Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 in PDF download free from the direct link below.

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 - Summary

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) के द्वारा राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया गया है। जो भी विद्यार्थी राजस्थान जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अब यहां दिए गए Rajasthan Jail Prahari New Syllabus 2025 के आधार पर अपनी तैयारी करनी चाहिए।

Rajasthan Jail Prahari Exam Pattern 2025

Part Subject Question Marks
A विवेचना एवं तार्किक योग्यता 45 180
B सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक 25 100
C राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि 30 120

Rajasthan Jail Prahari Bharti Syllabus in Hindi

राजस्थान जल प्रहरी भर्ती का टॉपिक वाइज सिलेबस निम्न प्रकार से है-

I. विवेचना एवं तार्किक योग्यता

तार्किक और विश्लेषणात्मक योग्यताएं :कथन और परिकल्पना, में कथन और तर्क, कथन और निष्कर्ष, कथन और कार्यवाही, संख्या श्रृंखला, अक्षर श्रृंखला, बे-मेल ढूंढना, कोडिंग और डिकोडिंग, डिकोडिंग संबंध, चित्र और उनका उप विभाजन संबंधित समस्याएँ आदि।

II. सामान्य ज्ञान / सामान्य विज्ञान / सामाजिक विज्ञान एवं सम-सामयिक

प्रमुख सम-सामयिक घटनाएं

  • खेल, राजनीतिक, अर्थव्यवस्था, सामाजिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक, पारिस्थितिकी संबंधी एवं तकनीकी क्षेत्र से संबंधी मुद्दे इत्यादि।
  • राज्य एवं राष्ट्रीय मुद्दे
  • प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं नीति इत्यादि।

सामान्य विज्ञान

  • भौतिक एवं रासायनिक परिर्वतन
  • घातु, अधातु एवं प्रमुख यौगिक
  • प्रकाश का परावर्तन एवं नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीरः संरचना, अंग तंत्र
  • प्रमुख मानव रोग, कारक एवं निदान, अपशिष्ट प्रबंधन

आपदा प्रबन्धन एवं जलवायु परिर्वतन

  • आपदा प्रबन्धनः परिचय, वर्गीकरण (प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाएँ)
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिवर्तन के लिए काम करने वाली राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय एजेंसियो की भूमिका और कार्यात्मक रूपरेखा।
  • आपदा प्रबन्धन रणनीतियाँ और उपाय
  • आपदा प्रबन्धन और जलवायु परिर्वतन के लिए राष्ट्रीय नीति और योजना।
  • पर्यावरण पर मानवीय प्रभाव वनों की कटाई, प्रदूषण, संसाधनों का अत्तिवोहन, पारिस्थितिकी तंत्र पर प्रभाव और जैव विविधता संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण

भारतीय संविधान एवं राजस्थान राज्य के विशेष सन्दर्भ में राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्थाः

  • संविधान का परिचय एवं आधारभूत लक्षण
  • सूचना का अधिकार अधिनियम इत्यादि।
  • राज्य शासन एवं राजनीतिः राज्यपाल, मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल, विधानसभा तथा न्यायपालिका
  • राज्य का प्रशासनिक ढांचाः मुख्य सचिव, जिला प्रशासन (सामान्य प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन), जिला स्तर पर न्यायिक ढांचा

III. राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल इत्यादि

राजस्थान का इतिहास, कला एवं संस्कृतिः

  • ऐतिहासिक घटनाएँ,
  • स्वतंत्रता आन्दोलन,
  • एकीकरण,
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व,
  • भाषा एवं साहित्य,
  • संस्कृति एवं सामाजिक जीवन,
  • वेशभूषा,
  • वाद्य यंत्र,
  • लोक देवता,
  • लोक साहित्य,
  • बोलियाँ,
  • मेले और त्यौहार,
  • आभूषण,
  • लोक कलाएं,
  • वास्तुकला,
  • लोक संगीत,
  • नृत्य,
  • रंगमंच,
  • पर्यटन स्थल व स्मारक,
  • ऐतिहासिक व सांस्कृतिक दृष्टि से राजस्थान की हस्तियाँ इत्यादि।

भूगोलः

राजस्थानः स्थिति, विस्तार, भौतिक स्वरूप एवं भौतिक विभाजन, मृदा, प्राकृतिक वनस्पतियां व वन संरक्षण जलवायु जल संसाधन, अपवाह तंत्र व झीलें, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, जनसंख्याः आकार, वृद्धि, वितरण, घनत्व, लिंगानुपात एवं साक्षरता, राजस्थान का परिवहन व राज्य मार्ग इत्यादि।

अर्थशास्त्र- राजस्थानः

ग्रामीण विकास, राज्य के विकास में उद्योग, कृषि, पशुपालन एवं खनिज क्षेत्र की भूमिका, राज्य की अर्थव्यवस्था- विशेषताएँ और समस्याए, राज्य की आय, बजट की अवधारणा, राज्य की अर्थव्यवस्था के समक्ष चुनौतियाँ इत्यादि।

Rajasthan Jail Prahari Syllabus 2025 PDF Download