School Prayer Hindi Hindi PDF

School Prayer Hindi in Hindi PDF download free from the direct link below.

School Prayer Hindi - Summary

स्कूल प्रार्थना हिन्दी में एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो देश के हर विद्यालय में सुबह होती है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को भगवान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना है। प्रार्थना करने वाले छात्रों को ईश्वर से जुड़ने का एहसास होता है, और उन्हें एक नई ऊर्जा मिलती है, जो पढ़ाई में ध्यान लगाती है।

Importance of School Prayer

स्कूल प्रार्थना करने से हमारा ईश्वर पर विश्वास मजबूत होता है। इससे हम सच्चाई और अच्छाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित होते हैं। इसलिए, हर स्कूल में सुबह क्लास शुरू होने से पहले प्रार्थना की जाती है।

School Prayer in Hindi

इतनी शक्ति हमें देगा दाता

इतनी शक्ति हमें देगा दाता
मन का विश्वास, कमजोर हो ना
हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना।
दूर अज्ञान के हों अँधेरे,
तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।
हर बुराई से बचते रहें हम,
चोट जितनी बड़ी जिन्दगी दे॥
बैर हो न किसी का किसी से,
भावना मन में बदले की हो ना,
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥
हम न सोचें हमें क्या मिला है,
हम ये सोचें किया क्‍या है अर्पण
फूल खुशियों के बाँटे सभी में,
सबका जीवन भी बन जाये मथुबन।
अपनी करुणा का जल तू बहा दे,
करदे पावन हर एक मन का कोना,
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे
भूलकर भी कोई भूल हो ना॥

ए मालिक तेरे बन्दे हम…

ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम ॥
नेकी पर चलें और बदी से टलें,
ताकि हंसते हुये निकले दम ॥
ऐ मालिक तेरे बंदे हम…
जब ज़ुल्मों का हो सामना ॥
तब तू ही हमें थामना,
वो बुराई करें हम भलाई भरें ॥
नहीं बदले की हो कामना,
बढ़ उठे प्यार का हर कदम ॥
और मिटे बैर का ये भरम,
नेकी पर चलें ये और बदी से टलें,
ताकि हंसते हुये निकले दम ॥
ऐ मालिक तेरे बंदे हम…
ये अंधेरा घना छा रहा ॥
तेरा इनसान घबरा रहा,
हो रहा बेखबर कुछ न आता नज़र ॥
सुख का सूरज छिपा जा रहा,
तेरी रोशनी में वो दम ॥
जो अमावस को कर दे पूनम,
नेकी पर चलें और बदी से टलें ॥
ताकि हंसते हुये निकले दम,
ऐ मालिक तेरे बंदे हम…
बड़ा कमज़ोर है आदमी ॥
अभी लाखों हैं इसमें कमीं,
पर तू जो खड़ा है दयालू बड़ा ॥
तेरी कृपा से धरती थमी,
दिया तूने जो हमको जनम ॥
तू ही झेलेगा हम सबके ग़म,
नेकी पर चलें और बदी से टलें ॥
ताकि हंसते हुये निकले दम,
ऐ मालिक तेरे बंदे हम….

तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम ही हो साथी, तुम ही सहारे,
कोई ना अपना सिवा तुम्हारे ॥
तुम ही हो नईया, तुम ही खिवईया,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम ही हो ॥
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
जो खिल सके ना वो फूल हम हैं,
तुम्हारे चरणों की धूल हम हैं ॥
दया की दृष्टि, सदा ही रखना,
तुम ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥
तुम्ही हो माता, पिता तुम्ही हो,
तुम्ही हो बंधू, सखा तुम्ही हो ॥

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके School Prayer Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।

School Prayer Hindi Hindi PDF Download