Co Transfer (Transfer Order) List Bihar 2021 Hindi PDF

Co Transfer (Transfer Order) List Bihar 2021 in Hindi PDF download free from the direct link below.

Co Transfer (Transfer Order) List Bihar 2021 - Summary

बिहार सरकार के महकमों में विभागीय कर्मियों और अधिकारियों का तबादलों का सिलसिला एक हफ्ते से जारी है। सरकार के ग्रामीण विकास विभा, राजस्‍व एवं भूमि सुधार विभाग, पथ निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं।

बिहार सरकार ने 275 प्रखंडों में नए बीडीओ, 183 अंचलों में नए सीओ और 17 अनुमंडलों में नए भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) को भेजा है। साथ ही जल संसाधन विभाग और पथ निर्माण विभाग में ढाई सौ अधिक इंजीनियरों और विभागीय कर्मियों को इधर से उधर किया गया है।

डीसीएलआर (DCLR) के तबादले में अधिकारियों  के नाम

डीसीएलआर के तबादले में मो. जफर को रजौली, प्रभात कुमार को बिहारशरीफ, संजय कुमार को राजगीर, स्वप्निल को हाजीपुर सदर, अखिलेश कुमार को सोनपुर, इफ्तेखार अहमद को रोसड़ा और विमल कुमार को शेखपुरा सदर का डीसीएलआर बनाया गया है।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से बुधवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक, गोपाल कुमार सासाराम सदर, जयचंद्र यादव मुजफ्फरपुर पूर्वी, शिवपूजन पटना सिटी, संजय कुमार मसौढी, अनिल कुमार आर्य बाढ़, कुमार प्रशांत नरकटियागंज, अजय कुमार सिंह सिवान सदर, कलीमुद्दीन मधेपुरा सदर, मनोज कुमार तेघड़ा और प्रेमकांत बक्सर सदर के डीसीएलआर बनाए गए हैं।

ग्रामीण विकास विभाग मे तबादले

ग्रामीण विकास विभाग की ओर से राज्‍य के 275 प्रखंडों में नए ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी की तैनाती की गई है। विभाग ने महिला प्रसार पदाधिकारी और प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी का भी तबादला किया है। नीचे दिए गए अलग-अलग लिंक को क्लिक कर आप तबादले की पूरी सूची देख सकेंगे।

बीडीओ के तबादले की पूरी सूची यहां देखें

महिला प्रसार पदाधिकारी/प्रसार पदाधिकारी की सूची

प्रखंड विकास पदाधिकारी की सूची

प्रखंड विकास पदाधिकारी की सूची – 2

RELATED PDF FILES

Co Transfer (Transfer Order) List Bihar 2021 Hindi PDF Download