माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) PDF

माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) PDF Download

Download PDF of माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) from the link available below in the article, Hindi माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) PDF free or read online using the direct link given at the bottom of content.

10 Like this PDF
REPORT THIS PDF ⚐

माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi)

माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) हिन्दी PDF डाउनलोड करें इस लेख में नीचे दिए गए लिंक से। अगर आप माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) हिन्दी पीडीएफ़ डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। इस लेख में हम आपको दे रहे हैं माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी और पीडीएफ़ का direct डाउनलोड लिंक।

माता के भजन को गाकर तथा सुनकर मां की विशेष कृपा पा सकते हैं।  भजन मंदिरों में भी गाए जाते हैं। हिंदी भजन, जो आम तौर पर हिन्दू अपने सर्वशक्तिमान को याद करते हैं या गाते हैं| भजन मुख्य रूप से भगवान को याद करने के लिए एक तरह का माध्यम है जिसे हम भक्ति और आस्था भी कह  सकते हैं।

भजन सुगम संगीत की एक शैली है। इसका आधार शास्त्रीय संगीत या लोक संगीत हो सकता है। इसको मंच पर भी प्रस्तुत किया जा सकता है लेकिन मूल रूप से यह किसी देवी या देवता की प्रशंसा में गाया जाने वाला गीत है।जैसे भगवान जम्भेश्वर भगवान रामदेव जी व तेजा जी के लिए गाये जाते है राजस्थान में सामान्य रूप से उपासना की सभी भारतीय पद्धतियों में इसका प्रयोग किया जाता है। आज हम आपके लिए माता के भजन हिन्दी में पीडीएफ़ प्रारूप में लेकर आए हैं जिसे आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करे डाउनलोड कर सकते हैं।

माता के भजन हिन्दी में | Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi

तूने मुझे बुलाया शेरावालिए लिरिक्स

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये, मेहरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे पर्वत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी ।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये ॥

॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये ॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये ॥

तूने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
ओ ज्योता वालिये, ओ पहाड़ा वालिये,
महरा वालिये ।।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

ओ प्रेम से बोलो, जय माता दी ।।
ओ सारे बोलो, जय माता दी ।।
ओ आते बोलो, जय माता दी ।।
ओ जाते बोलो, जय माता दी ।।
ओ कष्ट निवारे, जय माता दी ।।
ओ पार निकले, जय माता दी ।।
देवी माँ भोली, जय माता दी ।।
भर दे झोली, जय माता दी ।।
वादे के दर्शन, जय माता दी ।।
जय माता दी, जय माता दी ।।

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है लिरिक्स

माता जिनको याद करे, वो लोग निराले होते हैं ।
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत वाले होतें हैं ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
ऊँचे पर्वत पर रानी माँ ने, दरबार लगाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

सारे जग मे एक ठिकाना, सारे गम के मारो का,
रास्ता देख रही है माता, अपने आंख के तारों का ।
मस्त हवाओं का एक झोखा, यह संदेशा लाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥

जय माता की कहते जाओ, आने जाने वालो को, चलते जाओ तुम मत देखो, अपने पीछे वालों को ।
जिस ने जितना दर्द सहा है,उतना चैन भी पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥

वैष्णो देवी के मन्दिर मे, लोग मुरादे पाते हैं, रोते रोते आते है, हस्ते हस्ते जाते हैं ।
मैं भी मांग के देखूं, जिस ने जो माँगा वो पाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
जय माता दी॥ जय माता दी ॥

मैं तो भी एक माँ हूँ माता, माँ ही माँ को पहचाने ।
बेटे का दुःख क्या होता है, और कोई यह क्या जाने ।
उस का खून मे देखूं कैसे, जिसको दूध पिलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।
चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है ।

प्रेम से बोलो, जय माता दी ॥
ओ सारे बोलो, जय माता दी ॥

वैष्णो रानी, जय माता दी ॥
अम्बे कल्याणी, जय माता दी ॥

माँ भोली भाली, जय माता दी ॥
माँ शेरों वाली, जय माता दी ॥

झोली भर देती, जय माता दी ॥
संकट हर लेती, जय माता दी ॥
ओ जय माता दी, जय माता दी ॥

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी लिरिक्स

दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास अहमियत रखता है,
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है।

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

ऊँचे पर्वत भवन निराला,
आके शीश नवावे संसार भवानी,
शीश निवावे संसार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

जगमग जगमग ज्योत जगे है,
तेरे चरणों में गंगा की धार भवानी,
चरणों में गंगा की धार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा,
गले लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
लाल फूलों के सोहे हार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

सावन महीना मैया झूला झूले,
देखो रूप कंजको का धार भवानी,
रूप कंजको का धार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

पल में भरती झोली खाली,
तेरे खुले दया के भण्डार भवानी,
खुले दया के भण्डार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

लख्खा को है तेरा सहारा माँ,
हम सब को है तेरा सहारा,
करदे अपने सरल का बेडा पार भवानी,
करदे सरल का बेडा पार भवानी,
बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी।।

बड़ा प्यारा सजा है द्वार भवानी,
भक्तों की लगी है कतार भवानी,
तेरे भक्तों की लगी है कतार भवानी।।

आप नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके माता के भजन | Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi PDF में डाउनलोड कर सकते हैं। 

2nd Page of माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) PDF
माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi)

Download link of PDF of माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi)

REPORT THISIf the purchase / download link of माता के भजन हिन्दी में (Mata ke Bhajan Lyrics in Hindi) PDF is not working or you feel any other problem with it, please REPORT IT by selecting the appropriate action such as copyright material / promotion content / link is broken etc. If this is a copyright material we will not be providing its PDF or any source for downloading at any cost.

SIMILAR PDF FILES

  • ( अर्धनारीनटेश्वर स्तोत्र) Ardhanarishwara Stotram Hindi PDF

    अर्धनारीश्वर स्तोत्र श्रीमद् शंकराचार्य की रचना है, जिसमें उन्होंने शिवशक्ति के अर्धनारीश्वरस्वरूप का वर्णन करके शिवपार्वती को प्रणाम किया है। आठ श्लोकों का यह स्तोत्र इष्टसिद्धि करनेवाला है। जो व्यक्ति भक्तिपूर्वक इसका पाठ करता है, वह समस्त संसार में सम्मानित होकर दीर्घजीवी बनता है। आठ श्लोकों का यह स्तोत्र इष्टसिद्धि...

  • (अन्नपूर्णा चालीसा) Annapurna Chalisa Hindi PDF

    अन्नपूर्णा देवी हिन्दू धर्म में मान्य देवी-देवताओं में विशेष रूप से पूजनीय हैं। इन्हें माँ जगदम्बा का ही एक रूप माना गया है, जिनसे सम्पूर्ण विश्व का संचालन होता है। इन्हीं जगदम्बा के अन्नपूर्णा स्वरूप से संसार का भरण-पोषण होता है। अन्नपूर्णा का शाब्दिक अर्थ है- ‘धान्य’ (अन्न) की अधिष्ठात्री।...

  • (गणपती स्थापना कशी करायची) Ganpati Sthapana Puja Vidhi in Marathi PDF

    गणेश चतुर्थी दिनी प्रात:स्नान-संध्या पूजादी नित्यविधी करावेत. मूर्ती ठेवण्याची जागा स्वच्छ सारवून त्यावर रंगीत पाट मांडून, अक्षता पसराव्यात. यानंतर त्यावर मूर्ती स्थापन करावी व शूचिर्भूतपणे आसनावर बसवून द्विराचमन, प्राणायाम आदी केल्यावर ‘श्रीपरमेश्वप्रीत्यर्थ पाथिर्वगणपतिपूजनमहं करिष्ये’ असा संकल्प म्हणून पाणी सोडावं. कलश, शंख, घंटा व दीप यांचे पूजन करून गंध, अक्षता, पुष्प...

  • (चार्वाक दर्शन) Charvak Darshan by Acharya Anand Jha Hindi PDF

    आचार्य आनंद झा द्वारा लिखित “चार्वाक दर्शन” नामक पुस्तक हिंदी भाषा में चार्वाक दर्शन के विभिन्न पहलुओं को समझने के लिए एक महत्वपूर्ण स्रोत है। आचार्य आनंद झा ने इस पुस्तक में चार्वाक दर्शन के सिद्धांतों, तत्त्वों, और विचारधाराओं को विस्तारपूर्वक वर्णित किया है। यह पुस्तक छात्रों, शोधकर्ताओं, और सामान्य...

  • (दामोदर अष्टकम) Damodar Ashtakam Hindi PDF

    दामोदर अष्टकम PDF यह श्रीकृष्ण को समर्पित एक लोकप्रिय प्रार्थना है। कार्तिक मास के सभी दिनों में इस प्रार्थना का जाप किया जाता है। श्रीकृष्ण को समर्पित विशेष अवसरों पर भी इसका जाप किया जाता है। यह विशेष दामोदरस्तकम प्रार्थना पीडीएफ प्रारूप में हिंदी में है। इसमें हिंदी में अर्थ...

  • (देवी अपराध क्षमापन स्तोत्र) Devi Aparadha Kshamapana Stotram Sanskrit, Hindi PDF

    देवी का ये अपराध क्षमा स्त्रोत बहुत ही असरकारी और शक्तिशाली होता है। देवी शक्ति का रूप होती हैं और यदि इस स्त्रोत को रोज पाठ किया जाए तो दैवीय शक्ति का कुछ अंश पढ़ने वाले को भी मिलता है। यानी ऐसे लोगों में दैवीय कृपा अधिक होती है और...

  • (भवानी अष्टकम) Bhavani Ashtakam Sanskrit PDF

    भवानी अष्टकम (Bhavani Ashtakam) यह अष्टकम आदि शंकराचार्य द्वारा लिखा गया है और इसमें मां दुर्गा के विभिन्न रूपों की महत्त्वपूर्ण विशेषताओं की चर्चा की गई है। यह स्तोत्र विशेष रूप से नवरात्रि जैसे पर्वों पर उपासना के दौरान बड़े ही श्रद्धा भाव से पाठ किया जाता है। भवानी अष्टकम...

  • (वरदलक्ष्मी व्रत कथा) Varad Laxmi Vrat Katha Marathi PDF

    हिंदू धर्म में मां लक्ष्‍मी के विभिन्‍न स्‍वरूपों की पूजा और आराधना की जाती है। कोई धन लक्ष्‍मी, कोई वैभव लक्ष्‍मी, कोई गजलक्ष्‍मी तो कोई संतान लक्ष्‍मी के रूप में पूजता है। मनोकामना के अनुसार आप मां लक्ष्‍मी के स्‍वरूप की पूजा अर्चना कर सकते हैं। श्रावणी शुक्रवारी जिवतीची पूजा...

  • (श्रीराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र) Radha Kripa Kataksh Stotra Hindi PDF

    श्रीराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र की रचना स्वयं देवों के देव महादेव ने की है। ये कहाँ जाता है कि राधा रानी को प्रसन्न करने के लिए महादेव ने ये स्तोत्र माता पार्वती को सुनाया था। पौराणिक मान्यता के अनुसार, श्री राधा कृपा कटाक्ष स्तोत्र का पाठ करने से राधा रानी...

  • (संज्ञा के भेद) Sangya ke Bhed Hindi PDF

    किसी व्यक्ति, गुण, प्राणी व जाति, स्थान (जगह), वस्तु, क्रिया और भाव आदि के नाम को संज्ञा कहा जाता है। जैसे – पशु, पक्षी, मानव (जाति व प्राणी), दिल्ली, मंदिर (स्थान व जगह), दादा, दादी, सुरेश, रमेश (व्यक्ति), पेन, किताब, साइकिल (वस्तु), हँसना, रोना, गाना (भाव), सुन्दर, साफ सुथरा (गुण), भागना, खाना, मारना-पीटना (क्रिया) उदाहरण – रमेश परीक्षा...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *