Saksham Attendance Form Haryana PDF

Saksham Attendance Form Haryana in PDF download free from the direct link below.

Saksham Attendance Form Haryana - Summary

हरियाणा सरकार द्वारा राज्ये के बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने के लिए सक्षम युवा योजना 2021 शुरु की गयी है। इस इस योजना के तहत पंजीकृत युवाओं को 3 हजार रुपए मासिक Unemployment Allowance दिया जायेगा।

Saksham Attendance Form (Saksham Yuva Yojana आवेदन/रजिस्ट्रेशन फॉर्म) PDF can be download from its official website https://www.hreyahs.gov.in/ or it can be directly downloaded from the link given at the bottom of this page.

Saksham Attendance Form – Eligibility Cretieria

सक्षम युवा योजना के अंतर्गत बेरोजगारी हेतु रजिस्ट्रेशन करने लिए लिए राज्य सरकार द्वारा निर्धारित की गयी योग्यता पात्रता शर्ते इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • सक्षम योजना के तहत 18 साल की आयु से अधिक और 35 साल की आयु से कम वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के पास किसी भी प्रकार का कोई रोजगार नहीं होना चाहिए।
  • जिन परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपए से अधिक है। आवेदकों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • लाभार्थी बेरोजगारी भत्ता के लिए शिक्षित होना चाहिए।

Saksham Yojana Form – Online Registration

Saksham Attendance Form (बेरोगारी भत्ता फॉर्म ) भरने के लिए आवेदक को सबसे पहले पोर्टल पर अपनी लॉगिन आईडी बनानी होगी। जिसके लिए आपको पूरी प्रक्रिया नीचे दी गयी है –

  • सबसे पहले आपको hreyahs.gov.in के होम पेज पर Login/Sign-in के ऑप्शन में से Saksham Yuva के विकल्प को चुनना होगा।
  • जिसमें आप सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म होगा।
  • इस फॉर्म में आपको माँगी गयी सभी जानकारी व आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • जिसके बाद नीचे दिये गये Submit बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार से Saksham Yojana Online फॉर्म भरा जायेगा।

Saksham Attendance Form – How to Apply Offline

  • हरियाणा सरकार द्वारा सक्षम युवा योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक पोर्टल लॉन्च किया है।
  • यदि आप ऑफलाइन बेरोजगार भत्ता आवेदन फॉर्म जमा करना चाहते हैं।
  • तो इसके लिए आपको अपने जिला मुख्यालय के रोजगार कार्यालय में पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • यहाँ आपको अपना नाम,पता, शिक्षिक योग्यता व पात्रता संबंधी अन्य जानकारी Application Form में भरनी होगी।
  • जिसके बाद सक्षम योजना के लिए सभी डॉक्यूमेंट जमा करें।
  • Unemployment allowance application form को जिला रोजगार कार्यालय में जमा कर दें।

Documents Saksham Berojgari Bhatta Yojana 2021

सक्षम योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता हेतु आवेदन फॉर्म भरने के लिए, जिन आवश्यक दस्तावेजों की जरूत उनकी सूचि निम्लिखित रूप से दी गयी है –

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र (Marksheet)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्व-घोषणा पत्र
  • निवास पता
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर

हरियाणा सक्षम योजना बेरोजगारी भत्ता दर 2021

Qualification Amount
Matric 100 Rs Per Month
Intermediate 900 Rs Per Month
Graduate 1,500 Rs Per Month
Post-graduate 3,000 Rs Per Month

Saksham Attendance Form PDF can be download using the link given below.

Saksham Attendance Form Haryana PDF Download