुन सोके है यह बात सुनके श्रीकृष्णजी अचंभे में रहे फिर अर्जुन ने श्रीकृष्णजी को स्वप्नमें देखा और तुरत जाग उठा, सेवकों ने अर्जुन सों यह कही कि, हे स्वामी ! श्रीकृष्णजी पधारे हैं यह सुनकर अर्जुन दौड़कर श्रीकृष्णजीके चरणारविंद में गिरा और दण्डवत् करिके स्थित हो दोऊ कर जोड़के विनती कीनी कि हे सच्चिदानन्द जगदीश ! मोते यह अपराध अनजाने ही बन पड़ा है सो आप कृपा करके क्षमा करो और मेरी रक्षा करो ।

यह सुन के श्रीकृष्णजी ने अर्जुन से कहा कि है अर्जुन ! तू बड़ा बुद्धिमान और ज्ञानी है या समय मैंने तुझे सोया स्वप्नावस्था में देखके बहुत शोच कीनो है क्योंकि मनुष्यदेह कठिनता से प्राप्त होती है सो या मनुष्य देहको पायके ऐसे समय में सोना बुद्धिमान को उचित नहीं है, ये वचन श्रीकृष्णजी के सुनके अर्जुन ने फिर विनती करके प्रश्न कियो कि हे दीनबंधु दीनानाथ ! जो अपराध सेवक सों अनजाने बन आया है। वाको कृपा दृष्टि से क्षमा करके अब आप कृपा करके आज्ञा करो कि कौन कौन से अहित – कारी कर्मन का त्याग करना अवश्य है ? तब श्रीकृष्णजीने उत्तर दियो कि हे मित्र ! जो बातें वेदसे गुप्त हैं और देवताओं ने जानी नहीं हैं सो तेरे आगे कहता हूँ मन लगाय के सुन और इन शिक्षाओं को तू अथवा और कोई जो सुनेगा या पढ़ेगा या प्रेमपूर्वक इसकी एक प्रति अंगीकार करेगा या ब्राह्राणको दान करेगा सो पापके बन्धनसे छटके मुक्ति पावेगा ।

You can download the ज्ञान माला (Gyan Mala) PDF using the link given below.

2nd Page of ज्ञान माला (Gyan Mala) PDF
ज्ञान माला (Gyan Mala)
PDF's Related to ज्ञान माला (Gyan Mala)

Download link of PDF of ज्ञान माला (Gyan Mala)

REPORT THISIf the purchase / download link of ज्ञान माला (Gyan Mala) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • (सूत्रसंचालन मराठी) Sutrasanchalan Marathi PDF

    सूत्रसंचालन म्हणजे एखाद्या कार्यक्रमाच्या स्वरूपानुसार निवेदन करून त्या कार्यक्रमाला व्यवस्थितरित्या पुढे नेणे होय. कुठल्याही कार्यक्रमाच्या यशासाठी त्या कार्यक्रमाचे सूत्रसंचालन हे फार महत्त्वाचे असते. जर सूत्रसंचालनच चांगले नसेल, तर प्रेक्षकांना कार्यक्रमात आनंद मिळत नाही. “सूत्रसंचालन” ह्या शब्दाचा अर्थ म्हणजे “सूत्रांच्या माध्यमातून नियमितपणे संचालन करणे”. हे काही विशिष्ट काम किंवा प्रक्रिया संदर्भात...

  • Annapurna Stotram – अन्नपूर्णा स्तोत्र Sanskrit PDF

    अन्नपूर्णा स्तोत्रम देवी की स्तुति में एक उत्तम भजन है। यह भजन आदि शंकराचार्य द्वारा लिखा गया था, जो एक बहुत सम्मानित दार्शनिक और धर्मशास्त्री थे, जो 8 वीं शताब्दी की शुरुआत में भारत में रहते थे और जिन्होंने अद्वैत वेदांत के सिद्धांत को समेकित किया था, जिस पर कई...

  • Apamarjan Stotram (अपामार्जन स्तोत्रम्) Sanskrit, Hindi PDF

    अपामार्जन स्तोत्र भगवान् विष्णु का स्तोत्र है। जिसका प्रयोग विषरोगादि के निवारण के लिए किया जाता है। इस स्तोत्र के नित्य गायन या पाठन से सभी प्रकार के रोग शरीर से दूर रहते हैं, तथा इसका प्रयोग रोगी व्यक्ति के मार्जन द्वारा रोग निराकरण में किया जाता है। इस स्तोत्र...

  • Balopasana Marathi PDF

    बाळगोपाळांनो रोज़ सकाळी अंघोळ झाली की तुम्ही या बालोपासनेतिल प्रार्थना म्हणा, म्हणजे तुमचे मन अत्यंत उत्साही बनेल .त्यावर जर शाळेतील अभ्यास केला तर तो पूर्ण तुमच्या लक्षात राहिल आणि तुम्ही परीक्षेत नक्की पास व्हाल.मात्र प्रार्थना दररोज व नियमित केली पाहिजे वडील माणसांच्या धाकने कपाळाला आठ्या घालून प्राथना केल्यास ती देवाला...

  • Brahmacharini Mata Aarti Lyrics Hindi PDF

    ब्रह्माचारिणी माता की पूजा नवरात्रि के दूसरे दिन की जाति हैं। ये देवी भी हर मनाकामना करती है। कहते हैं इस दिन कुंडलिनी शक्तियों को जागृत करने के लिए भी साधना की जाती है। माँ दुर्गा का ये दूसरा स्वरूप भक्तों और सिद्धों को शुभ और अनंत फल देने वाला...

  • Damodarastakam Sanskrit PDF

    नमामीश्वरं सच्चिदानंदरूपं लसत्कुण्डलं गोकुले भ्राजमानं यशोदाभियोलूखलाद्धावमानं परामृष्टमत्यं ततो द्रुत्य गोप्या ॥ १॥ जिनके कपोलों पर दोदुल्यमान मकराकृत कुंडल क्रीड़ा कर रहे है, जो गोकुल नामक अप्राकृत चिन्मय धाम में परम शोभायमान है, जो दधिभाण्ड (दूध और दही से भरी मटकी) फोड़ने के कारण माँ यशोदा के भय से भीत होकर...

  • Dattatreya Stotram Marathi PDF

    Lord Dattatreya was the son of Maharishi Atri and Mata Anusuya. His father Maharishi Atri is considered one of the Saptarishis. Dattatreya’s mother Anusuya is worshipped as Sati in the Hindu Dharma. As you know Hindu religious mythology is full of miraculous incidents of gods and goddesses. हे स्तोत्र अतिशय...

  • Ganesh Chalisa (गणेश चालीसा) Hindi PDF

    गणेश चालीसा PDF हिन्दी अनुवाद सहित – प्रतिदिन श्री गणेश चालीसा की आराधना करने से घर मे सुख- संपन्नता आती है। श्री गणेश चालीसा का नित्य पाठ करने से गंभीर मुकदमो एवँ परेशानीयो में जीत मिलती है। श्री गणेश चालीसा का पाठ करने से “बुध दोष” भी दूर हो जाता...

  • Gayatri Samhita Hindi PDF

    गायत्री संहिता देवी गायत्री को समर्पित एक अत्यधिक दिव्य स्तोत्र है। देवी गायत्री माता को वेदमाता गायत्री के रूप भी पूजा जाता है। गायत्री मन्त्र को हिन्दू धर्म में वहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। जनेऊ संस्कार में भी गायत्री मन्त्र का बहुत अधिक महत्व है। श्री गायत्री मन्त्र के प्रभाव...

  • Hanuman Stuti Hindi PDF

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनिवार के दिन सुबह एवं शाम को दोनों समय हनुमान मंदिर में जाकर सबसे पहले गाय के घी का एक दीपक जला दें और हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष सिंदूर या कुशा के आसन पर बैठकर निम्न स्तुति का पाठ करें। स्तुति का पाठ पूरा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *