RAS Transfer List 2022
RAS Transfer List 2022 PDF read online or download for free from the link given at the bottom of this article.
गहलोत सरकार ने प्रदेश में सियासी संकट के बीच बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 201 राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) अफसरों के तबादले कर दिए। दशहरा की रात निकाली गई ट्रांसफर लिस्ट में मंत्री-विधायकों की डिजायर के आधार पर बड़े स्तर पर ट्रांसफर हुए हैं। मंत्री-विधायकों की लंबे समय से चली आ रही डिमांड को पूरा करने की कोशिश की गई है।
तहसीलदार सेवा से प्रमोट होकर RAS बने 20 अफसरों को भी पोस्टिंग मिली है। सूत्र बताते हैं कि विभागों में मंत्रियों को उनकी पसंद के अफसर दिए गए हैं। कार्मिक विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी देवेंद्र कुमार ने तबादला सूची जारी की है। राजस्थान सिविल सर्विसेज अपीलिएट ट्रिब्यूनल जयपुर के रजिस्ट्रार राजेंद्र कुमार वर्मा को एडिशनल कमिश्नर, नगर निगम हेरिटेज के पद पर पोस्टिंग दी गई है। मूलचन्द को खाली बोर्ड सचिव पद से हटाकर जॉइंट सेक्रेटरी, कृषि और पंचायती राज विभाग के पद पर लगाया गया है। एपीओ चल रहे ब्रजेश कुमार चांदोलिया को खादी बोर्ड जयपुर का सचिव नियुक्त किया गया है।
RAS Transfer List PDF | Rajasthan RAS Transfer List

You can download the RAS Transfer List PDF using the link given below.
