Jharkhand Budget 2021-22 - Summary
झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट बुधवार (3 मार्च, 2021) को वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड का बजट पेश किया।इस बार के बजट मे कृषि और ग्रामीण विकास पर विशेष तथा हर सेक्टर के विकास पर जोर दिया गया जिसके लिए वित्त मंत्री ने 91,277 करोड़ रुपये आवंटन किया है।
झारखंड बजट भाषण 2021
विधानसभा में झारखंड का बजट पेश करते वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने इस वित्तीय वर्ष में विकास दर 9.5 फीसदी रहने का अनुमान जताया। इस दौरान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के लिए समेकित रूप से आगामी वित्तीय वर्ष में 18,653 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के बावजूद वित्तीय वर्ष 2020- 21 की तुलना में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 में करीब 11 फीसदी अधिक है।
इस बजट में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के विकास पर भी जोर दिया जिसके तहत राज्य के सखी मंडलों को वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 हजार सखी मंडलों को चक्रीय निधि तथा 20 हजार सखी मंडलों को सामुदायिक निधि (Community fund) उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया। झारखंड सरकार ने अपने संसाधनों में बढ़ोतरी करते हुए मनरेगा मजदूरों को 194 रुपये के बदले 225 रुपये मजदूरी भुगतान किया जायेगा। वित्त मंत्री डॉ उरांव ने सदन को बताया कि कृषि ऋण माफी के लिए 1200 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं, ताकि राज्य के किसानों को खेती-बारी करने में कोई परेशानी उत्पन्न ना हो।
अथिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Jharkhand Budget 2021-22 को पीडीएफ़ प्रारूप मे डाउनलोड कर सकते है।
Also Check