संविधान शपथ इन हिन्दी - Summary
केंद्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर, संविधान दिवस को धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी को संविधान का पालन करने की शपथ दिलाई। अधिवक्ता संघ भवन में भी संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इसके अलावा, अन्य जगहों पर आयोजित कार्यक्रमों में संविधान की व्यवस्था और उसमें दिए गए अधिकारों की जानकारी साझा की गई।
भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। इसे तैयार करने में 2 वर्ष और 18 दिन लगे थे। सरकारी स्कूलों के शिक्षक और बच्चे संविधान दिवस पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ते हैं। इसी दिन, स्कूलों के माध्यम से बच्चों को संविधान के मूल्य और मौलिक सिद्धांतों के बारे में जानकारी देने के लिए वेबिनार और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसके बाद, छात्रों को शपथ भी दिलाई जाती है।
संविधान शपथ इन हिन्दी – Samvidhan Divas Shapath
मैं……………………………………… शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं भारत एवं संविधान के प्रति श्रद्धावान एवं सच्ची निष्ठा रखूँगा/रखूँगी, जो विधि द्वारा स्थापित है तथा भारत की सार्वभौमिकता तथा सत्यनिष्ठा बनाए रखूँगा/रखूँगी तथा अपने कार्यालय के कार्य निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से तथा बिना भेदभाव के रखूँगा/रखूँगी।
आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके Samvidhan Shapath Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।