Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Form Chhattisgarh Hindi PDF
Download Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Form Chattishgarh in PDF format here. छत्तीसगढ़ प्रदेश के मूल निवासी परिवारों के 0 से 15 वर्ष के हृदय रोग पीडित बच्चों को उपचार उपलब्ध कराने के लिए बालह्रदय सुरक्षा योजना की शुरुवात की हैं। इस योजना के अंतर्गत निम्नाकिंत 07 बीमारियां सूचीगत है योजना अंतर्गत साधारण सर्जरी हेतु 1.30 एवं जटिल सर्जरी हेतु 1.50 एवं वाल्व रिप्लेशमेन्ट हेतु 1.80 लाख रूपये की उपचार सहायता प्रदान की जाती है।
राज्य मे चिन्हित अस्पतालों में उपचार संभव न होने पर राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेफर किये जाने के उपरांत राज्य के बाहर के अस्पतालों में ईलाज हेतु 1.30 रूपये की राशि चेक द्वारा संबंधित अस्पताल को प्रदान की जाती है।
बालह्रदय सुरक्षा योजना योग्यता (Eligibilty for Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Chhattisgarh)
- छत्तीसगढ़ राज्य के मूल निवासी होना अनिवार्य हैं |
- लाभ लेने वाला व्यक्ति गरीब होना चाहिए |
- उस की सालाना आय एक लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए |
- वह सरकारी कार्यरत नहीं होना चाहिए
- छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी प्रमाण पत्र एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र है / नहीं है ।
- सिविल सर्जन द्वारा रोग का का प्रमाण पत्र संलग्न है / नहीं है ।
- अस्पताल का नाम जहाँ इलाज किया जाना है, एवं ईलाज पर होने वाले व्यय प्राक्कलन का मूल प्रमाण पत्र संलग्न है / नहीं है ।
- मरीज की बीमारी से संबंधित निदान (Diagnosis) अब तक कराए गए जांन (Investigetor) एवं इलाज (Treatment) से संबंधित सभी कागजातों की प्रतियाँ मूल आवेदन के साथ अवश्य संलग्न करें, ताकि चिकित्सा विशेषज्ञ (मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना) द्वारा प्रकरण का समुचित परीक्षण कर स्वीकृति के संदर्भ में उचित निर्णय लिया जा सके जैसे हृदय रोग के मरीजो की जांच रिपोर्ट, इको कार्डियोग्राफी रिपोर्ट – अवस्य संलग्न करें ।
Download Mukhyamantri Bal Hriday Suraksha Yojana Form Chattishgarh in PDF format using the link given below or alternative link.